चीन
एशिया में पढ़ने के लिए पहले नंबर पर है चीन। चीन शिक्षा और रिसर्च में लगातार आगे बढ़ रहा है। इसलिए ये देश रैंकिंग में टॉप पर है। यहां के सिंघुआ और पेकिंग जैसी टॉप यूनिवर्सिटीज इंजीनियरिंग, बिजनेस और टेक्नोलॉजी में अच्छे प्रोग्राम मुहैया कराते हैं। चीन की तरक्की और शिक्षा में निवेश ने इसे उन छात्रों के लिए खास बना दिया है, जो करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं। (Pexels)
जापान

एशिया में पढ़ाई के लिए दूसरा नंबर जापान का है। जापान अपनी अच्छी पढ़ाई, करियर की तैयारी और संस्कृति के कारण इस स्थान पर है। टोक्यो यूनिवर्सिटी और क्योटो यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। खासकर रोबोटिक्स, इंजीनियरिंग और बिजनेस जैसे फील्ड में। अगर आपको जापानी भाषा आती है, तो फिर नौकरी के ढेरों अवसर मिलेंगे। (Pexels)
सिंगापुर

सिंगापुर तीसरे नंबर पर है। सिंगापुर में एशिया के सबसे अच्छे संस्थान मौजूद हैं। नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर जैसे वर्ल्ड-क्लास विश्वविद्यालय यहां हैं। यह रिसर्च के लिए भी बहुत अच्छा देश है, खासकर बायोटेक्नोलॉजी, पर्यावरण विज्ञान और इंजीनियरिंग में। सिंगापुर छात्रों को एक मजबूत शैक्षणिक आधार देता है। (Pexels)
साउथ कोरिया

एशिया के बेहतरीन देशों की रैंकिंग में साउथ कोरिया चौथे नंबर पर है। यह टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत आगे है। यहां की यूनिवर्सिटीज इंजीनियरिंग, IT और डिजिटल मीडिया में बहुत अच्छे हैं। सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी और KAIST जैसे टॉप संस्थान छात्रों को नए टेक्नोलॉजी फील्ड के लिए तैयार करते हैं। टेक्नोलॉजी की पढ़ाई के लिए ये बेस्ट देश है। (Pexels)
हांगकांग
हांगकांग को भी टॉप-5 बेहतरीन देशों में जगह मिली है। यह छात्रों को अच्छी शिक्षा देता है। यहां बिजनेस, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग और हांगकांग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलजी जैसे यूनिवर्सिटीज पूरी दुनिया में मशहूर हैं। यहां पढ़ने के लिए छात्र बहुत उत्सुक रहते हैं। हालांकि, हांगकांग रहने के लिए थोड़ा महंगा है। (Pexels)
You may also like
Ishaq Dar Gives Threat To India: पाकिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद इशहाक डार ने फिर दी गीदड़भभकी, कहा- अगर पानी का संकट न हल हुआ तो…
रॉयल्टी के नाम पर लूट का खेल! सरकार को लगाई जा रही लाखों की चपत, अवैध वसूली का पर्दाफाश
सिरोही जिले में मौसम ने ली राहतभरी करवट! Mount Abu में उमड़ा पर्यटकों का जनसैलाब, होटल और गेस्टहाउस फुल
भारत के हाथों पिटने के बाद पाकिस्तान आर्मी चीफ की आई पहली प्रतिक्रिया, खुलेआम हुई बेइज्जती को ढंकने की कोशिश, जानें क्या कहा
गर्मियों में फ्रिज का सही तापमान क्या हो? जानिए कैसे रखें खाना ताजा और बिजली का बिल कम