स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी के ग्लोबल MBA रैंकिंग के मुताबिक, स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस अमेरिका में MBA के लिए नंबर वन संस्थान है। यहां MBA की सालाना फीस 82,455 डॉलर है। इसके अलावा छात्रों को रहने का खर्च भी देखना होगा, जो लगभग 19,008 डॉलर सालाना है। इस तरह एक अकेले छात्र को हर साल लगभग 1,30,746 डॉलर (लगभग 1.11 करोड़ रुपये) खर्च करने पड़ सकते हैं। (gsb.stanford.edu)
व्हार्टन स्कूल
पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल को अमेरिका में MBA के लिए दूसरा सबसे बेहतरीन संस्थान होने का दर्जा हासिल है। व्हार्टन स्कूल भी MBA के लिए बहुत फेमस है। यहां सिर्फ ट्यूशन फीस ही लगभग 92,640 (लगभग 79 लाख रुपये) है। अगर रहने का खर्च और बाकी खर्चे जोड़ दें, तो यह लगभग 1,32,224 डॉलर (लगभग 1.12 करोड़ रुपये) हो जाता है। (online.wharton.upenn.edu)
हार्वर्ड बिजनेस स्कूल
हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (HBS) में 2025-2026 के सेशन के लिए MBA की पढ़ाई का टोटल खर्च लगभग 1,26,536 डॉलर (लगभग 1.07 करोड़ रुपये) सालाना है। इसमें ट्यूशन फीस, रहने का खर्च और बाकी खर्चे शामिल हैं। अकेले ट्यूशन फीस ही लगभग 78,700 डॉलर (लगभग 67 लाख रुपये) सालाना है। बाकी पैसे हेल्थ फीस, इंश्योरेंस और रहने के खर्च में चले जाते हैं। (hbs.edu)
MIT स्लोन

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) के स्लोन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट को अमेरिका में MBA के लिए चौथा सबसे अच्छा संस्थान माना गया है। MIT स्लोन में MBA करने का खर्च भी काफी ज्यादा है। यहां ट्यूशन फीस, रहने का खर्च और बाकी सब मिलाकर लगभग 1,30,000 से 1,50,000 डॉलर (लगभग 1.30 करोड़ से लेकर लगभग 1.27 करोड़ रुपये) सालाना लग सकता है। इसमें ट्यूशन फीस 84,350 डॉलर सालाना है। (mitsloan.mit.edu)
कोलंबिया बिजनेस स्कूल
कोलंबिया बिजनेस स्कूल में MBA करने का खर्च भी कुछ कम नहीं है। यहां पहले साल का खर्च लगभग 1,32,258 डॉलर (लगभग 1.12 करोड़ रुपये) है। इसमें ट्यूशन फीस, हेल्थ इंश्योरेंस, किताबें, रहने का खर्च और बाकी खर्चे शामिल हैं। इसमें अकेले ट्यूशन फीस ही 88,300 डॉलर (लगभग 75 लाख रुपये) सालाना है। क्यूएस रैंकिंग में इसे अमेरिका में पांचवां स्थान मिला है। (business.columbia.edu)
You may also like
मंदिर से सुनाई पड़ी पटाखों की आवाज तो भड़क गए मुसलमान, हिंदुओं को घेरकर पीटा, बोला- रमजान में हिम्मत कैसे हुई? 〥
पाकिस्तान के मंत्री ने आधी रात के बाद दिया बयान - अगले 24 से 36 घंटों में हमला कर सकता है भारत
Gardening tips: जनवरी में हरी मिर्च की जड़ों में डालें ये में से कोई एक खाद, अनगिनत मिर्च से लद जाएगा पौधा माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल 〥
राजस्थान से मुंबई जाने वालों के लिए खुशखबरी, गर्मियों में टिकट की जंग के बीच बड़ी राहत
राजस्थान में गर्मी ने तोड़ा 56 साल का रिकॉर्ड, अप्रैल में ही तापमान पहुंचा 46.2 डिग्री