सलमान खान के लिए धमकीभरा मैसेज भेजने के आरोप में मुंबई पुलिस ने गुजरात के वडोदरा से एक 26 साल के लड़के को हिसारत में लिया है। 14 अप्रैल को मुंबई के ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप पर मैसेज आया था, जिसमें लिखा था कि वह एक्टर की कार को बम से उड़ा देगा। साथ ही घर में घुसकर गोली मार देगा। ये मामला भाईजान के घर पर गोली चलने के ठीक एक साल बाद हुआ, जो चौंकाने वाला था। हालांकि पुलिस ने केस दर्ज करते छानबीन शुरू कर दी थी और 24 घंटे के अंदर बड़ी कार्रवाई करते हुए उस शख्स को पकड़ लिया है। हालांकि उसके परिवारवालों का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार है। सलमान खान को मिली धमकी के बारे में न्यूज एजेंसी ANI ने पुलिस के हवाले से बताया है, 'वर्ली ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप पर एक्टर सलमान खान के लिए एक धमकीभरा मैसेज आया कि वह एक्टर को उनके घर पर मार देगा। उनके गाड़ी को बम से उड़ा देगा। वर्ली पुलिस ने उस अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। जिसके बाद पता चला कि मैसेज गुजरात के वडोदरा के पास एक गांव से भेजा गया, और 26 साल के व्यक्ति का नंबर है। उस व्यक्ति को जांच के लिए नोटिस भेजा गया है। उसे 2-3 दिनों के अंदर वर्ली पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।' हालांकि बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
सलमान खान को धमकी देने वाले के बारे में दावाइसमें ये भी बताया गया है कि जिस व्यक्ति को नोटिस भेजा गया था, उसके परिवारवालों का दावा है कि वह मानसिक रूप से स्थिर नहीं है। और उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल केस की जांच वर्ली पुलिस कर रही है। हालांकि एक्टर इन सबके बीच चिल करते हुए देखे गए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें सलमान खान अपने डोले दिखा रहे थे। जिम में पसीना बहा रहे थे। हालांकि उन्हें Y+ कैटगरी की सिक्योरिटी मिली है। साथ ही एक्टर के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पुलिस ने सिक्योरिटी टाइट कर दी है। और उस एरिया में गश्त भी तेज कर दी है। सलमान खान को मिल चुकी हैं कई बार धमकी14 अप्रैल, 2024 को जब सुबह 5 बजे सलमान खान के घर गैलेक्सी पर गोलीबारी की घटना हुई थी तो पूरा देश भौचक्का रह गया था। पुलिस ने इस मामले में कई गिरफ्तारी की थी और अंत में तार लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े थे। उसने हमले की जिम्मेदारी ली थी। मगर उसके बाद से ही कई बार एक्टर को जान से मारने की धमकी ऐसे ही व्हाट्सएप पर मिली है। जिसमें पुलिस ने जांच की और उन सभी ने कहा कि उन्होंने मजाक-मस्ती में ऐसा किया था। साथ ही एक्टर के पनवेल फार्महाउस में भी हमला करने की साजिश हुई थी।Mumbai Police say, "Worli Traffic Control Room's WhatsApp number received a threat message for actor Salman Khan wherein it was threatened that the actor would be killed at his home and an explosion would be executed in his vehicle. Worli Police have registered an FIR against…
— ANI (@ANI) April 14, 2025
You may also like
इटली का खोया हुआ गांव: क्यूरोन की अद्भुत कहानी
बेंगलुरु में मां की हत्या कर बेटी ने शव थाने पहुंचाया
.सिर्फ दो बूंद गर्म पानी के साथ मौत को छोड़ सभी बीमारियाँ जड़ से ख़त्म‟
भारत में FASTAG के स्थान पर GNSS सिस्टम का आगाज़, टोल प्लाजा से मिलेगी राहत
दिल्ली में लूट की अनोखी घटना: लुटेरों ने कपल को 100 रुपये देकर किया विदा