बताया जा रहा है कि यह हादसा 9 सितंबर को हुआ था और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में दिख रहे 25 साल के नजीर, जो एक बिजनेसमैन हैं। वो शाम लगभग 5:50 बजे दुकान की बालकनी के पास खड़े होकर पानी पी रहे होते हैं। इतने में अचानक उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह बालकनी की दीवार से नीचे गिर जाते हैं।
बच गई जान...
नीचे गिरते समय नजीर एक स्कूटी पर जा गिरते हैं, जो सड़क पर खड़ी होती है। इससे उन्हें गिरने पर खास चोट नहीं लगती है और वह चोटिल होने के बावजूद बच जाते हैं। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, नजीर के पैर में फ्रैक्चर आया है।
हादसे के बाद दो लोग तुरंत उनकी मदद के लिए दौड़ते हैं। 10 सेकंड के वीडियो क्लिप में नजीर को हाथ में पानी की बोतल लेकर बालकनी के किनारे पर चलते हुए देखा जा सकता है। वह शायद सोच रहे थे कि उनके पीछे कोई सहारा है, लेकिन अचानक उनका संतुलन बिगड़ता है और वह तीसरी मंजिल से नीचे गिर जाते हैं।
देखें हादसे का वीडियो
Jodhpur, Rajasthan ‼️
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) September 18, 2025
A cloth merchant fell from the 3rd floor.
The entire incident was caught on CCTV. pic.twitter.com/MsXs8UqdlE
यह घटना बहुत तेजी से होती है। वीडियो में नजीर के गिरने के बाद तेज आवाज सुनाई देती है, फिर उसी मंजिल से दो और लोग बालकनी की तरफ दौड़ते हुए आते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोग ऐसे हादसों को रोकने के लिए बेहतर सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं।
'चमत्कार से कम नहीं कि वो बच गया'
इस पूरी घटना का वीडियो @Deadlykalesh नाम के पेज ने शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो के वायरल होते ही एक यूजर ने कहा, 'किसने ऐसी खराब बालकनी बिना सुरक्षा ग्रिल के बनाई?'
दूसरे ने बोला, 'यह तो बस समय की बात थी। वहां कोई बच्चा भी होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।' किसी ने लिखा, 'ये चमत्कार से कम नहीं कि वो बच गया।'
You may also like
सिवनीः बस स्टैंड की घटना पर हिंदू संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर: नवरात्र की महाष्टमी पर काली नृत्य के साथ हुआ जवारा विसर्जन,भक्ति में झूमते रहे श्रद्धालु
आत्मनिर्भर भारत की कल्पना ही विकसित भारत का मूल मंत्र : राकेश सिंह
चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में भारी हंगामा, पार्षदों को बाहर निकाला गया
मप्र शासन और वर्ल्ड बॉयोगैस एसोसिएशन के बीच हुआ एमओयू