भोपाल: करैत सांप का कहर सिर चढ़कर बोल रहा है। मानसून सीजन में करैत सांप के काटने से सबसे ज्यादा मौतों के मामले सामने आ रहे हैं। ग्रामीण इलाके तो ठीक राजधानी के आसपास के खेतों में भी करैत के डसने से किसानों की मौतों के मामले सामने आए हैं।
जानकारी अनुसार प्रदेश की राजधानी भोपाल के ईटखेड़ी क्षेत्र में करैत सांप ने एक और शिकार कर लिया। खेत में काम कर रहे किसान के पांव में सांप ने काट लिया। नजर पड़ते ही किसान के होश उड़ गए। उसने अपने बेटे को फोन लगाकर कहा कि मुझे जल्दी अस्पताल पहुंचा दो, नहीं तो मर जाउंगा। बेटा भागा-भागा आया और अपने किसान पिता को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ईटखेड़ी निवासी 53 साल के ओम प्रकाश चौकसे को बीते रोज खेत में काम करते समय मिट्टी में छिपे काफी खतरनाक और जहरीले सांप करैत ने काट लिया था। चूंकी सांप के खतरनाक जहर की उनको जानकारी थी, इस कारण उन्होंने तत्काल अपने बेटे को फोन लगाकर कहा कि उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचा दें, नहीं तो मैं मर जाउंगा। बेटा दौड़ा-दौड़ा आया और उन्हें अस्पताल लेकर भागा। अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार सुबह किसान ओमप्रकाश की मौत हो गई।
Video
करैत रात का शिकारी, किसान को दिन में डसा
सामान्यत: माना जाता है कि करैत प्रजाति का सांप रात का शिकारी है और रात के समय ही इसके डसने के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। लेकिन कई दफा दिन में भी सक्रिय नजर आता है। भोपाल के किसान ओमप्रकाश को इसने दिन में ही डसा और उनकी मौत हो गई।
जानकारी अनुसार प्रदेश की राजधानी भोपाल के ईटखेड़ी क्षेत्र में करैत सांप ने एक और शिकार कर लिया। खेत में काम कर रहे किसान के पांव में सांप ने काट लिया। नजर पड़ते ही किसान के होश उड़ गए। उसने अपने बेटे को फोन लगाकर कहा कि मुझे जल्दी अस्पताल पहुंचा दो, नहीं तो मर जाउंगा। बेटा भागा-भागा आया और अपने किसान पिता को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ईटखेड़ी निवासी 53 साल के ओम प्रकाश चौकसे को बीते रोज खेत में काम करते समय मिट्टी में छिपे काफी खतरनाक और जहरीले सांप करैत ने काट लिया था। चूंकी सांप के खतरनाक जहर की उनको जानकारी थी, इस कारण उन्होंने तत्काल अपने बेटे को फोन लगाकर कहा कि उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचा दें, नहीं तो मैं मर जाउंगा। बेटा दौड़ा-दौड़ा आया और उन्हें अस्पताल लेकर भागा। अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार सुबह किसान ओमप्रकाश की मौत हो गई।
Video
करैत रात का शिकारी, किसान को दिन में डसा
सामान्यत: माना जाता है कि करैत प्रजाति का सांप रात का शिकारी है और रात के समय ही इसके डसने के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। लेकिन कई दफा दिन में भी सक्रिय नजर आता है। भोपाल के किसान ओमप्रकाश को इसने दिन में ही डसा और उनकी मौत हो गई।
You may also like
झारखंड में नौ साल से नहीं हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा, हाईकोर्ट ने शिक्षा सचिव को किया तलब
2019 के बाद से हुए बदलावों की ईमानदारी से समीक्षा करे सरकार, लद्दाख को लेकर महबूबा मुफ्ती का बयान
Asia Cup 2025, Super Fours Match-5th: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
'80 में से सिर्फ 20 नम्बर आएं तो सोच लो....' मदन दिलावर की चेतावनी से शिक्षकों म मचा हड़कंप, जाने क्या है पूरा मामला ?
आई लव मोहम्मद जुलूस के बाद पीठाधीश्वर बालक दास ने कराया आई लव महादेव प्रदर्शन