Next Story
Newszop

UP में 9 IAS अफसरों के देर रात हुए तबादले, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी, देखिए पूरी लिस्ट

Send Push
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है। योगी सरकार में जिम्मेदार अधिकारियों को नई-नई जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। लापरवाह और भ्रष्ट अधिकारियों पर नजीर पेश करने वाली कार्रवाई की जा रही है। तबादलों के क्रम में बीती रात को 9 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। आईएएस अमित कुमार सिंह को पंचायती राज का निदेशक नियुक्त कर दिया गया है। जबकि गन्ना आयुक्त प्रभु एन सिंह को प्रतीक्षारत कर दिया है। वहीं चर्चित आईएएस बी चंद्रकला से पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। समाज कल्याण विभाग में सचिव समीर वर्मा को महानिरीक्षक निबंधन उत्तर प्रदेश बनाया गया है। भूपेंद्र एस चौधरी को आयुक्त खाद्य एवं रसद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भूपेंद्र एस चौधरी मौजूदा समय में लोक निर्माण विभाग में सचिव थे। आईएएस डॉ. हीरा लाल को आयुक्त एवं निबंधन सहकारी समितियां यूपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. हीरा लाल मौजूदा समय में पीएम कृषि सिंचाई योजना में स्टेट नोडल ऑफिसर के पद पर तैनात थे। आईएएस व सिंचाई विभाग के सचिव नवीन कुमार जी.एस. को वर्तमान पद के साथ पीएम कृषि सिंचाई योजना में स्टेट नोडल ऑफिसर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह आईएएस प्रमोद कुमार उपाध्याय को गन्ना आयुक्त नियुक्त किया गया है। प्रमोद कुमार अभी तक भू-संपदा विनियमक प्राधिकरण (रेरा) यूपी में सचिव थे। इसी तरह गन्ना आयुक्त प्रभु एन सिंह को वेंटिंग में डाल दिया गया है। आईएएस वैभव श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ बनाया गया है। आईएएस वैभव मौजूदा समय में गृह विभाग में सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं आईएएस बी चंद्रकला से पंचायती राज विभाग वापस ले लिया गया है। लेकिन सचिव महिला कल्याण पद पर बनी रहेंगी। आईएएस अमित कुमार सिंह को पंचायती राज विभाग का निदेशक बना दिया गया है। अमित कुमार मौजूदा समय मे विशेष सचिव नगर विकास विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
Loving Newspoint? Download the app now