अगली ख़बर
Newszop

'कांतारा चैप्टर 1' अब OTT पर हिंदी में हो रही रिलीज, जानिए कब और कहां देखें 848 करोड़ कमाने वाली ब्लॉकबस्टर

Send Push
ऋषभ शेट्टी के डायरेक्‍शन में बनी 'कांतारा चैप्‍टर 1' का इंतजार कर रहे हिंदी के दर्शकों के लिए खुशखबरी है। साल 2025 की सबसे अध‍िक कमाई करने वाली यह फिल्‍म अब हिंदी में OTT पर रिलीज हो रही है। मूल रूप से कन्‍नड़ में बनी यह फिल्‍म दो हफ्ते पहले ही ओटीटी पर तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्‍नड़ में स्‍ट्रीम होने लगी थी। ऐसे में हिंदी के दर्शकों की बेताबी बढ़ गई थी। अब हिंदी ओटीटी की रिलीज डेट आ गई है।

साल 2022 में आई 'कांतारा' की प्रीक्‍वल 'कांतारा चैप्‍टर 1' बीते महीने 2 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। sacnilk के मुताबिक, 125 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्‍म ने 41 दिनों में देसी बॉक्‍स ऑफिस पर 618.73 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन और वर्ल्‍डवाइड 848.15 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। विक्‍की कौशल की 'छावा' को पछाड़कर यह 2025 की सबसे बड़ी फिल्‍म बन चुकी है।

अलग-अलग ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर नहीं होगी रिलीज
राइटर-डायरेक्‍टर और लीड एक्‍टर ऋषभ शेट्टी की यह ब्लॉकबस्टर फिल्म दो हफ्ते पहले Prime Video पर रिलीज की गई। लेकिन तब हिंदी डब वर्जन में देखने का विकल्‍प नहीं दिया गया। दरअसल, हिंदी में फिल्‍मों की ओटीटी रिलीज को लेकर 8 हफ्तों के विंडो का अनकहा नियम है। यानी आम तौर पर कोई फिल्‍म जब सिनेमाघरों में आती है, उसके 8 हफ्ते बाद ही इसे हिंदी वर्जन में ओटीटी पर रिलीज किया जाता है। पहले ऐसा लगा था कि 'कांतारा' की तरह ही 'कांतारा चैप्‍टर 1' के लिए भी मेकर्स ने दो अलग-अलग ओटीटी प्‍लेटफॉर्म के साथ डील की है। लेकिन ऐसा नहीं है।

'कांतारा चैप्‍टर 1' हिंदी OTT रिलीज: कब और कहां देखें
'ओटीटी प्‍ले' ने Prime Video के सूत्रों के हवाले से खबर दी कि 'कांतारा चैप्‍टर 1' का हिंदी डब वर्जन भी Prime Video पर ही स्‍ट्रीम होगा। इसे 27 नवंबर 2025 को रिलीज किया जाएगा। यानी ' कांतारा चैप्टर 1' को अब आप घर बैठे हिंदी में इसी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

'कांतारा चैप्‍टर 1' का ट्रेलर

'कांतारा चैप्‍टर 1' की कास्‍ट और प्‍लॉट
'कांतारा चैप्‍टर 1' साल 2022 में आई 'कांतारा' का प्रीक्‍वल है। ऐसे में कहानी इस बार पिछली फिल्‍म से बरसों पहले कदंब वंश के शासन काल की है। फिल्‍म में दैव कोला की शुरुआत, इसके पीछे की मान्‍यता और राजवंश के दौरान दैव को पूजने वालों पर शासन की क्रूरता को दिखाया गया है। फिल्‍म के राइटर, डायरेक्‍टर और लीड एक्‍टर जहां इस बार भी ऋषभ शेट्टी हैं, वहीं उनके साथ रुक्मिणी वसंत, जयराम, गुलशन देवैया, हरिप्रशांत, प्रमोद शेट्टी, राकेश पुजारी, दीपक राय पनाजे, माइम रामदास, नवीन डी. पडिल जैसे कलाकार भी हैं। फिलम का संगीत अजनीश लोकनाथ ने तैयार किया है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें