बॉलीवुड के 'हीमैन' धर्मेंद्र मुंबई के कैंड्री ब्रीच अस्पताल में भर्ती हैं। वहां, उनका इलाज चल रहा है। 89 साल के अभिनेता की हालत नाजुक बनी हुई है। परिवार की तरफ से बताया जा रहा है कि उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। थोड़ा सुधार देखने को मिल रहा है। साथ ही फैंस से कहा है कि वह दुआ करते रहें। बेटी ईशा देओल और हेमा मालिनी भी उनसे मिलने पहुंचे थे। लेकिन लौटते वक्त एक्ट्रेस का गुस्सा पपाराजी पर फूट पड़ा।
धर्मेद्र से अस्पताल मिलने गईं ईशा देओल जब बाहर निकलती दिखीं तो पपाराजी ने उनकी कार को घेर लिया और तस्वीरें लेने लगे। साथ ही पिता की तबीयत के बारे में सवाल किया। साथ ही परेशान बेटी की कार को भी रोक लिया, जिससे उनको आगे जाने में दिक्कत होने लगी। फिर वह हाथ जोड़कर मीडिया से रास्ता देने की विनती करने लगीं और पूछीं- ये क्या है?
बॉबी देओल का अस्पताल के बाहर का वीडियो
वहीं, बॉबी देओल को भी अपनी कार में अस्पताल से बाहर निकलते देखा गया। अपने बीमार पिता धर्मेद्र से मिलने के बाद बाहर निकलते समय उनकी फोटो क्लिक की जाने लगी। वह इस दौरान परेशान और चिंता में दिखे। अपने आंसू को छिपाते नजर आए।
धर्मेंद्र की तबीयत कैसी है ?
बता दें कि सनी देओल की टीम के एक बयान के अनुसार, धर्मेंद्र अभी मेडिकल केयर में हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है और ट्रीटमेंट का असर हो रहा है। कहा गया है, 'सर की हालत में सुधार हो रहा है और ट्रीटमेंट का असर हो रहा है। आइए हम सब उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करें।'
धर्मेद्र से अस्पताल मिलने गईं ईशा देओल जब बाहर निकलती दिखीं तो पपाराजी ने उनकी कार को घेर लिया और तस्वीरें लेने लगे। साथ ही पिता की तबीयत के बारे में सवाल किया। साथ ही परेशान बेटी की कार को भी रोक लिया, जिससे उनको आगे जाने में दिक्कत होने लगी। फिर वह हाथ जोड़कर मीडिया से रास्ता देने की विनती करने लगीं और पूछीं- ये क्या है?
बॉबी देओल का अस्पताल के बाहर का वीडियो
वहीं, बॉबी देओल को भी अपनी कार में अस्पताल से बाहर निकलते देखा गया। अपने बीमार पिता धर्मेद्र से मिलने के बाद बाहर निकलते समय उनकी फोटो क्लिक की जाने लगी। वह इस दौरान परेशान और चिंता में दिखे। अपने आंसू को छिपाते नजर आए।
धर्मेंद्र की तबीयत कैसी है ?
बता दें कि सनी देओल की टीम के एक बयान के अनुसार, धर्मेंद्र अभी मेडिकल केयर में हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है और ट्रीटमेंट का असर हो रहा है। कहा गया है, 'सर की हालत में सुधार हो रहा है और ट्रीटमेंट का असर हो रहा है। आइए हम सब उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करें।'
You may also like

सिर्फ दो मैच खेलकर टीम इंडिया को जिताया वर्ल्ड कप... अब सरकार ने दिया करोड़ों का इनाम, शेफाली वर्मा पर पैसों की बारिश

Namo Bharat Track: रेल की पटरियों के बीच बना बिजली घर! एनसीआरटीसी का 'सोलर ऑन ट्रैक' प्रोजेक्ट, जानें कहां से हुई शुरुआत

बिहार चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ, प्रदेश की जनता का आभार: विजय कुमार चौधरी

ऊंट ने मालिकˈ का सिर जबड़े में फंसा कर तरबूज की तरह तोड़ दिया 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर﹒

लाल किले के पास हुए ब्लास्ट पर भड़के संत महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद




