गोविंदा के फैंस के लिए गुड न्यूज है। बताया जा रहा है कि वो बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं, वो भी सलमान खान के साथ। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। इनकी 'पार्टनर' भी ब्लॉकबस्टर थी। अब खबर है कि दो दशक के बाद ये जोड़ी फिर से पर्दे पर वापसी कर रही है।
'बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने कहा, 'हां, सलमान खान और गोविंदा एक प्रोजेक्ट पर साथ आ रहे हैं। फिल्म अभी शुरुआती दौर में है और अभी इसका टाइटल तय नहीं हुआ है। फिलहाल डिटेल्स को सीक्रेट रखा जा रहा है, लन फैंस इनके रीयूनियन की उम्मीद कर सकते हैं।'
18 साल पहले 'पार्टनर' में साथ किया था काम
मालूम हो कि सलमान और गोविंदा ने साल 2007 में डेविड धवन की 'पार्टनर' फिल्म में साथ काम किया था। इनकी कॉमिक टाइमिंग दर्शकों को खूब पसंद आती है। दोनों की जोड़ी को खूब सराहा जाता है।
सलमान ने BB 19 में दिया हिंट
सलमान खान ने गोविंदा संग काम करने को लेकर 'बिग बॉस 19' में हिंट दिया था, जब चीची की वाइफ सुनीता शो में आई थीं। हालांकि, फैंस अब ऑफिशियल ऐलान का इंतजार कर रहे हैं।
गोविंदा ने भी कमबैक को लेकर किया था पोस्ट
गोविंदा ने सोशल मीडिया पर भी कमबैक का हिंट दिया था। उन्होंने फिल्म सिटी से अपनी फोटो सेयर की थी और कैप्शन में लिखा था, 'नई शुरुआत के लिए एकदम तैयार।'
'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान
सलमान की फिल्मों की बात करें तो वो 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आएंगे, जिसमें वो आर्मी ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया हैं। सलमान ने कुछ दिनों पहले लद्दाख में फिल्म की शूटिंग की थी।
'बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने कहा, 'हां, सलमान खान और गोविंदा एक प्रोजेक्ट पर साथ आ रहे हैं। फिल्म अभी शुरुआती दौर में है और अभी इसका टाइटल तय नहीं हुआ है। फिलहाल डिटेल्स को सीक्रेट रखा जा रहा है, लन फैंस इनके रीयूनियन की उम्मीद कर सकते हैं।'
18 साल पहले 'पार्टनर' में साथ किया था काम
मालूम हो कि सलमान और गोविंदा ने साल 2007 में डेविड धवन की 'पार्टनर' फिल्म में साथ काम किया था। इनकी कॉमिक टाइमिंग दर्शकों को खूब पसंद आती है। दोनों की जोड़ी को खूब सराहा जाता है।
सलमान ने BB 19 में दिया हिंट
सलमान खान ने गोविंदा संग काम करने को लेकर 'बिग बॉस 19' में हिंट दिया था, जब चीची की वाइफ सुनीता शो में आई थीं। हालांकि, फैंस अब ऑफिशियल ऐलान का इंतजार कर रहे हैं।
गोविंदा ने भी कमबैक को लेकर किया था पोस्ट
गोविंदा ने सोशल मीडिया पर भी कमबैक का हिंट दिया था। उन्होंने फिल्म सिटी से अपनी फोटो सेयर की थी और कैप्शन में लिखा था, 'नई शुरुआत के लिए एकदम तैयार।'
'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान
सलमान की फिल्मों की बात करें तो वो 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आएंगे, जिसमें वो आर्मी ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया हैं। सलमान ने कुछ दिनों पहले लद्दाख में फिल्म की शूटिंग की थी।
You may also like

सेल्फी के बहाने ऑस्ट्रेलियाई महिलाˈ क्रिकेटरों से छेड़छाड़, गिरफ्तार हुआ आरोपी अकील; सामने आए कई पुराने केस

हरियाणा के 5 ऑफिसरों परˈ गिरेगी गाज.. दर्ज होगी FIR, कारण ऐसा कि लोग सोच नहीं सकते!

करोड़पतिˈ बनने के 5 देसी व्यापार जो हर कोई कर सकता है,बस यह चीज सीख लें﹒

एकˈ गाँव के एक जमींदार ठाकुर बहुत वर्षों से बीमार थे। इलाज करवाते हुए कोई डॉक्टर कोई वैद्य नहीं छोड़ा कोई टोने टोटके करने वाला नहीं छोड़ा। लेकिन कहीं से भी थोड़ा सा भी आराम नहीं आया ! एक संत जी गाँव में आये उनके दर्शन करने वो ज़मींदार भी वहाँ गया और उन्हें प्रणाम किया। उसने बहुत दुखी मन से कहा – महात्मा﹒

पतिˈ के होते हुए देवर संग रंगरलिया मना रही थी भाभी, दोनों ने खा ली साथ जीने मरने की कसमें, फिर..﹒




