सीकर/नीमकाथाना: राजस्थान के सीकर जिले में शराब ठेकेदारों के ग्रुप के ऑफिस से 75 लाख रुपये की चोरी हुई थी। इस चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात ये है कि इस फिल्मी स्टाइल की वारदात को अंजाम किसी पेशेवर चोर ने नहीं, बल्कि वहीं काम करने वाले रसोइए ने दिया। पुलिस ने 'रईस बनने के ख्वाब' देखने वाले चोरी के आरोपी मुकेश गुर्जर को महाराष्ट्र के अलीबाग के एक आलीशान होटल से धर दबोचा। उसके सूटकेस से पुलिस ने 62 लाख 43 हजार रुपये की नगदी बरामद की है।
'शराब ठेकेदारों का खजाना' चुराकर बनाना चाहता था सेठ
एसपी प्रवीण नायक लूनावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस तकनीकी साक्ष्य, साइबर ट्रेसिंग और जमीनी खुफिया तंत्र की मदद से अलीबाग पहुंची और आरोपी को दबोच लिया। एसपी ने बताया कि नीमकाथाना की सब्जी मंडी स्थित वीडी वाइन ग्रुप का ऑफिस शराब ठेकेदारों की कमाई का ठिकाना था। यहां करीब 10-11 ठेकेदार रोज़ाना अपनी दुकान की बिक्री की रकम जमा करवाते थे। यही पैसे शराब की अगली खेप खरीदने के काम आते थे। लेकिन इस बार पैसे आए तो वापस नहीं गए।
इस पूरे ऑपरेशन का मास्टरमाइंड निकला मुकेश कुमार गुर्जर, नाम तो सीधा-सादा लेकिन दिमाग शातिर चोरों जैसा। ऑफिस में रसोइया बनकर घुसा और अंदर की पूरी सेटिंग देख-समझ ली। जब मौका मिला, तो 20 जुलाई की रात उसने पूरा प्लान अमल में लाया। 75 लाख रुपये एक कट्टे में भरकर ऑटो से फरार हो गया।
सीसीटीवी में कैद हुआ 'काटो और ले जाओ' सीनएसपी ने बताया कि 21 जुलाई को ऑफिस पहुंचे मालिक किशोर कुमार को जब काउंटर खुला मिला और कैश गायब, तो शक गहराया। सीसीटीवी खंगाले गए तो मुकेश पैसे लेकर रफूचक्कर होता दिखाई दिया। इसी फुटेज को सुराग बनाकर नीमकाथाना पुलिस ने जांच शुरू की। करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने आरोपी के रूट को ट्रेस किया और आखिरकार महाराष्ट्र के अलीबाग तक पहुंच गई।
फ्लैट खरीदकर बनना चाहता था 'स्थायी सेठ'
एसपी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी मीडिया को देते हुए बताया कि चोरी के बाद मुकेश अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर जयपुर, फिर कोटा होते हुए सीधे महाराष्ट्र के अलीबाग पहुंचा। वहां एक 2 स्टार होटल में रुका और अगले दिन से फ्लैट देखने निकल पड़ा। प्लान था कि चोरी के पैसों से मुंबई-पुणे जैसे शहरों के पास फ्लैट खरीदे और जिंदगी की नई शुरुआत करे। लेकिन पुलिस की तेज़ी ने उसका ख्वाब तोड़ दिया। होटल से दबिश देकर उसे रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया। उसके सूटकेस में कैश ही कैश निकला- पूरे 62 लाख 43 हजार रुपये।
'पका-पकाकर' बनाया भरोसा, फिर खाली कर गया खजाना
मुकेश को ऑफिस में सिर्फ खाना बनाने और चाय-पानी देने के लिए रखा गया था। लेकिन वह जब भी काउंटर तक जाता, तो नोटों की गिनती नहीं करता, बस उन्हें आंखों से मापता रहा। मौका मिला और उसने 75 लाख उड़ाए भी और परिवार समेत भाग भी गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी सिर्फ चौथी कक्षा तक पढ़ा है। पहले भी रेप और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर मामलों में जेल की हवा खा चुका है।
पुलिस की फुर्ती से बचा लाखों का नुकसान
नीमकाथाना कोतवाली की टीम, थाना अधिकारी सुनीता बॉयल, सिपाही मनोज और मुकेश की सतर्कता ने पूरे ऑपरेशन को 72 घंटे में अंजाम दिया। टीम ने न सिर्फ आरोपी को पकड़ लिया, बल्कि लाखों रुपये की बरामदगी भी कर ली।
वारदात में चौंकाने वाली बातें
आरोपी रसोइया को नौकरी पर रखे सिर्फ 7 दिन ही हुए थे। चोरी के बाद जयपुर, कोटा होते हुए महाराष्ट्र भागा। होटल में रहकर फ्लैट खरीदने की योजना बना रहा था। पुलिस ने 62.43 लाख रुपये बरामद किए। वहीं आरोपी पहले भी गंभीर आपराधिक मामले में जेल जा चुका है। ऐसे में इस मामले ने एक बार फिर दिखा दिया है कि चोरी कहीं से भी हो सकती है, यहां तो शराब कारोबारियों का 'रसोइया' ही उनकी तिजोरी पर हाथ साफ कर गया!
'शराब ठेकेदारों का खजाना' चुराकर बनाना चाहता था सेठ
एसपी प्रवीण नायक लूनावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस तकनीकी साक्ष्य, साइबर ट्रेसिंग और जमीनी खुफिया तंत्र की मदद से अलीबाग पहुंची और आरोपी को दबोच लिया। एसपी ने बताया कि नीमकाथाना की सब्जी मंडी स्थित वीडी वाइन ग्रुप का ऑफिस शराब ठेकेदारों की कमाई का ठिकाना था। यहां करीब 10-11 ठेकेदार रोज़ाना अपनी दुकान की बिक्री की रकम जमा करवाते थे। यही पैसे शराब की अगली खेप खरीदने के काम आते थे। लेकिन इस बार पैसे आए तो वापस नहीं गए।
इस पूरे ऑपरेशन का मास्टरमाइंड निकला मुकेश कुमार गुर्जर, नाम तो सीधा-सादा लेकिन दिमाग शातिर चोरों जैसा। ऑफिस में रसोइया बनकर घुसा और अंदर की पूरी सेटिंग देख-समझ ली। जब मौका मिला, तो 20 जुलाई की रात उसने पूरा प्लान अमल में लाया। 75 लाख रुपये एक कट्टे में भरकर ऑटो से फरार हो गया।
सीसीटीवी में कैद हुआ 'काटो और ले जाओ' सीनएसपी ने बताया कि 21 जुलाई को ऑफिस पहुंचे मालिक किशोर कुमार को जब काउंटर खुला मिला और कैश गायब, तो शक गहराया। सीसीटीवी खंगाले गए तो मुकेश पैसे लेकर रफूचक्कर होता दिखाई दिया। इसी फुटेज को सुराग बनाकर नीमकाथाना पुलिस ने जांच शुरू की। करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने आरोपी के रूट को ट्रेस किया और आखिरकार महाराष्ट्र के अलीबाग तक पहुंच गई।
फ्लैट खरीदकर बनना चाहता था 'स्थायी सेठ'
एसपी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी मीडिया को देते हुए बताया कि चोरी के बाद मुकेश अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर जयपुर, फिर कोटा होते हुए सीधे महाराष्ट्र के अलीबाग पहुंचा। वहां एक 2 स्टार होटल में रुका और अगले दिन से फ्लैट देखने निकल पड़ा। प्लान था कि चोरी के पैसों से मुंबई-पुणे जैसे शहरों के पास फ्लैट खरीदे और जिंदगी की नई शुरुआत करे। लेकिन पुलिस की तेज़ी ने उसका ख्वाब तोड़ दिया। होटल से दबिश देकर उसे रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया। उसके सूटकेस में कैश ही कैश निकला- पूरे 62 लाख 43 हजार रुपये।
'पका-पकाकर' बनाया भरोसा, फिर खाली कर गया खजाना
मुकेश को ऑफिस में सिर्फ खाना बनाने और चाय-पानी देने के लिए रखा गया था। लेकिन वह जब भी काउंटर तक जाता, तो नोटों की गिनती नहीं करता, बस उन्हें आंखों से मापता रहा। मौका मिला और उसने 75 लाख उड़ाए भी और परिवार समेत भाग भी गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी सिर्फ चौथी कक्षा तक पढ़ा है। पहले भी रेप और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर मामलों में जेल की हवा खा चुका है।
पुलिस की फुर्ती से बचा लाखों का नुकसान
नीमकाथाना कोतवाली की टीम, थाना अधिकारी सुनीता बॉयल, सिपाही मनोज और मुकेश की सतर्कता ने पूरे ऑपरेशन को 72 घंटे में अंजाम दिया। टीम ने न सिर्फ आरोपी को पकड़ लिया, बल्कि लाखों रुपये की बरामदगी भी कर ली।
वारदात में चौंकाने वाली बातें
आरोपी रसोइया को नौकरी पर रखे सिर्फ 7 दिन ही हुए थे। चोरी के बाद जयपुर, कोटा होते हुए महाराष्ट्र भागा। होटल में रहकर फ्लैट खरीदने की योजना बना रहा था। पुलिस ने 62.43 लाख रुपये बरामद किए। वहीं आरोपी पहले भी गंभीर आपराधिक मामले में जेल जा चुका है। ऐसे में इस मामले ने एक बार फिर दिखा दिया है कि चोरी कहीं से भी हो सकती है, यहां तो शराब कारोबारियों का 'रसोइया' ही उनकी तिजोरी पर हाथ साफ कर गया!
You may also like
अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच हुआ व्यापक टैरिफ समझौता, व्यापार युद्ध टला
सीरिया में असद के पतन के बाद पहली बार संसदीय चुनाव, सितंबर में होंगे मतदान
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
वाराणसी में अवैध गतिविधियों पर सख्ती: एसओजी-2 का गठन, एसओजी-1 को नई जिम्मेदारी
हड्डी टूटने के बावजूद बैटिंग करके बचाया मैच, अब ऋषभ पंत सीरीज से बाहर, BCCI ने इस खिलाड़ी की कराई टीम इंडिया में एंट्री