Next Story
Newszop

यूपी में 21 मई से नहीं मिलेगा 3 महीने का एडवांस राशन, प्रशासन ने किया बदलाव..नोट करें नई तारीख

Send Push
उत्तर प्रदेश में तीन महीने के एडवांस राशन मिलने की तारीख में बदलाव किया गया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (NFSA) के अंतर्गत मानसून को देखते हुए जून से अगस्त का राशन एक साथ एडवांस में दिया जाना है। इसके लिए यूपी सरकार के खाद्य एवं रसद विभाग ने तारीखों की घोषणा भी कर दी थी। पहले यह राशन 21 मई से 31 मई के बीच बांटा जाना था। लेकिन अब इनमें बदलाव किया गया है। दरअसल आगामी मानसून को देखते हुए केंद्र सरकार तमाम राज्यों में तीन महीने का एडवांस राशन दे रही है। मानसून के समय में अनाज को स्टोर करने, उसके ट्रांसपोर्टेशन और वितरण में काफी समस्याएं आती हैं। इस वजह से जरूरतमंद लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए पहले ही अगस्त का राशन दिया जा रहा है। खाद्य एवं रसद विभाग के मुताबिक अब मई का राशन 20 मई तक ही मिलेगा। कब मिलेगा जून से अगस्त का राशन जानकारी के मुताबिक जून का राशन वितरण 25 मई से 5 जून के बीच किया जाएगा। इसी तरह जुलाई का राशन 10 जून से 20 जून के बीच मिलेगा। 25 जून से 6 जुलाई के बीच अगस्त का राशन दिया जाएगा। पहले बैठक में तय हूआ था कि 21 मई से 31 मई तक जून का राशन, 5 जून से 16 जून तक जुलाई का राशन और 19 जून से 30 जून तक अगस्त का राशन दिया जाएगा। सभी राशन कार्ड धारक इन नई तारीखों के हिसाब से राशन की दुकान से अपने कोटे का राशन ले लें क्योंकि इसके बाद राशन सीधे सितंबर में ही मिलेगा। राशन कार्ड का ईकेवाईसी जरूर करा लें हालांकि इस दौरान अपने राशन कार्ड का ई-केवाईसी जरूर करा लें क्योंकि जिन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी नहीं होगा, उन्हें राशन नहीं मिलेगा। इसके अलावा प्रशासन की ओर से फर्जी राशन कार्ड बनवाने वालों के खिलाफ मुहिम भी चल रही है। हजारों नाम राशन कार्ड से काटे जा रहे हैं। अगर किसी ने गलत तरीके से राशन कार्ड बनवा रखा है तो वह उसे सरेंडर कर दें क्योंकि ऐसा न करने पर सरकार मुफ्त में दिए गए राशन का पैसा वसूलने की भी तैयारी कर रही हैं। कितना मिलता है राशन उत्तर प्रदेश में अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड के हिसाब से 35 किलो अनाज मिलता है। जबकि गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति सदस्य 5 किलो अनाज के हिसाब से राशन मिलता है। एक अनुमान के मुताबिक प्रदेश में करीब 3.16 करोड़ राशन कार्ड धारक हैं। इनमें से अंत्योदय कार्डधारकों की संख्या 1.29 करोड़ से ज्यादा है।
Loving Newspoint? Download the app now