मॉस्को: रूस के प्रशांत अपतटीय क्षेत्र में सिर्फ एक घंटे के भीतर पांच बार भूकंप के झटके आए हैं। इन भूकंप के झटकों के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने रविवार को समुद्र में भूकंप आने के बाद रूस के कामचातका प्रायद्वीप के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है। रूस में रविवार को आए भूकंप के झटकों में से सबसे तेज झटके की तीव्रता 7.4 मापी गई है।
रूस के सबसे बड़े भूकंप का केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की शहर के 144 किलोमीटर पूर्व में 20 किलोमीटर की गहराई में था। इस शहर की आबादी 1,80,000 है। इससे कुछ मिनट पहले नजदीकी इलाके में 6.7 तीव्रता का भूकंप आया। इसके अलावा तीन और झटके महसूस किए गए। भूकंप से फिलहाल जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है।
रूस के सबसे बड़े भूकंप का केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की शहर के 144 किलोमीटर पूर्व में 20 किलोमीटर की गहराई में था। इस शहर की आबादी 1,80,000 है। इससे कुछ मिनट पहले नजदीकी इलाके में 6.7 तीव्रता का भूकंप आया। इसके अलावा तीन और झटके महसूस किए गए। भूकंप से फिलहाल जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है।
You may also like
उज्जैनः रात 12 बजे खुले नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट, दर्शन के लिए लगी लम्बी कतार
उज्जैनः नागचन्द्रेरश्वर भगवान के पट खुले पंचायती महानिर्वाणी अखाडे के महंत ने की पूजा
फूफा मेरी जान! फिर शादी के 34वें दिन पति की हत्या, 15 साल वाला राज़ भी बेपर्दा
लोक सभा में हंगामा, राजस्थान का झालावाड़ स्कूल त्रासदी मामले ने ऐसे पकड़ा यहां तूल
देश को ऑपरेशन तंदूर चाहिए था, सिंदूर नहीं, लोकसभा में सपा सांसद राजभर का बयान