Next Story
Newszop

न्यूयॉर्क सिटी या शिकागो... अमेरिका के 10 सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे शहर कौन से हैं?

Send Push
US Educated Cities Ranking: दुनियाभर में हर शहर चाहता है कि उसके यहां सबसे बेहतरीन लोग आएं। हायली एजुकेटेड लोगों के आने से ना सिर्फ किसी शहर में स्किल वर्कर्स की तादाद बढ़ती है, बल्कि वे अपने साथ आर्थिक ग्रोथ, इनोवेशन और ढेर सारा पैसा भी लेकर आते हैं। खुद इकोनॉमिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट कहता है कि हायर एजुकेशन की वजह से ज्यादा सैलरी मिलती है। ज्यादा सैलरी पाने वाले लोगों का का मतलब है कि वे जिस भी शहर में जाएंगे, वहां की आर्थिक ग्रोथ ज्यादा अच्छी होगी।

Video



अमेरिका में भी कई सारे ऐसे शहर हैं, जहां सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे लोग रहते हैं। इस वजह से इन शहरों को सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा शहर माना जाता है। अब यहां सवाल उठता है कि अमेरिका के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे शहरों में कौन-कौन शामिल हैं। WalletHub ने 11 फैक्टर्स के आधार पर 150 सबसे बड़े अमेरिकी शहरों की रैंकिंग तैयार की है। इसमें इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि किस शहर में कितने लोगों ने स्कूल तक पढ़ाई की है और कितने लोगों के पास बैचलर्स या उससे ऊपर डिग्री है।



इस आधार पर WalletHub ने बताया है कि अमेरिका के टॉप-10 सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे शहर कौन से हैं। सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात ये है कि इस लिस्ट में न्यूयॉर्क सिटी और शिकागो जैसे बड़े शहर शामिल भी नहीं हैं। आमतौर पर इन दोनों ही शहरों को आर्थिक तरक्की और इनोवेशन का हब माना जाता है।



अमेरिका के 10 सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे शहर

  • एन आर्बर (मिशिगन)
  • डरहम और चैपल हिल (नॉर्थ कैरोलिना)
  • मैडिसन (विस्कॉन्सिन)
  • सैन जोस, सनीवेल और सांता क्लारा (कैलिफोर्निया)
  • वाशिंगटन (वाशिंगटन डीसी), आर्लिंगटन और अलेक्जेंड्रिया (वर्जीनिया)
  • रोले और कैरी (नॉर्थ कैरोलिना)
  • सैन फ्रांसिस्को, ओकलैंड और बर्कले (कैलिफोर्निया)
  • ऑस्टिन, राउंड रोक और जॉर्जटाउन (टेक्सास)
  • सिएटल, टैकोमा और बेलेव्यू (वाशिंगटन)
  • बोस्टन, कैम्ब्रिज (मैसाचुसेट्स) और न्यूटन (न्यू हैंपशायर)


इस रैंकिंग की एक खास बात ये भी है कि इनमें से ज्यादातर में एक से बढ़कर एक टॉप यूनिवर्सिटीज भी मौजूद हैं। इस वजह से स्टूडेंट्स को यहां पर आसानी से हायर एजुकेशन हासिल करने का मौका मिलता है। इसके अलावा इनके इनोवेशन हब बनने का चांस भी बढ़ जाता है। ऐसे में अगर आप अमेरिका में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो फिर आपको इन शहरों में जाने का प्लान बनाना चाहिए।

Loving Newspoint? Download the app now