पर्थ: पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए भारतीय जर्सी में वापसी खास नहीं रही। भारतीय टीम मार्च के बाद पहला वनडे खेल रही है। आखिरी मैच में रोहित की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। टी20 इंटरनेशनल के साथ ही रोहित टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेल रही है। मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया।
8 रन बनाकर आउट हुए रोहित
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले भारत को बैटिंग के लिए बुलाया। रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत की। चौथे ओवर में भारत को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। वह 14 गेंद पर एक चौके की मदद से 8 रन बना पाए। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने उनका विकेट लिया। पटकी हुई गेंद को डिफेंड करने की कोशिश में रोहित विफल रहे। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर दूसरी स्लिप में फील्डिंग कर रहे मैच रैंशॉ के हाथों में चली गई।
पिछले कुछ सालों में रोहित वनडे में टीम को तेज शुरुआत देते हैं। पहली गेंद से बॉलिंग टीम पर प्रेशर डालने लगते हैं। इस मैच में भी उन्होंने ऐसी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। गेंद उनके बल्ले पर ठीक से नहीं आ रही थी। इसके साथ ही पिच में सीम और स्विंग भी थी। इसी वजह से रोहित काफी स्ट्रगल कर रहे थे।
रोहित के करियर का 500वां मैच
रोहित शर्मा ने 2007 में भारत के लिए डेब्यू किया था। यह उनके इंटरनेशनल करियर का 500वां मैच भी है। वह 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारत के सिर्फ 5वें खिलाड़ी हैं। सबसे ज्यादा 664 मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उनके अलावा विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ भी 500 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं।
8 रन बनाकर आउट हुए रोहित
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले भारत को बैटिंग के लिए बुलाया। रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत की। चौथे ओवर में भारत को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। वह 14 गेंद पर एक चौके की मदद से 8 रन बना पाए। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने उनका विकेट लिया। पटकी हुई गेंद को डिफेंड करने की कोशिश में रोहित विफल रहे। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर दूसरी स्लिप में फील्डिंग कर रहे मैच रैंशॉ के हाथों में चली गई।
Rohit Sharma 8(14) vs Australia Ball-by-ball. #INDvsAUS pic.twitter.com/MYgDXAsqRK
— U' (@toxifyy18) October 19, 2025
पिछले कुछ सालों में रोहित वनडे में टीम को तेज शुरुआत देते हैं। पहली गेंद से बॉलिंग टीम पर प्रेशर डालने लगते हैं। इस मैच में भी उन्होंने ऐसी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। गेंद उनके बल्ले पर ठीक से नहीं आ रही थी। इसके साथ ही पिच में सीम और स्विंग भी थी। इसी वजह से रोहित काफी स्ट्रगल कर रहे थे।
रोहित के करियर का 500वां मैच
रोहित शर्मा ने 2007 में भारत के लिए डेब्यू किया था। यह उनके इंटरनेशनल करियर का 500वां मैच भी है। वह 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारत के सिर्फ 5वें खिलाड़ी हैं। सबसे ज्यादा 664 मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उनके अलावा विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ भी 500 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं।
You may also like
इजरायल से युद्ध के बाद ईरान ने बढ़ाई अपनी ताकत, दो बैलिस्टिक मिसाइल हमले के लिए तैयार
शाहरुख खान के साथ काम करने का अनुभव: शिखा मल्होत्रा ने साझा की दिलचस्प बातें
जबरदस्ती बुलाए गए लोग, फिर भी खाली रही कुर्सियां : टीकाराम जूली
बेदाग और निखरी त्वचा चाहिए तो फॉलो करें एक्सपोर्ट्स की यह बताई हुई और अचूक ट्रिक
कलेक्टर के दरवाजे पर भीख मांगते लोग,जिनके नाम पर जला दीये 31 हजार दीप