मुंबई: मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7वें ओवर में आउट हो गए। जीशान अंसारी ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को उन्होंने पैट कमिंस की हाथों में मार दिया। वह पवेलियन की तरफ लौट गए। मुंबई के लिए नए बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आ गए। वह विल जैक्स के साथ आगे की प्लानिंग करने लगे। तभी अंपायर को कुछ लगा और उन्हें खेल रोक दिया। फिर मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर की तरफ रिव्यू का इशारा किया। विकेट के आगे थे क्लासेन के ग्लब्सरयान रिकेल्टन ने जब जीशान अंसारी की गेंद पर शॉट खेला तो उस समय विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन का ग्लब्स विकेट से आगे थे। थर्ड अंपायर ने दो-तीन बार रिप्ले देखने को बाद स्क्रीन पर नॉट आउट डिस्प्ले कर दिया। क्रीज पर आ चुके सूर्यकुमार यादव को वापस जाना पड़ा और पवेलियन लौट चुके रिकेल्टन वापस आ गए। इसके बाद ही अंपायर ने नो बॉल का भी इशारा किया। मुंबई इंडियंस और रयान रिकेल्टन को फ्री हिट मिला।
इस लेकर क्या है क्रिकेट का नियम?क्रिकेट में इसे लेकर भी नियम है। नियम 27.3.1 के अनुसार विकेटकीपर को स्टंप की रेखा के आगे अपने शरीर के किसी भी हिस्से को रखने की अनुमति नहीं है, जब तक कि गेंद बल्लेबाज के शरीर या बल्ले से न टकरा जाए या गेंद स्टंप से न गुजर जाए। यदि विकेटकीपर इस नियम का उल्लंघन करता है, तो अंपायर नो बॉल का संकेत देगा। नो बॉल होने की वजह से बल्लेबाज इसपर सिर्फ रन आउट ही हो सकता है। अगले ओवर में हुए आउट रिकेल्टनजब यह घटना घटी उस समय रयान रिकेल्टन 21 रन बनाकर खेल रहे थे। अगले ओवर में हर्षल पटेल बॉलिंग करने आए। उनके खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज रिकेल्टन ने लगातार दो चौके मारे। लेकिन फिर आउट हो गए। उनके बल्ले से 23 गेंदों पर 31 रनों की पारी निकली। हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 162 रन बनाए थे।

You may also like
अगले 7 साल तक बृहस्पति रहेंगे मार्गी, 6 राशि वालों को कभी नहीं होगी पैसों की कमी
खराब जीवनशैली के कारण 50% लिवर प्रत्यारोपण के मामले, 5 वर्षों में बीमारी में 30% वृद्धि
तीसरी बार बेटी होने पर हैवान बना पति, पत्नी को जिंदा जलाया, परभणी में दिल दहला देने वाली वारदात! ⑅
लिवर खराब होने पर शरीर में दिखते हैं ये संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज
हिंदी सिनेमा जगत में नहीं मिल रहा था काम, मशहूर टीवी एक्ट्रेस ने आखिरकार बयां किया अपना दर्द