सुप्रभात...कैसे हैं आप?सुबह की चाय के साथ NBT ऑनलाइन में पढ़िए बड़ी खबरों की ब्रीफिंग। लेकिन सबसे पहले एक नजर आज के बड़े इवेंट्स पर।
अब नजर डालते हैं 5 बड़ी खबरों पर... 1. पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार के 5 बड़े फैसले, पाकिस्तान को करारा झटकापहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार एक्शन में दिख रही। दिल्ली में सीसीएस की अहम बैठक में सरकार ने आतंकवाद पर चोट देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले किए हैं। पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता को रोक दिया है। इसके अलावा भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर एक मई तक उन्हें भारत छोड़ने का आदेश दिया है। इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो 'क्लिक करें' 2. आतंकियों ने क्यों बनाया निर्दोष टूरिस्टों को निशाना?पहलगाम में आतंकियों ने टूरिस्टों पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। सुरक्षा एजेंसियों के अलग अलग अधिकारियों से बात करने पर कई चीजें सामने आई। एक अधिकारी ने कहा कि आर्टिकल 370 हटने के बाद से पाकिस्तान बहुत डेस्परेशन में है और आतंकियों को फंडिंग का तरीका भी बदला है। उन्होंने कहा कि जिस तरह आतंकियों के घुसपैठ की कोशिशें और सीजफायर का उल्लंघन करके आतंकियों को कवर फायर देने की घटनाएं हुई उससे पाकिस्तान की डेस्परेशन साफ है। पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो 'क्लिक करें'
3. आईपीएल में मुंबई इंडियंस का जबरदस्त कमबैकआईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने जबरदस्त कमबैक किया है। शुरुआती दो मैच हारने के बाद हार्दिक पंड्या की टीम पॉइंट टेबल में आखिरी नंबर पर थी। अब सनराइजर्स हैदराबाद को लीग के 41वें मैच में 7 विकेट से हराने के बाद मुंबई की टीम टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है। 9 मैचों के बाद मुंबई के 10 पॉइंट है। 12-12 पॉइंट के साथ गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स पहले और दूसरे नंबर पर हैं। पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो 'क्लिक करें' 4. पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल मुनीर के बयान का पहलगाम हमले से है नाता?अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेन्स के भारत दौरे के बीच पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर के उस हालिया बयान की भी संभावित भूमिका मानी जा रही है, जिसमें उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान के ‘गले की नस’ बताया था। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां अभी किसी पक्के निष्कर्ष पर नहीं पहुंची हैं। पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो 'क्लिक करें'
5. पहलगाम हमले के बाद कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होमपहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के एक दिन बाद बारामूला में पीएम पैकेज कर्मचारियों और जम्मू स्थित आरक्षित श्रेणी के कर्मचारियों को 27 अप्रैल तक घर से काम करने का निर्देश दिया गया है। क्षेत्र के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को यह आदेश जारी किया। आदेश में कहा गया है कि पीएम पैकेज और सभी जम्मू आधारित आरक्षित श्रेणी के कर्मचारियों के तहत काम कर रहे सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से इस सप्ताह के लिए रविवार तक घर से काम करने का निर्देश दिया जाता है। पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो 'क्लिक करें'
अब पढ़िए चर्चा में रहीं ये 5 बड़ी खबरें 1. पहलगाम हमले के संदिग्धों की हुई पहचान... क्लिक करें2. कब पूरा होगा पहलगाम आतंकी हमले का बदला?... क्लिक करें3. एक झटके में पाकिस्तान दिया तगड़ा झटका... क्लिक करें4. 'मेरठ की मुस्कान बनकर मैं भी तुझे काट कर नीले ड्रम में भर दूंगी'... क्लिक करें5. मुंबई इंडियंस की जीत का अनसंग हीरो... क्लिक करें
अब पढ़िए कल की 5 बड़ी खबरें 1. 'पैंट खोलकर देखा, फिर मार दी गोली'...क्लिक करें2. पहलगाम में 28 पर्यटकों की हत्या पर क्या बोले मुस्लिम देशों के नेता... क्लिक करें3. पहलगाम में गणेश मूर्ति तोड़ते ही लिद्दर नदी में बहने लगा... क्लिक करें4. भारत के फैसले से पाकिस्तान की सरकार ही नहीं सेना भी टेंशन में... क्लिक करें5. टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा का भौकाल... क्लिक करें
गुड मॉर्निंग इंडिया की हमारी यह पहल आपको कैसी लग रही है? लगातार अपडेट्स कर इसे और बेहतर बनाने के लिए हमें आपके सुझाव चाहिए। इसलिए आपनी महत्वपूर्ण राय देने के लिए आप हमसे (selfiewithnbt@gmail.com) पर संपर्क कर सकते हैं। आपका दिन शुभ हो...
- पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आज सर्वदलीय बैठक होगी। राजनाथ सिंह के नेतृत्व में ये बैठक होगी, जिसमें विपक्षी दलों से बातचीत की जाएगी।
- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेरिका के दौरे से लौट आए हैं। वापस आने के बाद वो दिल्ली स्थित अपने आवास पर पहुंचे हैं।
- जाति जनगणना रिपोर्ट से संबंधित याचिकाओं पर आज कर्नाटक हाई कोर्ट में सुनवाई होगी।
- बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर आज पटना में महागठबंधन की दूसरी समन्वय समिति की बैठक होगी
-120566580.jpg)
-120566649.jpg)
-120566653.jpg)
-(4)-120566684.jpg)
-120566690.jpg)
You may also like
गर्मी में नारियल पानी 'अमृत' समान, शुद्ध नैचुरल प्रोडक्ट शरीर के जरूरी अंगों का रखता है खास ख्याल
Toyota's New 7-Seater SUV Spotted Testing in India — Launch Likely by Year-End
UP: महिला लड़के के साथ में लगी थी वो वाला काम करने में, तभी दांतों से काट लिया उसका प्राइवेट पार्ट, फिर जो हुआ वो कर देगा.....
Poco M7 Pro 5G Officially Launches in the UK with Limited-Time Discount Offer
अपनी ही मां की हत्या करने के बाद बाहर से ताला जड़कर निकल गई बेटी, वजह जान हिल जाएगा आपका दिमाग ♩