एक्ट्रेस संध्या मृदुल याद हैं? 'पेज 3' और 'हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड' जैसी फिल्मों में नजर आईं टैलेंटेड एक्ट्रेस को इस वक्त काम मिलने में मुश्किल हो रही है। इसकी वजह है एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में फॉलोअर्स की संख्या को लेकर चल रही दीवानगी। संध्या ने बताया है कि उन्हें काम मिलना मुश्किल हो रहा है क्योंकि सोशल मीडिया पर उनके ज्यादा फॉलोअर्स नहीं हैं।
संध्या मृदुल ने सवाल किया कि जब उन्हें काम ही नहीं मिलेगा, कोई काम नहीं देगा तो वह मशहूर कैसे होंगी , और अगर वह मशहूर नहीं हैं, तो उन्हें फॉलोअर्स कैसे मिलेंगे। संध्या मृदुल ने फिल्मों के अलावा टीवी की दुनिया में भी काम किया है।
संध्या मृदुल को काम मिलने में हो रही मुश्किल, मांगी मदद
संध्या मृदुल ने इंडस्ट्री के फॉलोअर्स को लेकर दीवानगी के बारे में बात करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने कहा, 'एक नया सिचुएशन है भाई कि अगर फॉलोअर्स नहीं होंगे तो काम नहीं मिलेगा। भाई अगर काम नहीं मिलेगा, तो आदमी फेमस कैसे होगा? अगर फेमस नहीं होगा तो फॉलोअर्स कैसे मिलेंगे? फॉलोअर्स नहीं मिलेंगे तो फेमस कैसे होगा तो काम कैसे मिलेगा, समझ रहे हैं ना आप। बड़ी असमंजस वाली बात है ये।'
संध्या मृदुल के लुक पर भी सवाल, मैनेजर ने कहा- अमीर दिखती हो इसलिए काम....
संध्या ने यह भी बताया कि उनके पास पहले से जो काम था, वह भी उन्होंने खो दिया क्योंकि उनके ज्यादा फॉलोअर्स नहीं हैं। इसके अलावा, उनके मैनेजर कहा कि वह अमीर दिखती हैं। संध्या बोलीं, 'ऊपर से मैनेजर कह रही है, मैम वो काम आपके हाथ से निकल गया क्योंकि एक तो आपके फॉलोअर्स कम थे और आपका लुक ना अमीरों वाला है। आप अमीर दिखती हैं। भाई मेरा लुक रिच है, मैं नहीं... क्योंकि काम नहीं दोगे, फॉलोअर्स नहीं मिलेंगे, फॉलोअर्स नहीं मिलेंगे, फेमस नहीं होंगे, फेमस नहीं होगा तो काम नहीं मिलेगा तो पैसा नहीं मिलेगा.. तो मेरी लुक ही रिच (अमीर) रहेगी फिर मैं नहीं। प्लीज मदद करें।'
कई एक्टर्स फॉलोअर्स की दीवानगी पर कर चुके बात
इससे पहले साकिब सलीम समेत कई एक्टर्स ने इस ट्रेंड के बारे में बात की थी कि अब इंडस्ट्री में लोगों को काम उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स देखकर दिया जाता है। देखते हैं कि अब संध्या मृदुल की अपील के बाद कौन उनकी मदद करता है और उन्हें काम मिलता है या नहीं।
संध्या मृदुल ने सवाल किया कि जब उन्हें काम ही नहीं मिलेगा, कोई काम नहीं देगा तो वह मशहूर कैसे होंगी , और अगर वह मशहूर नहीं हैं, तो उन्हें फॉलोअर्स कैसे मिलेंगे। संध्या मृदुल ने फिल्मों के अलावा टीवी की दुनिया में भी काम किया है।
संध्या मृदुल को काम मिलने में हो रही मुश्किल, मांगी मदद
संध्या मृदुल ने इंडस्ट्री के फॉलोअर्स को लेकर दीवानगी के बारे में बात करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने कहा, 'एक नया सिचुएशन है भाई कि अगर फॉलोअर्स नहीं होंगे तो काम नहीं मिलेगा। भाई अगर काम नहीं मिलेगा, तो आदमी फेमस कैसे होगा? अगर फेमस नहीं होगा तो फॉलोअर्स कैसे मिलेंगे? फॉलोअर्स नहीं मिलेंगे तो फेमस कैसे होगा तो काम कैसे मिलेगा, समझ रहे हैं ना आप। बड़ी असमंजस वाली बात है ये।'
संध्या मृदुल के लुक पर भी सवाल, मैनेजर ने कहा- अमीर दिखती हो इसलिए काम....
संध्या ने यह भी बताया कि उनके पास पहले से जो काम था, वह भी उन्होंने खो दिया क्योंकि उनके ज्यादा फॉलोअर्स नहीं हैं। इसके अलावा, उनके मैनेजर कहा कि वह अमीर दिखती हैं। संध्या बोलीं, 'ऊपर से मैनेजर कह रही है, मैम वो काम आपके हाथ से निकल गया क्योंकि एक तो आपके फॉलोअर्स कम थे और आपका लुक ना अमीरों वाला है। आप अमीर दिखती हैं। भाई मेरा लुक रिच है, मैं नहीं... क्योंकि काम नहीं दोगे, फॉलोअर्स नहीं मिलेंगे, फॉलोअर्स नहीं मिलेंगे, फेमस नहीं होंगे, फेमस नहीं होगा तो काम नहीं मिलेगा तो पैसा नहीं मिलेगा.. तो मेरी लुक ही रिच (अमीर) रहेगी फिर मैं नहीं। प्लीज मदद करें।'
कई एक्टर्स फॉलोअर्स की दीवानगी पर कर चुके बात
इससे पहले साकिब सलीम समेत कई एक्टर्स ने इस ट्रेंड के बारे में बात की थी कि अब इंडस्ट्री में लोगों को काम उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स देखकर दिया जाता है। देखते हैं कि अब संध्या मृदुल की अपील के बाद कौन उनकी मदद करता है और उन्हें काम मिलता है या नहीं।
You may also like

आप ने सीएम रेखा गुप्ता को दी यमुना का पानी पीने की चुनौती, पूर्वांचलियों को लेकर लगाया गंभीर आरोप

इस कंपनी ने जूते में लगा दी मोटर और बैटरी, दौड़ना शुरू करेंगे तो मिनटों में पहुंच जाएंगे एक से दूसरी जगह

Mary Millben on CM Nitish: अमेरिका से आई नीतीश की तारीफ! मैरी मिलबेन ने मैथिली ठाकुर पर दिया बड़ा बयान

मीरजापुर का ऐतिहासिक बेचूबीर धाम मेला 31 अक्टूबर से, सुरक्षा पर रहेगा जोर

बिष्णुपुर में भाजपा ने आयोजित किया बी एल ए प्रशिक्षण शिविर




