Next Story
Newszop

Jhansi News: क्रूरता की हद! सड़क पर बैठे मासूम बछड़े को थार से रौंदने का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

Send Push
लक्ष्मी नारायण शर्मा, झांसी: सड़क पर बैठे बछड़े पर थार गाड़ी चढ़ाकर निकल जाने वाले वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई झांसी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस और पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया।



सड़क पर बैठे बछड़े पर थार चढ़ाने की जिस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वह घटना 07 सितंबर की है। प्रेमनगर थानाक्षेत्र में स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के सामने सड़क पर बैठे बछड़ा पर चार पहिया वाहन थार का अगला व पिछला बायां पहिया चढ़ा दिया गया था।



आरोपी की तलाश में जुटी थाना प्रेमनगर की पुलिस ने 11 सितंबर को चेकिंग के दौरान घटना में शामिल आरोपी हरि शंकर उर्फ आनन्द को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जालौन जिले का रहने वाला है और अभी झांसी में रह रहा है। आरोपी के पास से घटना में उपयोग में लाए गए थार वाहन को बरामद किया गया है।



पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा-325 बीएनएस और धारा-11 पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने हरिशंखर उर्फ आनन्द समेत 03 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

Loving Newspoint? Download the app now