नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इन दोनों सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। हालांकि टी20 टीम सिर्फ पहले दो मुकाबलों के लिए ही ऐलान की गई है। वनडे और टी20 टीम की कप्तानी मिचेल मार्श के हाथों में है। बता दें कि इन दोनों सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड 04 अक्टूबर को बीसीसीआई ने कर दिया था।
इन खिलाड़ियों को किया गया बाहर
ऑस्ट्रेलियाई टीम के चयनकर्ताओं ने चोट से उबर रहे पैट कमिंस को आराम दिया है। ODI टीम में स्टार्क, रेनशॉ के अलावा मैट शॉर्ट और मिचेल ओवेन को शामिल किया गया है, जबकि आरोन हार्डी, मैथ्यू कुह्नमैन और मार्नस लाबुशेन को बाहर रखा गया है। बात करें टी20 टीम के बारे में तो विकेटकीपर एलेक्स कैरी पहला मैच नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वह शेफील्ड शील्ड मैच खेल रहे होंगे। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल कलाई में फ्रैक्चर के कारण T20I सीरीज से बाहर हैं।
वर्ल्ड कप का तैयारियों पर ऑस्ट्रेलिया का ध्यान
मैथ्यू रेनशॉ और मिचेल ओवेन ऑस्ट्रेलिया की 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के तहत मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने के लिए लाए गए हैं। मैथ्यू रेनशॉ ने घरेलू 50 ओवर क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। वह स्टीव स्मिथ और लाबुशेन की तरह पारी को संभालने की भूमिका निभा सकते हैं। मिचेल ओवेन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पिछले सीजन में 48 गेंदों में शतक जड़ा था। वह मैक्सवेल और स्टोइनिस की तरह फिनिशिंग का काम कर सकते हैं।
चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा कि T20 टीम को वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए एक साथ रखा गया है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों को आगामी एशेज टेस्ट सीरीज के लिए शेफील्ड शील्ड खेलेंगे, जिसके तहत कैमरन ग्रीन को T20 टीम में शामिल नहीं किया गया है।
वनडे टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा
टी20 टीम (पहले दो मैच): मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा
इन खिलाड़ियों को किया गया बाहर
ऑस्ट्रेलियाई टीम के चयनकर्ताओं ने चोट से उबर रहे पैट कमिंस को आराम दिया है। ODI टीम में स्टार्क, रेनशॉ के अलावा मैट शॉर्ट और मिचेल ओवेन को शामिल किया गया है, जबकि आरोन हार्डी, मैथ्यू कुह्नमैन और मार्नस लाबुशेन को बाहर रखा गया है। बात करें टी20 टीम के बारे में तो विकेटकीपर एलेक्स कैरी पहला मैच नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वह शेफील्ड शील्ड मैच खेल रहे होंगे। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल कलाई में फ्रैक्चर के कारण T20I सीरीज से बाहर हैं।
वर्ल्ड कप का तैयारियों पर ऑस्ट्रेलिया का ध्यान
मैथ्यू रेनशॉ और मिचेल ओवेन ऑस्ट्रेलिया की 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के तहत मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने के लिए लाए गए हैं। मैथ्यू रेनशॉ ने घरेलू 50 ओवर क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। वह स्टीव स्मिथ और लाबुशेन की तरह पारी को संभालने की भूमिका निभा सकते हैं। मिचेल ओवेन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पिछले सीजन में 48 गेंदों में शतक जड़ा था। वह मैक्सवेल और स्टोइनिस की तरह फिनिशिंग का काम कर सकते हैं।
Introducing our Australian Men's squads for the ODI & T20I series against India 🇦🇺 🇮🇳 pic.twitter.com/6pSGjzUL01
— Cricket Australia (@CricketAus) October 7, 2025
चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा कि T20 टीम को वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए एक साथ रखा गया है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों को आगामी एशेज टेस्ट सीरीज के लिए शेफील्ड शील्ड खेलेंगे, जिसके तहत कैमरन ग्रीन को T20 टीम में शामिल नहीं किया गया है।
वनडे टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा
टी20 टीम (पहले दो मैच): मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा
You may also like
उज्जैनः कफ सीरप पर प्रतिबंध, ड्राप को लेकर संशय !
सिवनीः थाना लखनवाड़ा पुलिस ने ग्राम मड़वा हत्या कांड का किया खुलासा, आरोपित पहुंचा जेल
यूथ पार्लियामेंट में गूंजा पर्यावरण का मुद्दा, अभाविप ने दिया युवाओं को मंच
पूर्व में अपराधियों के खिलाफ चल रही कार्यवाहियां जारी रहेंगीं : नवागंतुक पुलिस कमिश्नर
बैंगलोर में सड़क पर बिखरी कीलें: पंक्चर गैंग का खतरनाक खेल