Next Story
Newszop

'जो आज होंठ लाली लगाया है न...', पवन सिंह ने धनश्री से किया फ्लर्ट तो शरमा गईं डांसर, तलाक केस पर भी बोले दोनों

Send Push
पवन सिंह और धनश्री इस वक्त अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच लेटेस्ट एपिसोड में कुछ बातें हुईं। कुछ जगह पर भोजपुरी सुपरस्टार ने डांसर-कोरियोग्राफर से फ्लर्ट भी किया। उनकी सुंदरता पर लट्टू होते दिखाई दिए। साथ ही ज्योति सिंह संग चल रहे विवाद पर फिर से रिएक्ट किया। वहीं, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का बिना जिक्र किए उनकी एक्स पत्नी ने भी बातों-बातों में काफी कुछ कह दिया।



'राइज एंड फॉल' के 11वें एपिसोड में धनश्री और पवन सिंह के साथ अरबाज और आदित्य नारायण बैठकर गेम के बारे में कुछ डिस्कस करते रहते हैं। तभी वहां लाल रंग की लिपिस्टिक लगाए लेटी हुई कोरियोग्राफर के बारे में भोजपुरी एक्टर कहते हैं, 'धन भाई क्या हैं ना, बहुत ज्यादा बोलता नहीं है, लेकिन जब बोलता है... कभी-कभी लगता है कि ये जब देखो ये हाईस्पीड, 48 स्पीड में ही रहती है। लेकिन जब ये लड़की अपने फॉर्म में आती है तो...क्या तैरते हो आप!' ये सुनकर सभी शॉक्ड हो गए कि उन्होंने धनश्री को तैरते हुए कब देख लिया।





पवन सिंह ने धनश्री के साथ किया फ्लर्ट!

इसके बाद पवन सिंह ने फ्लर्ट मोड में धनश्री से कहा, 'आपने जो आज होंठ लाली लगाया है न, तो ड्रेस कुछ भी हो, एक बिंदी लगा लीजिए।' तब डांसर ने कहा, 'इंडियन पहनूंगी तो बिंदी लगाऊंगी ना। अगर तीसरे हफ्ते रुक गए हम चार तो प्रॉमिस करती हूं कि मैं इंडियन पहनूंगी बिंदी लगाकर।' ये सुनते ही एक्टर ने रिएक्ट किया, 'तो मैं भी बोल रहा हूं, जिस दिन आप इंडियन पहनेंगी, उस दिन मैं कोई भी काम छोड़कर इस घर में आऊंगा।'



पवन सिंह ने ज्योति सिंह संग तलाक पर रिएक्ट किया

फिर लिविंग एरिया में पवन और अरबाज बैठे होते हैं और धनश्री वहां से गुजरती हैं तो वह उन्हें देखकर कहते हैं, 'कहीं-कहीं धना जी दुबली भी हैं।' ये बात सुन वह थोड़ा असहज हो जाती हैं और इग्नोर कर देती हैं। फिर उनसे अरबाज ने युजवेंद्र चहल के बारे में बात की। हालांकि नाम नहीं लिया और कहा कि क्रिकेटर जिनके साथ हैं, उन्हें वह जानते हैं तो धनश्री ने कहा कि 'सब नेगेटिव पीआर है कि किसी को कैसे नीचा दिखाया जाए। अगर मैं बताऊंगी तो तुम्हें ये शो मूंगफली के दाने जैसे लगेंगे।' तो पवन सिंह ने कहा कि 'मैं तो तुम्हें पहले दिन से कह रहा हूं कि तुम्हारे साथ जो हुआ है, उसके आगे ये शो कुछ भी नहीं है।' अरबाज ने उन्हें समझाने के लिए कहा तो पवन सिंग ने आगे कहा- 'मैं क्या कहूं, मैं तो खुद इसी दौर से गुजर रहा हूं।'

Loving Newspoint? Download the app now