हैदराबाद : लोगों के एक समूह ने हैदराबाद की 'कराची बेकरी' के सामने विरोध प्रदर्शन किया। ऐसा यहां बीते दिनों से रोज हो रहा है। कोई न कोई संगठन, हिंदू संगठन और स्थानीय लोग कराची बेकरी का नाम बदलने की मांग कर रहे हैं। हाथों में तिरंगा लिए और गले में भगवा गमछा डाले लोग कराची बेकरी के सामने पहुंचकर नारेबाजी कर रहे हैं। शमशाबाद स्थित कराची बेकरी स्टोर के सामने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं। रविवार को यह मामला इतना बढ़ गया कि प्रदर्शनकारियों ने दुकान के नाम वाले बोर्ड को डंडे से मारकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। तोड़फोड़ की। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़कर भगाया।इधर विवाद बढ़ने पर बेकरी के मालिकों ने दुकान के बाहर लगे बोर्ड को आधा ढक दिया। उन्होंने इसे इस तरह के ढका कि उसका कराची छिप गया और सिर्फ बेकरी नजर आ रहा था। वहीं कराची बेकरी के आसपास भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है। पुलिस में दर्ज हुआ केसआरजीआई हवाई अड्डा पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया प्रदर्शनकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें उन पर दुकान के सामने विरोध प्रदर्शन करके ग्राहकों को बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। शहर स्थित कराची बेकरी एक ब्रांड है और उनकी बेकरी की चेन है। बेकरी के मालिकों ने पहले स्पष्ट किया था कि उनकी बेकरी सौ फीसदी भारतीय ब्रांड है। बंटवारे के बद भारत आए खानचंद ने की थी स्थापनाकुछ समूह पाकिस्तान के एक शहर के साथ इसके संबंध का हवाला देते हुए नाम बदलने की मांग कर रहे हैं। पिछले सप्ताह विशाखापत्तनम में भी विरोध प्रदर्शन किया गया था, जिसमें भारत और पड़ोसी देश के बीच संघर्ष के बीच कराची बेकरी का नाम बदलने की मांग की गई थी। कराची बेकरी के प्रवर्तक राजेश रामनानी और हरीश रामनानी ने कहा कि उनके ब्रांड की स्थापना 1953 में हैदराबाद में उनके दादा खानचंद रामनानी ने की थी। वह भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद विभाजन के दौरान पाकिस्तान से भारत आ गए थे। 'कराची ब्रांड हमारा इतिहास'राजेश और हरीश ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, पुलिस महानिदेश (डीजीपी) और पुलिस से कराची बेकरी की ब्रांड पहचान को बनाए रखने व किसी भी जबरन नाम परिवर्तन को रोकने में मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हम भारतीय हैं। हमारा नाम हमारे इतिहास का हिस्सा है, हमारी राष्ट्रीयता का नहीं। वास्तविकता यह है कि यह भारत के हैदराबाद का ब्रांड है।
You may also like
संकटमोचन हनुमान की ये अनसुनी बातें जानकर रह जायेंगे दंग
Chandra Gochar 2025: वृषभ संक्रांति पर चंद्रमा का राशि परिवर्तन से इन तीन राशियों पर होगी धन की वर्षा, खुलेंगे किस्मत के द्वार
सिर्फ एक फॉर्मेट के लिए A+... विराट-रोहित से छिनेगा कॉन्ट्रैक्ट? BCCI ने किया बड़ा फैसला
बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में मृतकों की संख्या 22 हुई
बिहार के 15 जिलों में खुलेंगे सहकारिता बैंक… CM नीतीश के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार का ऐलान