Next Story
Newszop

11,040 रुपये की शुरुआती कीमत में Refurbished Laptops! नया जैसा ही लुक और धांसू फीचर्स के साथ मिलेगी वारंटी भी

Send Push
Best Refurbished Laptops की यह रेंज काफी बेहतरीन है। टॉप फीचर्स वाले नए लैपटॉप काफी महंगे होते हैं, ऐसे में अगर आप इन जैसे फीचर्स वाले लैपटॉप को सस्ते में लेने की सोच रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां पर आपको नए लैपटॉप की तरह ही रिफर्बिश्‍ड लैपटॉप मिलेंगे, जो हर तरह के लेटेस्ट फीचर्स से लैस हैं। यह लैपटॉप हैवी रैम, स्टोरेज और दमदार प्रोसेसर के साथ आ रहे हैं, जो स्‍मूदली वर्क करने में मदद करेंगे। सबसे खास बात इन रिफर्बिश्ड लैपटॉप को लेने के लिए आपको अपनी जेब भी ज्‍यादा ढ़ीली नहीं करनी पड़ेगी। Amazon Sale 2025 से आप इन्हें मात्र 11,040 रुपये की शुरुआती कीमत में ले सकते हैं। ये सभी लैपटॉप 6 महीने तक की वारंटी के साथ आ रहे हैं। (Refurbished) ASUS Vivobook 14, 12th Gen, Thin and Light Laptop: image(यहां से खरीदें - GET THIS)यह ट्वेल्थ जेनरेशन के इंटेल कोर i3 प्रोसेसर वाला रिफर्बिश्ड लैपटॉप है। इस लैपटॉप में 14 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह लैपटॉप 42 वाट की पावरफुल बैटरी के साथ आता है। ब्लू कलर के इस रिफर्बिश्ड लैपटॉप में 8GB रैम और 512 जीबी का स्टोरेज मिल जाएगा। पोर्टेबल डिजाइन का यह लैपटॉप आपके सभी टास्क को फास्ट स्पीड में कंप्लीट कर सकेगा। यह Refurbished ASUS Laptop 6 महीने की सेलर वारंटी के साथ प्रोवाइड किया जाएगा। (Refurbished) Dell Latitude 5490, HD Camera, Thin & Light Laptop: image(यहां से खरीदें - GET THIS)यह 8GB रैम और 256 जीबी के एसएसडी के साथ मिल रहा रिफर्बिश्ड लैपटॉप है। 8th जेनरेशन के इस Refurbished Dell Laptop में एमएस ऑफिस और विंडो 11 का होम ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। यह रिफर्बिश्‍ड लैपटॉप एचडी वेबकैम के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में मल्टीपल पोर्ट्स दिए गए हैं। ब्लैक कलर का यह रिफर्बिश्ड लैपटॉप आप आधे से ज्यादा की छूट पर ले सकते हैं। (Refurbished) IdeaPad Flex 5 Intel Core i5 IPS 2-in-1 Laptop: image(यहां से खरीदें - GET THIS) यह स्टॉर्म ग्रे कलर का 2 इन 1 Refurbished Laptop है। इस लैपटॉप में 16GB की रैम और 512 जीबी का स्टोरेज मिल जाता है। 12th जेनरेशन के इंटेल कोर I5 प्रोसेसर वाले इस रिफर्बिश्ड लैपटॉप में 14 इंच का स्क्रीन साइज दिया है और यह 300 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है। इस लैपटॉप में टच स्क्रीन दी हुई है और यह लैपटॉप फुल एचडी कैमरा और ब्रिटेन माइक्रोफोन के साथ आता है, जिससे आप हाई क्वालिटी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकेंगे। (Refurbished) Lenovo Ideapad 3 AMD Ryzen FHD Thin & Light Laptop: image(यहां से खरीदें - GET THIS)यह 15.6 इंच के फुल एचडी स्क्रीन साइज में आ रहा रिफर्बिश्ड लैपटॉप है। इस लैपटॉप में स्मार्ट माइक्रोफोन दिया गया है, जो एआई बेस्ड नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ आता है। एंटी ग्लेयर स्क्रीन वाला यह लैपटॉप बेहद लाइटवेट है और इसमें बैकलि‍ट कीबोर्ड भी दिया है। इस Refurbished Lenovo Laptop में आप अपना ऑफिस का काम बेहद आसानी के साथ और फास्ट स्पीड में कर सकते हैं। यह रिफर्बिश्ड लैपटॉप आपको बेहद पसंद आएगा। (Refurbished) Walker Thin & Light Laptop: image(यहां से खरीदें - GET THIS)यह सबसे कम कीमत में मिलने वाला रिफर्बिश्ड लैपटॉप है। इसमें 14.1 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया है। गोल्ड कलर का यह लैपटॉप अल्ट्रा थिन और लाइटवेट डिजाइन वाला है। कॉम्पैक्ट साइज का यह लैपटॉप आप अपने साथ आसानी से कैरी भी कर सकते हैं। स्टूडेंट्स के लिए भी यह रिफर्बिश्‍ड लैपटॉप बेस्ट विकल्प रहेगा। इस Refurbished Light Laptop में 128 जीबी का एसएसडी स्टोरेज दिया है।
Loving Newspoint? Download the app now