नई दिल्ली: चीन को नेपाल में एक बड़ा ठेका मिला है। नेपाल के लिए 430 मिलियन रुपये के 1,000 रुपये के नोट छापने का एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट एक चीनी कंपनी को मिला है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी। नेपाल राष्ट्र बैंक (NRB) ने शुक्रवार को चीन बैंकनोट प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन को इन नोटों के डिजाइन, छपाई, सप्लाई और डिलीवरी के लिए एक लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया है।
बैंक के अधिकारियों ने यह बात बताई। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 16.985 मिलियन डॉलर तय की गई है। यह जानकारी बैंक के करेंसी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने दी है। यह चीनी कंपनी सबसे कम बोली लगाने के आधार पर चुनी गई है। अधिकारियों ने बताया कि इस कंपनी ने पहले भी नेपाल के 5 रुपये, 10 रुपये, 100 रुपये और 500 रुपये के नोट छापे हैं।
बैंक के अधिकारियों ने यह बात बताई। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 16.985 मिलियन डॉलर तय की गई है। यह जानकारी बैंक के करेंसी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने दी है। यह चीनी कंपनी सबसे कम बोली लगाने के आधार पर चुनी गई है। अधिकारियों ने बताया कि इस कंपनी ने पहले भी नेपाल के 5 रुपये, 10 रुपये, 100 रुपये और 500 रुपये के नोट छापे हैं।
You may also like

फर्रुखाबाद: गुरु नानक देव के 556वें प्रकाश पर्व पर निकाली शोभायात्रा

शौच केˈ लिए गई थी महिला लेकिन पीछे-पीछे आ गया देवर। जो देखा उसे देखकर हो गया वहीं बेहोश﹒

शुभमन गिल की स्ट्राइक रेट से परेशान नहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव

सिंदूर लगानेˈ जा रहे दूल्हे के मोबाइल पर अचानक आया ऐसा मैसेज देखते ही मंडप छोड़कर भाग निकला﹒

जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से की मुलाकात




