नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी को मिस्टर क्रिकेट के नाम से जाना जाता है। उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। 19 साल की उम्र में ही हसी ने ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था। इंटरनेशनल टीम में आने में उन्हें करीब 10 साल लग गए। हसी ने 28 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला वनडे और 30 की उम्र में पहला टेस्ट खेला था।
माइकल हसी ने क्या कहा?
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके माइकल हसी ने अपने करियर को लेकर एक दिलचस्प बात शेयर की है। उन्होंने यूट्यूब पर 'ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट' में बात करते अपने लेट हुए डेब्यू के बारे कहा, 'मैंने इसके बारे में बहुत सोचा है। मैं शायद सचिन तेंदुलकर से 5000 रन आगे होता, वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सबसे ज्यादा शतक, सबसे ज्यादा जीत, सबसे ज्यादा एशेज जीत और सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जीत, शायद ये सब मेरे नाम होते। फिर बदकिस्मती से सुबह उठकर मुझे पता चलता है कि ये बस एक सपना है। मुझे पहले ही मौका मिल जाता तो अच्छा होता। लेकिन मेरे लिए अच्छी बात ये थी कि जब मुझे चुना गया तो मुझे अपने खेल की अच्छी समझ थी।'
हसी का इंटरनेशनल करियर
माइकल हसी का इंटरनेशनल करियर 9 साल का ही रहा। उन्होंने 79 टेस्ट मैच खेले। इनमें उन्होंने 51.52 की औसत से 6235 रन बनाए। टेस्ट में हसी के नाम 19 शतक हैं। वनडे में उन्होंने 185 मैचों में 48.15 की औसत से 5442 रन बनाए। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 38 मैच खेले और 38 की औसत और 136 की स्ट्राइक रेट से 721 रन बनाए। 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में हसी ने अपने करियर का आखिरी मैच खेला था।
.
सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र में डेब्यू कर लिया था। उनका इंटरनेशनल करियर 24 साल का रहा। अपने करियर में सचिन ने 34357 रन बनाए। इंटरनेशनल क्रिकेट में अन्य किसी बल्लेबाज के 30 हजार रन भी नहीं हैं। सचिन के नाम सबसे ज्यादा 100 इंटरनेशनल शतक भी हैं।
माइकल हसी ने क्या कहा?
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके माइकल हसी ने अपने करियर को लेकर एक दिलचस्प बात शेयर की है। उन्होंने यूट्यूब पर 'ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट' में बात करते अपने लेट हुए डेब्यू के बारे कहा, 'मैंने इसके बारे में बहुत सोचा है। मैं शायद सचिन तेंदुलकर से 5000 रन आगे होता, वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सबसे ज्यादा शतक, सबसे ज्यादा जीत, सबसे ज्यादा एशेज जीत और सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जीत, शायद ये सब मेरे नाम होते। फिर बदकिस्मती से सुबह उठकर मुझे पता चलता है कि ये बस एक सपना है। मुझे पहले ही मौका मिल जाता तो अच्छा होता। लेकिन मेरे लिए अच्छी बात ये थी कि जब मुझे चुना गया तो मुझे अपने खेल की अच्छी समझ थी।'
हसी का इंटरनेशनल करियर
माइकल हसी का इंटरनेशनल करियर 9 साल का ही रहा। उन्होंने 79 टेस्ट मैच खेले। इनमें उन्होंने 51.52 की औसत से 6235 रन बनाए। टेस्ट में हसी के नाम 19 शतक हैं। वनडे में उन्होंने 185 मैचों में 48.15 की औसत से 5442 रन बनाए। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 38 मैच खेले और 38 की औसत और 136 की स्ट्राइक रेट से 721 रन बनाए। 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में हसी ने अपने करियर का आखिरी मैच खेला था।
.
सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र में डेब्यू कर लिया था। उनका इंटरनेशनल करियर 24 साल का रहा। अपने करियर में सचिन ने 34357 रन बनाए। इंटरनेशनल क्रिकेट में अन्य किसी बल्लेबाज के 30 हजार रन भी नहीं हैं। सचिन के नाम सबसे ज्यादा 100 इंटरनेशनल शतक भी हैं।
You may also like
जेएनयू में अलोकतांत्रिक ईसी नियुक्तियों पर विवाद, एबीवीपी ने कुलपति से की निष्पक्ष जांच की अपील
गोवर्धन पूजा से बच्चों को मिल रहे हैं संस्कार : दुष्यंत गौतम
इलैयाराजा और सोनी म्यूजिक के बीच कानूनी जंग: क्या होगा गानों के राजस्व का?
जब टॉप हीरोइन बिना शादी के मां बनी अपने राखी भाई` से ही रचा ली शादी
योग ही हर समस्या का समाधान, पीएम मोदी श्रेष्ठ उदाहरण: स्वामी भारत भूषण