अगली ख़बर
Newszop

वी-रो का जलवा अलग है... भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज को देखकर आकाश चोपड़ा क्यों इतने हैरान?

Send Push
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज आज यानी 19 अक्टूबर से शुरू हो गई है। इस सीरीज की काफी ज्यादा हाइप है। हर कोई इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इसकी वजह है कि भारत के स्टार क्रिकेटर्स रोहित शर्मा और विराट कोहली इसमें लंबे समय के बाद खेलते हुए नजर आने वाले हैंं।

इस बात से हर कोई वाकिफ है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी20 से रिटायर हो चुके हैं। दोनों खिलाड़ी अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में एक्टिव हैं। ऐसे में मार्च में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद दोनों अब एक्शन मेंं नजर आएंगे। ऐसे में उनको एक बार फिर खेलता देखने के लिए फैंस के बीच काफी उत्साह है। इस सीरीज को लेकर काफी हाइप बनी हुई है। इस मामले पर भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी बड़ा बयान दिया है।

आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट करते हुए कहा, 'यह तो मानना पड़ेगा..आज से पहले एक बाइलेटरल वनडे सीरीज के लिए इतना एक्साइटमेंट कभी नहीं देखा। वी-रो का जलवा अलग है।' दोनों प्लेयर्स के लिए यह सीरीज काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है।


ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहला वनडे खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में 3 ऑलराउंडर और 3 फास्ट बॉलर्स हैं जबकि टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी हैं।

पहले वनडे के लिए भारत की प्लेइंग 11
भारत-रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें