नई दिल्ली: भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतकर अपनी काबिलियत साबित कर दी है। इस सफलता के पीछे उनके बचपन के हीरो और मेंटर युवराज सिंह का बड़ा हाथ है, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान अभिषेक को न सिर्फ ट्रेनिंग दी, बल्कि भारतीय टीम के लिए भी पूरी तरह से तैयार किया। अभिषेक शर्मा के करियर में युवराज सिंह का रोल काफी अहम रहा है।
युवराज ने दिया मानसिक सहारा
अभिषेक ने एक शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में खुलासा किया कि जब वह आईपीएल में संघर्ष कर रहे थे और टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पा रहे थे, तब युवराज ने उन्हें राह दिखाई। अभिषेक को लग रहा था कि उनके दोस्त शुभमन गिल जैसे साथी खिलाड़ी आगे निकल रहे हैं। अभिषेक ने युवराज से मिली मदद को याद करते हुए कहा कि 'मैं बहुत आभारी हूं। लॉकडाउन के दौरान उनके घर पर हमारे कैंप लगते थे, जहां मैं, शुभमन, प्रभसिमरन और अनमोलप्रीत अभ्यास करते थे।'
युवराज ने अभिषेक को टीम इंडिया के लिए किया तैयार
अभिषेक ने बताया कि युवराज सिंह ने उन्हें लक्ष्य की स्पष्टता दी। एक बार दोपहर के खाने के दौरान युवराज ने उनसे सीधे कहा, 'मैं तुम्हें डोमेस्टिक या आईपीएल के लिए तैयार नहीं कर रहा हूं, न ही भारत के लिए कैप दिलाने के लिए। मैं तुम्हें भारत के लिए मैच जीतने के लिए तैयार कर रहा हूं। इसे लिख लो, यह अगले दो-तीन सालों में होगा।' युवराज के इन शब्दों ने अभिषेक के लिए एक टर्निंग पॉइंट का काम किया। उन्हें एहसास हुआ कि उनका लक्ष्य IPL में खेलने से कहीं बड़ा है।
तकनीक और पावर-हिटिंग में सुधार
युवराज सिंह जो खुद 2007 T20 वर्ल्ड कप और 2011 ODI वर्ल्ड कप में भारत के लिए मैच विजेता रहे थे, उन्होंने अभिषेक की बल्लेबाजी को सुधारने के लिए बहुत मेहनत की। अभिषेक ने बताया कि युवराज घर पर बैठकर उनके बल्लेबाजी वीडियो का विश्लेषण करते थे। वह वीडियो से नोट्स बनाते थे और तकनीक की तुलना करने के लिए स्क्रीनशॉट भी लेते थे। अभिषेक ने कहा, 'कोई नहीं जानता कि युवी पाजी इतनी बारीकी से काम करते हैं और जब हम पांच घंटे से अधिक समय तक अभ्यास करते हैं, तो वह पूरे समय हमारे साथ रहते हैं।'
युवराज ने दिया मानसिक सहारा
अभिषेक ने एक शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में खुलासा किया कि जब वह आईपीएल में संघर्ष कर रहे थे और टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पा रहे थे, तब युवराज ने उन्हें राह दिखाई। अभिषेक को लग रहा था कि उनके दोस्त शुभमन गिल जैसे साथी खिलाड़ी आगे निकल रहे हैं। अभिषेक ने युवराज से मिली मदद को याद करते हुए कहा कि 'मैं बहुत आभारी हूं। लॉकडाउन के दौरान उनके घर पर हमारे कैंप लगते थे, जहां मैं, शुभमन, प्रभसिमरन और अनमोलप्रीत अभ्यास करते थे।'
युवराज ने अभिषेक को टीम इंडिया के लिए किया तैयार
अभिषेक ने बताया कि युवराज सिंह ने उन्हें लक्ष्य की स्पष्टता दी। एक बार दोपहर के खाने के दौरान युवराज ने उनसे सीधे कहा, 'मैं तुम्हें डोमेस्टिक या आईपीएल के लिए तैयार नहीं कर रहा हूं, न ही भारत के लिए कैप दिलाने के लिए। मैं तुम्हें भारत के लिए मैच जीतने के लिए तैयार कर रहा हूं। इसे लिख लो, यह अगले दो-तीन सालों में होगा।' युवराज के इन शब्दों ने अभिषेक के लिए एक टर्निंग पॉइंट का काम किया। उन्हें एहसास हुआ कि उनका लक्ष्य IPL में खेलने से कहीं बड़ा है।
तकनीक और पावर-हिटिंग में सुधार
युवराज सिंह जो खुद 2007 T20 वर्ल्ड कप और 2011 ODI वर्ल्ड कप में भारत के लिए मैच विजेता रहे थे, उन्होंने अभिषेक की बल्लेबाजी को सुधारने के लिए बहुत मेहनत की। अभिषेक ने बताया कि युवराज घर पर बैठकर उनके बल्लेबाजी वीडियो का विश्लेषण करते थे। वह वीडियो से नोट्स बनाते थे और तकनीक की तुलना करने के लिए स्क्रीनशॉट भी लेते थे। अभिषेक ने कहा, 'कोई नहीं जानता कि युवी पाजी इतनी बारीकी से काम करते हैं और जब हम पांच घंटे से अधिक समय तक अभ्यास करते हैं, तो वह पूरे समय हमारे साथ रहते हैं।'
You may also like
Vastu Tips: दिवाली से पहले निकल जाएगा 'दिवाला', भूलकर भी घर की दीवारों पर ना करें ये रंग
दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं पर आम आदमी पार्टी का गंभीर आरोप
ना श्मशान ना दफनाना! यहां लाशें सालों` तक घर में रहती हैं परिवार वाले करते हैं बात लगाते हैं मेकअप… रहस्य से भरा 'मुर्दों का शहर
Chikungunya: हर साल 51 लाख भारतीयों को चिकनगुनिया का खतरा; क्या है ये बीमारी? जानिए इसके लक्षण
भारतीय रिटेल रियल एस्टेट सेक्टर में इंस्टीट्यूशनल प्लेयर की तेजी से बढ़ रही भागीदारी : रिपोर्ट