Next Story
Newszop

Rajasthan: 'लगता है मुख्यमंत्री के मुंह में दही जमा है', डोटासरा का बीजेपी नेताओं पर करारा हमला

Send Push
पाली: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली मंगलवार को सूबे के पाली जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान दोनों नेताओं ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में भाजपा संगठन से लेकर भजनलाल सरकार के तौर तरीकों पर जमकर हमला बोला। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के दिए बयान पर भी डोटासरा ने पलटवार में जुबानी हमला बोलते हुए तंज में कहा कि वे भाजपा का सत्यानाश करके ही मानेंगे। इस दौरान संगठन से जुडे पदाधिकारियों से रूबरू होने के बाद कहा कि कांग्रेस पार्टी में जो पद लेकर बैठे हैं लेकिन एक्टिव नहीं है उन्हें हटाया जाएगा। पार्टी का कोई भी पदाधिकारी यदि लगातार तीन बैठकों में नहीं आता है तो चौथे महीने से उसे पद से हटा दिया जाएगा। इसके बाद यदि उसे गलती का एहसास होता है और वह दोबारा एक्टिव हो जाता है तो उसे दोबारा मौका भी दिया जाएगा। लगता है मुख्यमंत्री के मुंह में दही जमा है- डोटासराप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटसरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कुछ नहीं बोलते। जैसे उनके मुंह में दही जमा रखा है। सच कहे तो वे सिर्फ वही बात बोलते हैं जो दिल्ली से आई पर्ची में लिखा होता है। डोटासरा ने कहा कि धर्म निरेपेक्षता देश का दिल है। बीजेपी इसे नहीं मानती। जाति धर्म के नाम पर नफरत फैलाकर खंडित करने में लगी है। जो संविधान के लिए घातक है। मदन राठौड़ को प्रदेश का अध्यक्ष बनाने पर साधा निशानापीसीसी चीफ ने कहा कि मोदी जी का कोई भाईपा जाग गया जो उन्होंने मदन राठौड़ को प्रदेश का अध्यक्ष बना दिया। कभी वे किसी को छुट्टा सांड कहते हैं तो कभी महिलाओं को लेकर कमेंट करते हुए महिला को एक्सपोर्ट क्वालिटी कहते हैं। बाद में माफी मांगने की बजाय सफाई देते हैं। जबकि उन्हें तुरंत देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। ऐसा ही चलता रहा तो वे भाजपा का राजस्थान में सत्यानाश कर देंगे। मंत्रियों ने ट्रांसफर करवाने के लिए बाजार में छोड़ रखे हैं 40-40 दलालसरकार के मंत्रियों पर ट्रांसफर में दलाली करने का आरोप लगाते हुए पीसीसी चीफ ने बिना किसी मंत्री का नाम लिए आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं ने लोगों के ट्रांसफर करवाने के लिए बाजार में 40-40 दलाल छोड़ रखे हैं। कोई 50 तो कई 70 हजार में ट्रांसफर करवाने के लिए आपस में तनातनी करते नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रियों ने ट्रांसफर नीति को मजाक बनाकर रखा है। किसी को कुछ समझ में नहीं आता। यह सरकार है या कुछ और।
Loving Newspoint? Download the app now