नई दिल्ली: वनडे सीरीज के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज के लिए तैयार हैं। सीरीज का आगाज आज यानी 29 अक्तूबर से हो रहा है। पहला मैच कैनबरा में खेला जाएगा। बता दें कि इस सीरीज को अगले साल फरवरी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के नजरिए से देखा जा रहा है। दोनों ही टीमों को इस सीरीज से पता चल जाएगा कि वे कितने पानी में हैं और उन्हें कहां-कहां और काम करना है। भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टी20 वर्ल्ड कप जीतने के फेवरेट माने जा रहे हैं। ऐसे में दोनों देशों के बीच एक रोमांचक टी20 सीरीज की पूरी उम्मीद है। आइये, ऐसे में आपको बताते हैं कि कैनबरा में होने वाले पहले टी20 में पिच का मिजाज कैसा रह सकता है।
पहले टी20 के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया की पिच रिपोर्ट
मानुका ओवल की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार मानी जाती है। यहां पर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। ऐसे में हमको एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। पहली पारी का औसत स्कोर इस मैदान पर 150 रन है। पिच तेज होने की वजह से तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी सहायता मिल सकती है। लेकिन, पिच बल्लेबाजों क ज्यादा फायदा कर सकती है।
जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी वो पहले बैटिंग करने को देख सकती है क्योंकि पहले बैटिंग करते हुए यहां टीमों ने ज्यादा मैच (10) जीते हैं। इस मैदान पर हाइएस्ट स्कोर 195 रन रहा है, जोकि साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने बनाया था। इस स्टेडियम में कुल 22 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 10 तो दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने 9 मुकाबले जीते हैं।
पहले टी20 के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, जितेश शर्मा।
ऑस्ट्रेलिया- मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मिशेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, सीन एबॉट, मैथ्यू कुहनेमन, जोश हेज़लवुड, जोश फिलिप, नाथन एलिस, तनवीर संघा, बेन ड्वार्शुइस।
पहले टी20 के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया की पिच रिपोर्ट
मानुका ओवल की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार मानी जाती है। यहां पर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। ऐसे में हमको एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। पहली पारी का औसत स्कोर इस मैदान पर 150 रन है। पिच तेज होने की वजह से तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी सहायता मिल सकती है। लेकिन, पिच बल्लेबाजों क ज्यादा फायदा कर सकती है।
जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी वो पहले बैटिंग करने को देख सकती है क्योंकि पहले बैटिंग करते हुए यहां टीमों ने ज्यादा मैच (10) जीते हैं। इस मैदान पर हाइएस्ट स्कोर 195 रन रहा है, जोकि साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने बनाया था। इस स्टेडियम में कुल 22 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 10 तो दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने 9 मुकाबले जीते हैं।
पहले टी20 के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, जितेश शर्मा।
ऑस्ट्रेलिया- मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मिशेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, सीन एबॉट, मैथ्यू कुहनेमन, जोश हेज़लवुड, जोश फिलिप, नाथन एलिस, तनवीर संघा, बेन ड्वार्शुइस।
You may also like

अमरोहा: गंगा मेले में ड्यूटी से गायब चार दरोगा समेत 12 पुलिसकर्मी निलंबित, 27 अन्य अफसरों को कारण बताओ नोटिस

Bihar Election 2025: महात्मा गांधी के परपोते ने किया कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार का किया समर्थन

गाजियाबाद में BJP पार्षद शीतल चौधरी पर फायरिंग, कार पर गोली चलाकर भागे बाइक सवार, हमलावरों को तलाश रही पुलिस

IND vs AUS Weather Report: महिला विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया, जानिए मैच में बारिश होगी या नहीं

गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य, मुख्यमंत्री ने दिए गति बढ़ाने के निर्देश




