देहरादून/नई दिल्ली: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भयावह प्राकृतिक आपदा आई है। पहले धराली गांव में बादल फटने से लगभग पूरा गांव बह गया और उसके बाद हर्षिल में सेना के कैंप पर भी बादल फटा। भारतीय सेना राहत और बचाव काम में जुटी है।
धराली गांव में आई आपदा के 10 मिनट के भीतर ही सेना की टीम वहां पहुंच गई थी और बचाव का काम शुरू कर दिया था। सेना की टीम ने करीब 20 गांव वालों को बचाकर सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया है। अभी इसका अनुमान भी नहीं लगाया जा सका है कि कितने लोग बहे होंगे।
भारतीय सेना के ब्रिगेड कमांडर ब्रिगेडियर मंदीप ढिल्लन ने कहा कि करीब 1 बजकर 45 मिनट पर धराली गांव में बादल फटने से आपदा आई। ये हर्षिल से उत्तर की तरफ करीब 4 किलोमीटर दूर है और गंगोत्री के रास्ते पर है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना हर्षिल में तैनात है और सैनिक 10 मिनट में ही धराली पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
उन्होंने कहा कि करीब 150 सैनिक, स्पेशलाइज्ड मेडिकल इक्विपमेंट, रेस्क्यू इक्विपमेंट और डॉक्टर राहत और बचाव काम में लगे है। उन्होंने कहा कि हर्षिल में आर्मी कैंप पर भी बादल फटा लेकिन सेना इससे निपटते हुए सिविलियंस के राहत और बचाव काम में लगी है।
हेलिकॉप्टर ऑपरेशन के लिए हैं तैयार
इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर तैयार हैं। सरसाव, चंडीगढ़ और बरेली एयरबेस से 2 चिनूक, 2 Mi-17V5, 2 चीता और एक ALH रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तैयार हैं। हेलिकॉप्टर मौसम खराब होने के चलते उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर अपने अपने होम बेस से हर्षिल जाएंगे फिर जरूरत के हिसाब से रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल होंगे।
हर्षिल हेलिपैड पर 5-6 फीट मलबा भरा
हर्षिल हेलिपैड पर करीब पांच से छह फीट मलबा भर गया है। आर्मी कैंप में भी पानी और मलबा घुसने से संपत्ति का नुकसान हुआ है। तेलगाड़ का जलस्तर बढ़ने और मलबा आने से हर्षिल हेलिपैड मलबे में दब गया। धराली में खीर गंगा के तबाही मचाने के करीब आधे घंटे बाद हर्षिल के समीप तेलगाड में बादल फटने के कारण मलबा और पानी बहुत तेज वेग में बहकर आ गया। इस कारण गंगोत्री हाईवे हर्षिल और धराली दोनों स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके साथ ही पहाड़ी से भूस्खलन होने से भागीरथी नदी में तीन नदियों से एक साथ मलबा और पानी अधिक मात्रा में आने पर झील जैसी स्थिति बन गई है।
धराली गांव में आई आपदा के 10 मिनट के भीतर ही सेना की टीम वहां पहुंच गई थी और बचाव का काम शुरू कर दिया था। सेना की टीम ने करीब 20 गांव वालों को बचाकर सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया है। अभी इसका अनुमान भी नहीं लगाया जा सका है कि कितने लोग बहे होंगे।
भारतीय सेना के ब्रिगेड कमांडर ब्रिगेडियर मंदीप ढिल्लन ने कहा कि करीब 1 बजकर 45 मिनट पर धराली गांव में बादल फटने से आपदा आई। ये हर्षिल से उत्तर की तरफ करीब 4 किलोमीटर दूर है और गंगोत्री के रास्ते पर है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना हर्षिल में तैनात है और सैनिक 10 मिनट में ही धराली पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
उन्होंने कहा कि करीब 150 सैनिक, स्पेशलाइज्ड मेडिकल इक्विपमेंट, रेस्क्यू इक्विपमेंट और डॉक्टर राहत और बचाव काम में लगे है। उन्होंने कहा कि हर्षिल में आर्मी कैंप पर भी बादल फटा लेकिन सेना इससे निपटते हुए सिविलियंस के राहत और बचाव काम में लगी है।
हेलिकॉप्टर ऑपरेशन के लिए हैं तैयार
इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर तैयार हैं। सरसाव, चंडीगढ़ और बरेली एयरबेस से 2 चिनूक, 2 Mi-17V5, 2 चीता और एक ALH रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तैयार हैं। हेलिकॉप्टर मौसम खराब होने के चलते उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर अपने अपने होम बेस से हर्षिल जाएंगे फिर जरूरत के हिसाब से रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल होंगे।
हर्षिल हेलिपैड पर 5-6 फीट मलबा भरा
हर्षिल हेलिपैड पर करीब पांच से छह फीट मलबा भर गया है। आर्मी कैंप में भी पानी और मलबा घुसने से संपत्ति का नुकसान हुआ है। तेलगाड़ का जलस्तर बढ़ने और मलबा आने से हर्षिल हेलिपैड मलबे में दब गया। धराली में खीर गंगा के तबाही मचाने के करीब आधे घंटे बाद हर्षिल के समीप तेलगाड में बादल फटने के कारण मलबा और पानी बहुत तेज वेग में बहकर आ गया। इस कारण गंगोत्री हाईवे हर्षिल और धराली दोनों स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके साथ ही पहाड़ी से भूस्खलन होने से भागीरथी नदी में तीन नदियों से एक साथ मलबा और पानी अधिक मात्रा में आने पर झील जैसी स्थिति बन गई है।
You may also like
वेब सीरीज 'सलाकार' में 'बुल्ला' के किरदार में नजर आएंगे मुकेश ऋषि
हम अपनी ट्रेड पॉलिसी की संप्रभुता पर जोर दें: तेजस्वी यादव
गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर : भारत और बांग्लादेश के राष्ट्रगान के रचयिता, जिन्होंने लौटा दी थी 'नाइट हुड' की उपाधि
मध्य प्रदेश: 2047 तक सिकल सेल एनीमिया मुक्त भारत का लक्ष्य, गांव-गांव चल रहा जागरूकता अभियान
एशिया कप 2025 में भारत की संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक और संजू ओपनर