अगली ख़बर
Newszop

'मेरे मरने के बाद तुम्हारी शादी होगी, बस यही बर्दाश्त नहीं...', आगरा के सागर का आखिरी नोट! 3 नामों का भी जिक्र

Send Push
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक की मौत के मामले में उसके सुसाइड नोट से नया और सनसनीखेज मोड़ आ गया है। शहर के महादेव नगर में रहने वाले 24 वर्षीय सागर सिंह की लाश रविवार की रात उनके घर में फंदे से लटकी हुई मिली थी। परिवार के सदस्य उस वक्त घर में मौजूद नहीं थे। परिजनों का कहना है कि एक युवती ने सागर के खिलाफ झूठी एफआईआर कराई थी और लगातार उसे ब्लैकमेल कर रही थी। इसी से परेशान होकर सागर ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने युवती सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस को उस कमरे में टेबल पर रखा एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें सागर सिंह की लाश फंटे से लटकी हुई थी। युवती के नाम के साथ लिखे गए इस नोट में सागर ने तीन अन्य लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। सागर ने लिखा है कि इन चारों ने उनसे केस के पैसे लिए और इसके बाद पलायन करने को मजबूर किया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि सारी रिकॉर्डिंग उनके मोबाइल के प्राइवेट फोल्डर में है। ये तीन ही जिम्मेदार हैं।

इसके अलावा सागर ने इस नोट में लिखा है, 'मुझे पता है, मेरे मरने के बाद तुम्हारी शादी होगी, बस यही बात बर्दाश्त नहीं हो रही...। खुश रहोगी, पर मैं नहीं जी पा रहा। मरने का मन नही कर रहा, अभी कॉल कर लो रुक जाऊं। तुम नहीं तो कोई नहीं। बस मजाक मत उड़ाना कि मैं तुमसे पीछे मर गया। बाय टेक केयर, खुश रहो, ध्यान रखो।' पुलिस मामले में युवती सहित चार लोगों पर केस दर्ज कर चुकी है।

पुलिस को दी गई अपनी तहरीर में सागर के पिता मनोज सिंह का कहना है कि युवती ने पहले उनके बेटे पर झूठा केस दर्ज कराया और इसके बाद ब्लैकमेल कर चार लाख रुपये ऐंठ लिए। बाद में युवती तीन लाख रुपयों की मांग करने लगी, जिसकी वजह से उनका बेटा परेशान रहता था। सागर इस समय पीसीएस अफसर बनने के लिए तैयारी कर रहे थे। उनके आखिरी नोट में मोबाइल के अंदर रिकॉर्डिंग का भी जिक्र है, ऐसे में पुलिस इसे एक अहम सुराग के तौर पर देख रही है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें