'आशिकी' से रातोंरात मशहूर हुए दिग्गज सिंगर कुमार सानू से कौन वाकिफ नहीं। उनके गाने जितने पॉप्युलर हैं, उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ भी। उनकी शादी और अफेयर्स से लेकर बच्चों की चर्चा अक्सर होती है। बीते दिनों एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने सिंगर की पहली पत्नी के बारे में काफी कुछ बताया था। कुमार सानू भी पहली बीवी के लिए बहुत इंटरव्यूज में बोलते नजर आते हैं। मगर जान कुमार सानू की मां रीटा भट्टाचार्य ने कभी कुछ नहीं कहा। मगर अब उनके सब्र का बांध टूटा और उन्होंने इंटरव्यू दे दिया। उन्होंने अपनी चुप्पी की वजह से लेकर कुमार सानू से मुलाकात के बारे में बताया।
रीटा भट्टाचार्य, जो कुमार सानू की पहली पत्नी हैं। कपल के तीन बच्चे जस्सी, जूकी और जान हैं, लेकिन बाद में इनका तलाक हो गया था। उन्होंने 'फिल्म विंडो' को दिए इंटरव्यू में काफी सारे खुलासे किए। उनसे जब पूछा गया कि वह इतने साल चुप क्यों रहीं तो उन्होंने कहा, 'देखिए, मैं ऐसी जिंदगी से गुजर रही थी, जिसमें मेरे ऊपर बहुत सारी जिम्मेदारी थी। मेरे तीनों बच्चे बहुत छोटे थे। मैंने जब दुनिया का एक दूसरा पहलू कुमार सानू के साथ देखा, जब हमारी लाइफ अच्छी थी। लेकिन अचानक वह मुझे तलाक के लिए कोर्ट ले गए, उस वक्त जस्सी 3 साल का था। जीको करीब एक साल का था और जान का जन्म भी नहीं हुआ था। कुमार सानू ने मेरे बेटे जान के बारे में, जब वो बिग बॉस में गया था, तो उसे नालायक कहा था और उसकी परवरिश पर सवाल उठाए थे, यानी मुझे कहा था। लेकिन मैंने तब भी उनकी इज्जत रखी थी और आवाज नहीं उठाई थी।'
रीटा भट्टाचार्य ने कुमार सानू के बारे में कहा
रीटा ने कुमार सानू के लिए आगे कहा, 'कोई जान के बारे में बात कर रहा है, जो उसके जन्म के समय से कभी नहीं थे। जिन्होंने देखा ही नहीं कि जान जब पैदा हुआ। वीडियो बनाकर उन्होंने अपने चैनल से ड्रॉप किया था। तब भी मैं चुप रह गई थी, उनके बारे में मैंने कुछ नहीं कहा था। लेकिन 32 साल के लंबे समय बाद, उनका बोलना चलता रहा, उनका हे..हे.. करके हंसकर उनका जवाब देने का तरीका... किसी ने पूछा उनको कि आपने अपने बच्चों को क्यों नहीं... जान को साथ मिला? तो उन्होंने गाना गाकर जवाब दिया था कि जो है नाम वाला वही तो बदनाम है। वो एक आदमी है, जिसका कभी भी अच्छा नाम नहीं था। खाली बदनाम था। वह अच्छे सिंगर हैं लेकिन इंसान जो हैं न उनके बारे में जितना कम चर्चा किया जाए उतना ही ठीक रहेगा।'
कुमार सानू के घर में कोई पढ़ा-लिखा नहीं
सिंगर की एक्स वाइफ से पूछा गया कि वह दोनों पहली बार कब मिले और मुंबई कैसे आए? तो उन्होंने बताया, 'हम लोग कोलकाता में मिले थे और वहीं हमारी शादी हुई थी। 18 नवंबर, 1986 को हमारी शादी हुई थी। उसी साल सानू के साथ बॉम्बे आई थी और यहां का म्यूजिकल मार्केट देखकर गई थी। तब सानू जी न तो एंबिशियस थे, न ही कोई उनका टारगेट था, न ही वह हार्ड वर्किंग थे। वह कुछ भी नहीं थे। उनका बैकग्राउंड ऐसा था जहां किसी ने पढ़ाई नहीं की और न ही जिंदगी में कुछ किया था। कुछ नहीं। लेकिन शादियां कई कर रखे हैं।'
रीटा ने कहा- कुमार सानू बनने में 99% हेल्प मैंने किया
रीटा ने कुमार सानू को 'कुमार सानू' बनाने का दावा किया। कहा, 'उसके परिवार में सब लोग एक-दो तीन तार शादियां करते हैं। उन लोगों का चलता है। फिर मेरा सपना था कि मुंबई चलते हैं। मैं ही थी, जिन्होंने उन्हें पुश किया और कुमार सानू को कुमार सानू बनने में 99% हेल्प मैंने किया और 1% वो अच्छे सिंगर हैं तो गाकर 1000% उन्होंन किया। मेरे बड़े भाई का दोस्त धोना दा उन्हें मुंबई लेकर आया क्योंकि हम एक बार आकर मुंबई से चले गए थे। तो उसने कहा कि वह सानू को शहर लेकर जाते हैं मेरे भाई के पास रहेगा। क्योंकि हमारे पास न पैसा था और न रहने का ठिकाना। लेकिन सानू जी कहते हैं कि उनकी फैमिली ने उन्हें मुंबई भेजा था। वह हमेशा झूठ बोलते हैं। हम लोग झोपड़-पट्टी के ऊपर के कमरे पर रहते थे। 200 रुपये किराया था। हमारी डेंजरेस लव मैरिज थी।'
रीटा भट्टाचार्य, जो कुमार सानू की पहली पत्नी हैं। कपल के तीन बच्चे जस्सी, जूकी और जान हैं, लेकिन बाद में इनका तलाक हो गया था। उन्होंने 'फिल्म विंडो' को दिए इंटरव्यू में काफी सारे खुलासे किए। उनसे जब पूछा गया कि वह इतने साल चुप क्यों रहीं तो उन्होंने कहा, 'देखिए, मैं ऐसी जिंदगी से गुजर रही थी, जिसमें मेरे ऊपर बहुत सारी जिम्मेदारी थी। मेरे तीनों बच्चे बहुत छोटे थे। मैंने जब दुनिया का एक दूसरा पहलू कुमार सानू के साथ देखा, जब हमारी लाइफ अच्छी थी। लेकिन अचानक वह मुझे तलाक के लिए कोर्ट ले गए, उस वक्त जस्सी 3 साल का था। जीको करीब एक साल का था और जान का जन्म भी नहीं हुआ था। कुमार सानू ने मेरे बेटे जान के बारे में, जब वो बिग बॉस में गया था, तो उसे नालायक कहा था और उसकी परवरिश पर सवाल उठाए थे, यानी मुझे कहा था। लेकिन मैंने तब भी उनकी इज्जत रखी थी और आवाज नहीं उठाई थी।'
रीटा भट्टाचार्य ने कुमार सानू के बारे में कहा
रीटा ने कुमार सानू के लिए आगे कहा, 'कोई जान के बारे में बात कर रहा है, जो उसके जन्म के समय से कभी नहीं थे। जिन्होंने देखा ही नहीं कि जान जब पैदा हुआ। वीडियो बनाकर उन्होंने अपने चैनल से ड्रॉप किया था। तब भी मैं चुप रह गई थी, उनके बारे में मैंने कुछ नहीं कहा था। लेकिन 32 साल के लंबे समय बाद, उनका बोलना चलता रहा, उनका हे..हे.. करके हंसकर उनका जवाब देने का तरीका... किसी ने पूछा उनको कि आपने अपने बच्चों को क्यों नहीं... जान को साथ मिला? तो उन्होंने गाना गाकर जवाब दिया था कि जो है नाम वाला वही तो बदनाम है। वो एक आदमी है, जिसका कभी भी अच्छा नाम नहीं था। खाली बदनाम था। वह अच्छे सिंगर हैं लेकिन इंसान जो हैं न उनके बारे में जितना कम चर्चा किया जाए उतना ही ठीक रहेगा।'
कुमार सानू के घर में कोई पढ़ा-लिखा नहीं
सिंगर की एक्स वाइफ से पूछा गया कि वह दोनों पहली बार कब मिले और मुंबई कैसे आए? तो उन्होंने बताया, 'हम लोग कोलकाता में मिले थे और वहीं हमारी शादी हुई थी। 18 नवंबर, 1986 को हमारी शादी हुई थी। उसी साल सानू के साथ बॉम्बे आई थी और यहां का म्यूजिकल मार्केट देखकर गई थी। तब सानू जी न तो एंबिशियस थे, न ही कोई उनका टारगेट था, न ही वह हार्ड वर्किंग थे। वह कुछ भी नहीं थे। उनका बैकग्राउंड ऐसा था जहां किसी ने पढ़ाई नहीं की और न ही जिंदगी में कुछ किया था। कुछ नहीं। लेकिन शादियां कई कर रखे हैं।'
रीटा ने कहा- कुमार सानू बनने में 99% हेल्प मैंने किया
रीटा ने कुमार सानू को 'कुमार सानू' बनाने का दावा किया। कहा, 'उसके परिवार में सब लोग एक-दो तीन तार शादियां करते हैं। उन लोगों का चलता है। फिर मेरा सपना था कि मुंबई चलते हैं। मैं ही थी, जिन्होंने उन्हें पुश किया और कुमार सानू को कुमार सानू बनने में 99% हेल्प मैंने किया और 1% वो अच्छे सिंगर हैं तो गाकर 1000% उन्होंन किया। मेरे बड़े भाई का दोस्त धोना दा उन्हें मुंबई लेकर आया क्योंकि हम एक बार आकर मुंबई से चले गए थे। तो उसने कहा कि वह सानू को शहर लेकर जाते हैं मेरे भाई के पास रहेगा। क्योंकि हमारे पास न पैसा था और न रहने का ठिकाना। लेकिन सानू जी कहते हैं कि उनकी फैमिली ने उन्हें मुंबई भेजा था। वह हमेशा झूठ बोलते हैं। हम लोग झोपड़-पट्टी के ऊपर के कमरे पर रहते थे। 200 रुपये किराया था। हमारी डेंजरेस लव मैरिज थी।'
You may also like
मेडिकल_किडनैपिंग ये होती है…… अभिनव वर्मा` की माँ, जो सिर्फ 50 बरस की थीं, पेट में दर्द उठा। नज़दीक ही एक प्राइवेट अस्पताल बना है। डा. कनिराज ने माँ को देखा और अल्ट्रा साउंड कराने को कहा। प्राइवेट अस्पताल में ही अल्ट्रा साउंड हुआ और
ऑस्ट्रेलियाई इंजीनियरों ने बनाया ऐसा बिल्डिंग मटेरियल जिससे कार्बन उत्सर्जन होता है कम
मिजोरम: एमजेडपी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने संगठन को राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त रखने का लिया संकल्प
जहीर इकबाल ने पढ़ा सोनाक्षी सिन्हा का राशिफल, शेयर किया मजेदार वीडियो
बिहार: जीएसटी स्लैब में बदलाव को लेकर कांग्रेस नेताओं का केंद्र सरकार पर तंज