कृष्णा कुणाल सिंह, नई दिल्लीः मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़ी एक कंपनी में कार्यरत कर्मचारी से जालसाजों ने शेयर बाजार मे मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 7 लाख 71 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित को शक न हो इसके लिए उनके डीमैट अकाउंट में मोटा मुनाफा भी दिखाते रहे, लेकिन पीड़ित ने जब पैसा निकालने की कोशिश की तो वे नहीं निकले। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित के बयान पर 7 अक्टूबर को ईस्ट दिल्ली की साइबर थाना पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साइबर पुलिस लगा रही पताफिलहाल, साइबर पुलिस उन बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर का पता कर रही है, जिनसे ठगों ने उनसे बातचीत की थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 32 वर्षीय आलोक द्विवेदी परिवार के साथ मयूर विहार फेज-1 में रहते हैं। वह दिल्ली मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़ी एक कंपनी में अक्षरधाम स्थित ऑफिस में काम करते हैं। उनका कहना है कि 2024 में कुछ लोगों ने उन्हें नॉर्मल कॉल और फिर वाट्सऐप पर भी कई कॉल किए थे।
7 लाख से ज्यादा का लगा दिया चूनाकॉल करने वाले ने शेयर बाजार में निवेश करने और मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। उनकी बातों में आकर पहले 81 हजार निवेश किए। फिर 5 लाख रुपये लगाए। इसके बाद अलग-अलग समय पर कभी 20 हजार तो कभी 30 हजार रुपये लगाए। इस तरफ करीब 7 लाख 71 हजार रुपये निवेश के नाम पर ठगों के बताए बैंक अकाउंट में भेज दिए। आरोपी उनके अकाउंट में मुनाफा दिखाते रहे।
साइबर पुलिस लगा रही पताफिलहाल, साइबर पुलिस उन बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर का पता कर रही है, जिनसे ठगों ने उनसे बातचीत की थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 32 वर्षीय आलोक द्विवेदी परिवार के साथ मयूर विहार फेज-1 में रहते हैं। वह दिल्ली मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़ी एक कंपनी में अक्षरधाम स्थित ऑफिस में काम करते हैं। उनका कहना है कि 2024 में कुछ लोगों ने उन्हें नॉर्मल कॉल और फिर वाट्सऐप पर भी कई कॉल किए थे।
7 लाख से ज्यादा का लगा दिया चूनाकॉल करने वाले ने शेयर बाजार में निवेश करने और मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। उनकी बातों में आकर पहले 81 हजार निवेश किए। फिर 5 लाख रुपये लगाए। इसके बाद अलग-अलग समय पर कभी 20 हजार तो कभी 30 हजार रुपये लगाए। इस तरफ करीब 7 लाख 71 हजार रुपये निवेश के नाम पर ठगों के बताए बैंक अकाउंट में भेज दिए। आरोपी उनके अकाउंट में मुनाफा दिखाते रहे।
You may also like
इंटरव्यू से डर लगता है? AI ने खत्म कर दी टेंशन, बस ऐसे करना होगा इस्तेमाल
खुद का क्लिनिक, पत्नी का मेडिकल... दवा नहीं, मौत लिख रहा था डॉक्टर, 'अपनी दुकान' से खरीदने को करता था मजबूर!
Rape Of Medical Student In West Bengal: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से रेप का आरोप, सियासत के फिर गर्माने के आसार
गाजा में युद्धविराम के बाद इजराइली सैनिकों के पीछे हटते ही हजारों फिलिस्तीनी घर लौटे
कोठीगैहरी में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर आयोजित, पर्यावरण संरक्षण की जगाई अलख