रिटेल आउटलेट चलाने वाली मशहूर ब्रिटिश कंपनी M&S (मार्क्स एंड स्पेन्सर) पर साइबर हमला हो गया। रिपोर्टों के अनुसार, "स्कैटर्ड स्पाइडर" नाम के ग्रुप ने हमला किया और कंपनी के सिस्टमों को बाधित कर दिया है। इस वजह से M&S के तमाम आउटलेट बंद हो गए क्योंकि कंप्यूटर काम नहीं कर पा रहे थे। ऑनलाइन ऑर्डर भी नहीं लिए जा सके। लोगों को पेमेंट करने और गिफ्ट कार्ड रिडीम करने में दिक्कतें आईं। कंपनी इस प्रॉब्लम को ठीक करने में जुटी है। बताया जाता है कि हमला बुधवार को किया गया। इससे पहले भी फरवरी में M&S को टार्गेट किया गया था। फरवरी में चोरी हो गई थी सिस्टम से जरूरी जानकारीरिपोर्टों के अनुसार, M&S के सिस्टम में फरवरी में भी साइबर अटैक हुआ था। तब हैकर्स ने जरूरी जानकारी चुरा ली। कहा जाता है कि उन्होंने NTDS.dit नाम की एक फाइल को चुराया जोकि माइक्रोसॉफ्ट एक्टिव डायरेक्टरी का हिस्सा है। इस चोरी के बाद साइबर हमलावरों को कंपनी के नेटवर्क में अलग-अलग जगहों पर अटैक करने का रास्ता मिल गया। हमले कई दिनों से जारी, 7 हजार करोड़ का नुकसानद गार्जियन की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि साइबर हमला कई दिनों से जारी है। 21 अप्रैल को भी M&S की सर्विसेज पर असर पड़ा था। कंपनी ऑनलाइन ऑर्डर नहीं ले पाई। आंकड़े बताते हैं कि M&S को रोजाना 3.8 मिलियन पाउंड की सेल ऑनलाइन ऑर्डर से होती है। कई दिनों से जारी इस परेशानी के कारण उसे आर्थिक चोट पहुंची है। एक हफ्ते से भी कम वक्त में कंपनी की शेयर मार्केट वैल्यू 600 मिलियन पाउंड यानी 7 हजार करोड़ रुपये कम हो गई है। ड्रैगनफोर्स नाम का रैंसमवेयर, लॉक कर देता है कंप्यूटररिपोर्ट के अनुसार, 24 अप्रैल को साइबर हमलावरों ने "ड्रैगनफोर्स" नाम के रैंसमवेयर की मदद से कंपनी के नेटवर्क पर धावा बोला। उसने M&S के VMware ESXi सिस्टम टार्गेट किया, जिसके चलते सिस्टम यानी कंप्यूटरों ने काम करना बंद कर दिया। यह वायरस, कंप्यूटरों को लॉक कर देता है। एक बार अपराधी कामयाब हो जाएं तो वह लॉक्ड कंप्यूटरों को खोलने के बदले पैसों की डिमांड करते हैं। रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी ने साइबर सिक्योरिटी फर्म्स से मदद मांगी है। कहा जाता है कि हमला "स्कैटर्ड स्पाइडर" ग्रुप ने किया है, जो कंपनियों को टार्गेट करता है और सिस्टमों से बाहर निकलने के लिए पैसों की डिमांड करता है। यह किसी भी ब्रिटिश कंपनी पर हुआ बड़ा साइबर अटैक है। अभी तक यह जानकारी नहीं है कि कंपनी के आउटलेट सही से ऑपरेट कर पा रहे हैं या नहीं।
You may also like
फास्ट चार्जिंग और 20000 एमएएच बैटरी वाले पावर बैंक लाइव है 60% से ज्यादा की छूट, अमेजॉन ग्रेट समर सेल में सस्ते हुए हैं मोबाइल एक्सेसरीज के दाम
पहलगाम हमला: अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से की बात, ट्रंप सरकार के रुख़ पर क्यों उठ रहे सवाल
मौत का आखिरी स्नान! ट्रेन वाली लव स्टोरी ने प्रेमिका को बना दिया कातिल... प्यार, हवस और हत्या की खौफनाक कहानी
IIT Madras Opens Admissions for BS Programmes in Data Science and Electronic Systems; Apply by May 20
जाति जनगणना की चर्चा, कैसे ऑनलाइन बनवा सकते हैं कास्ट सर्टिफिकेट, बेहदआसानहैप्रोसेस