गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने धुबरी जिले में दुर्गा पूजा के दौरान शूट एट साइट का आदेश जारी रहेगा। इसकी वजह है भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा को लेकर नई चिंताएं। उन्होंने कहा कि शूट एट साइट का आदेश इससे पहले 13 जून को सांप्रदायिक हिंसा के बाद लागू किया गया था। दुर्गा पूजा के दौरान कोई अशांति न हो इसलिए यह आदेश लागू रहेगा।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट पर धुबरी और दक्षिण सालमारा को खास चिंता वाले इलाके माने हैं। हमें दूसरे जिलों में कोई परेशानी नहीं है। हमारी चिंता धुबरी और दक्षिण सालमारा ही हैं, क्योंकि ये इलाके बॉर्डर से लगे हैं।
धुबरी और सालमारा इलाके संवेदनशीलहिमंत ने कहा कि हाल ही में धुबरी में लोगों को बांग्लादेश से कॉल आ रहे थे। इलाके में बहुत सी असंवेदनशील गतिविधियां हो रही हैं। दुर्गा पूजा के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर हम अलर्ट हैं। कोई हिंसा या अशांति न फैले इसलिए हमने पहले जो 'शूट-एट-साइट' का आदेश दिया था, उसे रद्द न करते हुए आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रात को कोई संदिग्ध गतिविधियां करते नजर आएगा तो उसे गोली मार दी जाएगी।
बांग्लादेश से आ रहे धमकी भरे कॉलमुख्यमंत्री ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि इलाके के लोगों को धमकी भरे कॉल आ रहे थे। जांच के बाद पता चला कि ये कॉल्स बांग्लादेश से आ रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने यह पता लगा लिया है कि ये धमकी वाले कॉल किसने किए। जांच अंतिम चरण में है। हमने अली हुसैन बेपारी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी JNB से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने बताया कि अली हुसैन बेपारी ने ही लोगों के नंबर बांग्लादेश में दिए थे।
कौन है गिरफ्तार किया गया शख्सहिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि आरोपी अली हुसैन बेपारी नाम के इस शख्स का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी जेल जा चुका है। वह जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) नाम के संगठन से जुड़ा है। सीएम ने कहा कि हम जल्द ही पता लगा लेंगे कि धुबरी में लोगों को सीमा पार से कॉल कैसे आ रहे थे।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट पर धुबरी और दक्षिण सालमारा को खास चिंता वाले इलाके माने हैं। हमें दूसरे जिलों में कोई परेशानी नहीं है। हमारी चिंता धुबरी और दक्षिण सालमारा ही हैं, क्योंकि ये इलाके बॉर्डर से लगे हैं।
धुबरी और सालमारा इलाके संवेदनशीलहिमंत ने कहा कि हाल ही में धुबरी में लोगों को बांग्लादेश से कॉल आ रहे थे। इलाके में बहुत सी असंवेदनशील गतिविधियां हो रही हैं। दुर्गा पूजा के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर हम अलर्ट हैं। कोई हिंसा या अशांति न फैले इसलिए हमने पहले जो 'शूट-एट-साइट' का आदेश दिया था, उसे रद्द न करते हुए आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रात को कोई संदिग्ध गतिविधियां करते नजर आएगा तो उसे गोली मार दी जाएगी।
बांग्लादेश से आ रहे धमकी भरे कॉलमुख्यमंत्री ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि इलाके के लोगों को धमकी भरे कॉल आ रहे थे। जांच के बाद पता चला कि ये कॉल्स बांग्लादेश से आ रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने यह पता लगा लिया है कि ये धमकी वाले कॉल किसने किए। जांच अंतिम चरण में है। हमने अली हुसैन बेपारी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी JNB से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने बताया कि अली हुसैन बेपारी ने ही लोगों के नंबर बांग्लादेश में दिए थे।
कौन है गिरफ्तार किया गया शख्सहिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि आरोपी अली हुसैन बेपारी नाम के इस शख्स का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी जेल जा चुका है। वह जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) नाम के संगठन से जुड़ा है। सीएम ने कहा कि हम जल्द ही पता लगा लेंगे कि धुबरी में लोगों को सीमा पार से कॉल कैसे आ रहे थे।
You may also like
शमिता शेट्टी ने अपनी बहन शिल्पा शेट्टी के साथ तुलना पर खुलकर की बात
26 साल के युवक के पेट से निकले 39 सिक्के और 37 चुंबक के टुकड़े पेट में दर्द के बाद लाया गया था अस्पताल`
असम सीएम ने जताई बीएसएफ कांस्टेबल राजीब नुनिया के निधन पर शोक
हिमाचल विधानसभा में पेश होंगे चार संशोधन विधेयक, सेस, पेंशन, अवैध खनन व रोजगार पर गूंजेंगे सवाल
मॉनसून से तबाही पर हिमाचल विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित