अगली ख़बर
Newszop

आधार अपडेट के लिए नहीं मिल रही अपॉइंटमेंट, टेक्निकल गड़बड़ी से परेशान कई लोग, जानें क्या है समस्या

Send Push
आधार अपडेट करवाने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करना इन दिनों कई लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है। ऐसा लगता है कि UIDAI की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर तकनीकी गड़बड़ी है, जिसके चलते लोग ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक नहीं कर पा रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग न तो स्लॉट बुक कर पा रहे हैं और न ही नजदीकी केंद्रों पर जाकर अपना आधार अपडेट करवा पा रहे हैं। इस तरह की शिकायतें लगातार सोशल मीडिया पर भी पोस्ट हो रही हैं। इंटरनेट यूजर्स का कहना है कि सिस्टम बार-बार “Appointment slot is not available” का एरर दिखा रहा है। यह समस्या खासतौर पर डेट ऑफ बर्थ और बायोमेट्रिक अपडेट को लेकर देखी जा रही है।



नहीं बुक हो रही अपॉइंटमेंटसोशल मीडिया साइट्स जैसे कि X पर लोग लगातर पोस्ट कर रहे हैं कि वो UIDAI की वेबसाइट पर अपॉइंटमेंट बुक नहीं कर पा रहे। इसके लिए उन्हें UIDAI की साइट पर कोई भी स्लॉट खाली नहीं मिल रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि यह किसी टेक्निकल समस्या के चलते हुआ है क्योंकि अपॉइंटमेंट बुक करते समय हर तारीख को सिस्टम छुट्टी के तौर पर दिखा रहा है। इसकी वजह से सभी डिटेल्स भर देने के बावजूद आखिर में अपॉइंटमेंट बुक नहीं हो पा रही।






हमने क्या पाया? image image NBT टेक टीम ने भी UIDAI की साइट पर अपॉइंटमेंट बुक करने की कोशिश की और इसके नतीजे में हमें भी वही देखने को मिले, जिसका जिक्र लोग सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। दरअसल, आधार से जुड़ी अधिकांश डिटेल्स ऑनलाइन भी यूजर खुद ठीक कर सकता है लेकिन कुछ डिटेल्स ठीक कराने के लिए सेंटर पर विजिट करना पड़ता है। इसमें बायोमैट्रिक्स से जुड़े अपडेट शामिल हैं, जिसे ठीक या अपडेट कराने के लिए सेंटर पर जाना पड़ता है। जब हमने UIDAI की साइट पर अपॉइंटमेंट बुक करने की कोशिश की, तो पाया कि किसी भी तारीख को स्लॉट उपलब्ध नहीं है। साथ ही सिस्टम में हर तारीख को छुट्टी के तौर पर दिखाया जा रहा था।

image


वेबसाइट और ऐप दोनों में समस्‍या बता दें कि यह समस्या हमने वेबसाइट और ऐप दोनों पर ही देखी है। इसके अलावा हमने यह कोशिश अलग-अलग सेंटर्स के लिए भी करके देखी लेकिन नतीजा लगभग हर जगह एक सा ही था। यूआईडीएआई की तरफ से इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा गया है। हमें भी प्रतिक्र‍िया का इंतजार है। उनका जवाब मिलने पर खबर को अपडेट क‍िया जाएगा।

You may also like

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें