Next Story
Newszop

CSK Vs LSG Memes: धोनी की छोटी लेकिन असरदार पारी ने कर दिया फैंस का दिल गदगद, CSK की जीत के बाद यूजर्स ने बनाए मजेदार मीम्स

Send Push
Chennai Super Kings Vs Lucknow Super Giants के बीच खेले गए आईपीएल मैच में सीएसके ने 5 विकेटों से लखनऊ को उसके घर में हरा दिया है। LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 166 रन बोर्ड पर लगाए थे। लेकिन CSK की बैटिंग लाइन अप के सामने आज यह रन कम पड़ गए और चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 गेंदें रहते ही इस मैच को अपने नाम कर लिया है।

लेकिन मैच देखने आए दर्शकों के लिए धोनी को खेलते देखने किसी ट्रीट से कम नहीं था। महज 11 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाने वाले धोनी के हर शॉट पर फैंस बेहद उत्साहित हो रहे थे। वहीं LSG की बल्लेबाजी के दौरान, पंत ने धोनी के सामने ही हेलिकॉप्टर शॉट खेल दिया था। ऐसे में उसे लेकर भी अब जमकर मीम्स बन रहे हैं।
आज तो अंपायर भी खुश है…​ ​इस मैच के बाद एमएस की अंपायर के साथ एक फोटो वायरल हो रही है। जिसे लेकर यूजर्स का कहना है कि धोनी की परफॉर्मेंस से आज अंपायर भी खुश है।

धोनी की बैटिंग देखने के बाद…​
​सीएसके की जीत में धोनी का योगदान देखकर फैंस का दिल गदगद हो गया है। इस मीम में यूजर ने धोनी की बैटिंग देखने के बाद CSK फैंस का रिएक्शन दिखाने के लिए जेठालाल मीम यूज किया है।
​अब खुश हो CSK वालो… ​​CSK की जीत में धोनी की भागीदार के बाद मीमर ने मीम बनाते हुए सीएसके फैंस से पूछा है कि ‘अब खुश हो CSK वालो।’​
शार्दुल ठाकुर की एंट्री…​ ​शार्दुल ठाकुर LSG के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आए है, लेकिन CSK के सामने वह आखिरी के ओवर्स में पिटते नजर आए। ऐसे में मीमर अब उनका सीएसके के ड्रेसिंग रूम में जोरदार स्वागत होते दिखाया है।

धोनी की टीम के खिलाफ ही…​ इस मीम में मीमर ने धोनी की टीम के खिलाफ पंत के हेलिकॉप्टर शॉट मारने को लेकर मौज ली है। इस मीम को बनाने के लिए यूजर ने ‘फिर हेरा फेरी’ फिल्म के मीम टेम्पलेट का यूज किया है।
​दुबे और धोनी…​ CSK की जीत में धोनी की मेहनत रही है। लेकिन विजय शंकर और राहुल त्रिपाठी के सस्ते में आउट होने को लेकर मीमर ने एक मजेदार मीम बना दिया है।
हुप्प….पुष्पा स्टाइल मीम में मीमर ने थाला के हेटर्स को जवाब दिया है। लोग अक्सर धोनी के स्ट्राइक रेट पर कमेंट किया करते थे। लेकिन इस मैच में थाला का स्ट्राइक रेट भी 230 के ऊपर था।

अभी खत्म नहीं हुआ है…अभी खत्म नहीं हुआ है…MS धोनी की LSG के खिलाफ परफॉर्मेंस को लेकर मीमर ने उनके अंदर बचे क्रिकेट को खत्म मानने से इंकार कर दिया है। इसी मैच में धोनी ने स्टंपिंग, रन आउट, बैटिंग से लेकर फैसले तक में कप्तान की मदद की थी।

43 में धोनी…भले ही MS धोनी अब 43 के हो चुके हैं। लेकिन उनकी एनर्जी अब भी कमाल की है। यह कोई मीम नहीं बल्कि धोनी को लेकर सराहना करने वाली पोस्ट है।

रियल थाला फैंस…​ ​धोनी के एक मैच जिता देने से थाला फैंस बेहद ही रिलैक्स हो गए है, जिसे लेकर मीमर ने यह मीम बनाई है। जिसमें थाला फैंस को खुश दिखाया है।
Loving Newspoint? Download the app now