Abroad Jobs: क्या आपको जंगलों में जॉब करने का मन है? क्या आप दुनिया के सबसे तेज रफ्तार वाले जानवर के साथ जॉब करना चाहते हैं? अगर आपका जवाब हां है तो फिर आपके लिए एक शानदार अवसर आया है। अफ्रीकी देश मोजाम्बिक की जाम्बेजी वैली में एक वैकेंसी निकली है, जहां वन्यजीव संरक्षणवादियों की एक टीम एक ऐसी नौकरी के लिए लोगों को नियुक्त कर रही है, जो काफी यूनिक है। उन्हें एक ऐसे कैंडिडेट की तलाश है, जो चीते की देखभाल कर सके और उन्हें समय पर खाना खिलाए।
Video
दरअसल, 210,000 हेक्टेयर क्षेत्र वाले पन्यामे वन्यजीव संरक्षण क्षेत्र में स्थित पन्यामे चीता प्रोजेक्ट को एक चीता मॉनिटर की तलाश है। अगर आप जानवरों के साथ काम करने में कंफर्टेबल हैं तो फिर ये जॉब आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। ये जॉब उन लोगों के लिए भी काफी अच्छी है, जिन्हें अपनी लाइफ में एडवेंचर चाहिए। आइए जानते हैं कि चीता मॉनिटर की जॉब के लिए किस तरह की स्किल की जरूरत है, सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को कहां रहना होगा और किस जगह पर अप्लाई करना है?
चीता मॉनिटर का काम क्या है?
जिस भी शख्स को चीता मॉनिटर के तौर पर चुना जाएगा, उसका काम डेस्क पर बैठना नहीं है, बल्कि उसे जंगलों में रहना होगा। जॉब के लिए सेलेक्ट होने वाले शख्स को चीता मॉनिटर के तौर पर चीता को ट्रैक करना होगा, उसे खाना खिलाना होगा और बाकी जानवरों से उसकी रक्षा करनी होगी। इस जॉब को फील्ड में करना है, जिसका मतलब है कि कई बार आपको कई-कई किलोमीटर तक चलना भी होगा। ट्रेकिंग भी इस जॉब का ही पार्ट है।
जॉब किन शर्तों पर मिलेगी?
पन्यामे कंजरवेंसी एक ऐसे शख्स की तलाश में है, जो अफ्रीकी वन्यजीव संरक्षण के प्रति गहरी रुचि रखता हो। जॉब सिर्फ उन्हीं लोगों को दी जाएगी, जो निम्नलिखित शर्तों को पूरा करते हैं:
चीता मॉनिटर की जॉब फुल-टाइम पॉजिशन है, जिसमें सैलरी की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन ये उम्मीदवार के एक्सपीरियंस पर निर्भर है। चुने जाने वाले उम्मीदवार को रहने और खाने की सुविधा पन्यामे कंजर्वेंसी की तरफ से दी जाएगी। इस जॉब के लिए अभी आवेदन जारी हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को एक गूगल फॉर्म लिंक के जरिए अप्लाई करना होगा। आप यहां क्लिक कर भी अप्लाई कर सकते हैं।
Video
दरअसल, 210,000 हेक्टेयर क्षेत्र वाले पन्यामे वन्यजीव संरक्षण क्षेत्र में स्थित पन्यामे चीता प्रोजेक्ट को एक चीता मॉनिटर की तलाश है। अगर आप जानवरों के साथ काम करने में कंफर्टेबल हैं तो फिर ये जॉब आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। ये जॉब उन लोगों के लिए भी काफी अच्छी है, जिन्हें अपनी लाइफ में एडवेंचर चाहिए। आइए जानते हैं कि चीता मॉनिटर की जॉब के लिए किस तरह की स्किल की जरूरत है, सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को कहां रहना होगा और किस जगह पर अप्लाई करना है?
चीता मॉनिटर का काम क्या है?
जिस भी शख्स को चीता मॉनिटर के तौर पर चुना जाएगा, उसका काम डेस्क पर बैठना नहीं है, बल्कि उसे जंगलों में रहना होगा। जॉब के लिए सेलेक्ट होने वाले शख्स को चीता मॉनिटर के तौर पर चीता को ट्रैक करना होगा, उसे खाना खिलाना होगा और बाकी जानवरों से उसकी रक्षा करनी होगी। इस जॉब को फील्ड में करना है, जिसका मतलब है कि कई बार आपको कई-कई किलोमीटर तक चलना भी होगा। ट्रेकिंग भी इस जॉब का ही पार्ट है।
जॉब किन शर्तों पर मिलेगी?
पन्यामे कंजरवेंसी एक ऐसे शख्स की तलाश में है, जो अफ्रीकी वन्यजीव संरक्षण के प्रति गहरी रुचि रखता हो। जॉब सिर्फ उन्हीं लोगों को दी जाएगी, जो निम्नलिखित शर्तों को पूरा करते हैं:
- फिजिकल फिटनेस: इस जॉब में रोजाना ट्रैक करना है, जिस वजह से अच्छा स्टैमिना होना चाहिए।
- व्यक्तित्व गुण: उम्मीदवार विश्वसनीय, ईमानदार, आत्म-प्रेरित और अकेले या छोटी टीमों में काम करने में सहज होना चाहिए।
- स्किल: आवेदक को फर्राटेदार अंग्रेजी आनी चाहिए। हालांकि यह जरूरी नहीं है, पुर्तगाली और शोना भाषा आना भी अच्छा रहेगा। उम्मीदवार को बड़े डेटासेट को मैनेज करने में भी सक्षम होना चाहिए।
- एकांत में रहना: चीता मॉनिटर जाम्बेजी नदी के किनारे स्थित एक झाड़ीदार शिविर में ऑफ-ग्रिड रहना होगा। उम्मीदवार को अकेले और एकांत में रहने की आदत होनी चाहिए।
चीता मॉनिटर की जॉब फुल-टाइम पॉजिशन है, जिसमें सैलरी की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन ये उम्मीदवार के एक्सपीरियंस पर निर्भर है। चुने जाने वाले उम्मीदवार को रहने और खाने की सुविधा पन्यामे कंजर्वेंसी की तरफ से दी जाएगी। इस जॉब के लिए अभी आवेदन जारी हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को एक गूगल फॉर्म लिंक के जरिए अप्लाई करना होगा। आप यहां क्लिक कर भी अप्लाई कर सकते हैं।
You may also like
Health Tips: डायबिटीज होने पर महिलाओं में दिखने लगते हैं ये लक्षण, जान ले आप भी
पति के मरने के बाद बहुतˈ खुश थी पत्नी, पुलिस को हुआ शक, पकड़ा तो बोली- हां मैंने ही उसे मरवाया, बताई ऐसी वजह
Video: युवक ने ऐप से बुक की बाइक, ड्राइवर के आते ही उसने कर दी ऐसी रिक्वेस्ट! बाइक वाला भी रह गया हैरान
झारखंड के साहिबगंज में नाव पलटने से एक व्यक्ति की मौत, तीन लोग लापता
सलैया गांव में पहुंचा मगरमच्छ, वनविभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सिंध नदी में छोड़ा