जबलपुरः देशभर के साथ पूरे एमपी में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहरों गलियों में माता के पंडाल बनाए गए हैं। इनमें लाइटिंग से लेकर डीजे बज रहे हैं। लेकिन इस बीच जबलपुर में बिजली विभाग ने पांडालों में पहुंचकर जांच की तो चौंकाने वाली बात सामने आई। विद्युत विभाग की टीम ने जांच के दौरान दो दर्जन दुर्गा पंडाल में बिजली चोरी पाई गयी। जांच टीम ने 15 समितियों के खिलाफ बिजली चोरी का पंचनामा तैयार किया है। इसके अलावा 9 दुर्गा समितियों के कनेक्शन काट दिये गए। टीम दुर्गा पंडाल का निरीक्षण कर जांच में जुटी हुई है।
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सिटी सर्किल जबलपुर के एस ई संजय अरोरा ने बताया कि प्रशासन और पुलिस टीम के साथ दुर्गा पंडालों की जांच जारी है। जांच के दौरान 15 दुर्गा पंडालों में चोरी की बिजली से विद्युत साज-सज्जा की गयी थी। टीम ने ऐसे पंडाल के जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ पंचनामा तैयार किया गया है।
9 पंडालों के काटे कनेक्शन
इसके अलावा 9 दुर्गा समितियों के टीपी कनेक्शन नहीं लिया गया था। इस समितियों के विद्युत कनेक्शन कांटे गए हैं। टीम शहर में स्थापित दुर्गा पंडालों की जांच कर रही है। साथ ही विद्युत सुरक्षा के संबंध में समिति के सदस्यों और लाइट लगाने वाले ठेकेदार को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विद्युत सुरक्षा के संबंध में गाइडलाइन भी जारी की गई है। जिसका सुनिश्चित रूप से पालन करना आवश्यक है।
100 पंडालों ने लिए अस्थायी कनेक्शन
एसई ने बताया कि शहर में इस बार लगभग 900 दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। लेकिन नवरात्र प्रारंभ होने के पहले सिर्फ 100 समितियों ने अस्थाई विद्युत कनेक्शन लिये थे। शहर की अन्य दुर्गा समितियों ने बाद में अस्थाई कनेक्शन के लिए आवेदन कर रही है। विद्युत चोरी की पकडने के लिए टीम दुर्गा पंडाल की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि बरगी हिल्स स्थित दुर्गा पंडाल के में हाल ही में करंट लगने से दो मासूम की मौत हो गई थी। वह बाहर सजावट के लिए लगाये गये विद्युत पोल में करंट की चपेट में आ गए थे। जांच में सामने आया कि सजावट के लिए चोरी की बिजली का उपयोग किया जा रहा था। इसके अलावा विद्युत कनेक्शन में निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था। इसी के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए पूरे शहर में जांच अभियान शुरू किया है।
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सिटी सर्किल जबलपुर के एस ई संजय अरोरा ने बताया कि प्रशासन और पुलिस टीम के साथ दुर्गा पंडालों की जांच जारी है। जांच के दौरान 15 दुर्गा पंडालों में चोरी की बिजली से विद्युत साज-सज्जा की गयी थी। टीम ने ऐसे पंडाल के जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ पंचनामा तैयार किया गया है।
9 पंडालों के काटे कनेक्शन
इसके अलावा 9 दुर्गा समितियों के टीपी कनेक्शन नहीं लिया गया था। इस समितियों के विद्युत कनेक्शन कांटे गए हैं। टीम शहर में स्थापित दुर्गा पंडालों की जांच कर रही है। साथ ही विद्युत सुरक्षा के संबंध में समिति के सदस्यों और लाइट लगाने वाले ठेकेदार को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विद्युत सुरक्षा के संबंध में गाइडलाइन भी जारी की गई है। जिसका सुनिश्चित रूप से पालन करना आवश्यक है।
100 पंडालों ने लिए अस्थायी कनेक्शन
एसई ने बताया कि शहर में इस बार लगभग 900 दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। लेकिन नवरात्र प्रारंभ होने के पहले सिर्फ 100 समितियों ने अस्थाई विद्युत कनेक्शन लिये थे। शहर की अन्य दुर्गा समितियों ने बाद में अस्थाई कनेक्शन के लिए आवेदन कर रही है। विद्युत चोरी की पकडने के लिए टीम दुर्गा पंडाल की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि बरगी हिल्स स्थित दुर्गा पंडाल के में हाल ही में करंट लगने से दो मासूम की मौत हो गई थी। वह बाहर सजावट के लिए लगाये गये विद्युत पोल में करंट की चपेट में आ गए थे। जांच में सामने आया कि सजावट के लिए चोरी की बिजली का उपयोग किया जा रहा था। इसके अलावा विद्युत कनेक्शन में निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था। इसी के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए पूरे शहर में जांच अभियान शुरू किया है।
You may also like
सामाजिक सौहार्द बिगड़ने पर हाेगी सख्त कार्रवाई : पीयूष मोर्डिया
युवा हिंदी भाषा के महत्व को समझें : डा माधव शर्मा
Multibagger Stocks: 6 महीने में 1,040% तक रिटर्न, इन 8 ब्लॉकस्टर शेयरों ने चमका दी किस्मत, एक से बढ़कर एक
दूध से ज्यादा कैल्शियम देने वाले खाद्य पदार्थ: हड्डियों के लिए बेहतरीन विकल्प
उत्तराखंड मौसम: प्रदेश में भारी बारिश के बाद देहरादून में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, पहाड़ी इलाकों में छाए रहेंगे बादल