जयपुर/झुंझुनूं: गर्मियों की छुट्टियों का मौसम शुरू होते ही ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी तेज हो गई है। राजस्थान से मुंबई, महाराष्ट्र और गुजरात के बड़े स्टेशनों की ओर जाने वाली ट्रेनों में टिकट मिलना जैसे किसी जंग जीतने जैसा हो गया है। वेटिंग लिस्ट आसमान छू रही है और कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने मुम्बई सेट्रल-खातीपुरा (जयपुर) - मुम्बई सेट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में 9 ट्रिप का विस्तार करने का ऐलान किया है। कब तक चलेगी यह स्पेशल ट्रेन?उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 09001 मुम्बई सेट्रल-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल ट्रेन अब 7 मई 2025 से 26 मई 2025 तक कुल 9 अतिरिक्त फेरे लगाएगी। यह ट्रेन हर सोमवार, बुधवार और शनिवार को दोपहर 12:20 बजे मुम्बई सेट्रल से रवाना होगी और अगले दिन शाम 4: 40 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 09002 खातीपुरा (जयपुर) से 8 मई 2025 से 27 मई 2025 तक हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को शाम 6: 40 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 1:30 बजे मुम्बई सेट्रल पहुंचेगी। इन स्टेशनों पर रुकेगी यह ट्रेनइस ट्रेन का रास्ते में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, साबरमती, महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, कनकपुरा और गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहराव होगा। यानी रास्ते भर यात्रियों को काफी सुविधाजनक कनेक्टिविटी मिलेगी। ट्रेन में क्या-क्या सुविधाएं हैं?रेलवे ने यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखते हुए इस स्पेशल सेवा में कुल 16 डिब्बे लगाए हैं, जिनमें 4 सेकंड एसी, 10 थर्ड एसी और 2 पावर कार डिब्बे शामिल हैं। इससे उन यात्रियों को काफी राहत मिलेगी, जो टिकट न मिलने के कारण परेशान हो रहे थे। क्यों जरूरी है यह ट्रेन?गर्मियों की छुट्टियों में मुंबई, गुजरात और राजस्थान के बीच यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ जाती है। पहले से चल रही ट्रेनों में टिकट न मिलने की समस्या को देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है। इससे पर्यटकों, छुट्टी मनाने जा रहे परिवारों और व्यापारियों को फायदा होगा। कैसे बुक करें टिकट?इस ट्रेन के टिकट IRCTC ष्ट वेबसाइट या ऐप पर उपलब्ध हैं। चूंकि यह स्पेशल ट्रेन है, इसलिए वेटिंग लिस्ट कम होने की उम्मीद है। जल्दी बुक करके अपनी सीट सुरक्षित करें! स्पेशल ट्रेन फायदे वालीगर्मी की छुट्टियों में ट्रेन यात्रा करने वालों के लिए यह एक बड़ी राहत है। अगर आप भी मुंबई से जयपुर या जयपुर से मुंबई जाने की योजना बना रहे हैं, तो इस स्पेशल ट्रेन का लाभ उठाएं और बिना टिकट की टेंशन के अपनी ट्रिप एंजॉय करें! तो देर मत कीजिए, अपनी सीट सुरक्षित कर लीजिएगर्मी के इस भीषण मौसम में अगर आप भी मुंबई या गुजरात की तरफ जाने का सपना संजो रहे हैं और अब तक टिकट नहीं मिला, तो देर मत कीजिए! इस स्पेशल ट्रेन पर नजर रखिए और अपनी सीट सुरक्षित कर लीजिए, क्योंकि गर्मियों में रेलवे की ये राहत भरी सौगात कब भर जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता।
You may also like
विशाखापट्टनम में श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के चंदनोत्सवम उत्सव के दौरान दीवार ढही, आठ की मौत
Video viral: कार में ही लड़की के साथ हो गया ये शर्मनाक कांड, बाहर तक आने लगी आवाजे तो शर्म से...वीडियो हो रहा वायरल
Major Rule Changes from May 1, 2025: New ATM Charges, LPG Price Revision, Railway Booking, RRB Merger, and India-Pakistan Policy Shift
Amazon Great Summer Sale में इन 5 स्मार्टफोन पर सबसे बड़ी छूट! पूरी सूची देखें
जैसलमेर में सोनार की दुकान पर तीसरी बार पड़ा डाका, लाखों रूपए के सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हुआ चोर