शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सरकार के दावों की पोल खोल दी है। कुपोषण से ग्रसित 1 साल 3 महीने के बच्ची की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि परिजनों ने उसका इलाज नहीं कराया क्योंकि वह लड़की थी। लड़की की मां कहना है कि उसकी सास बेटी नहीं बेटा चाहती थी। उसी से बच्ची को मारा है।
बच्ची की मां ने सास पर लगाया गंभीर आरोप
बच्ची का नाम दिव्यांशी था। उसकी मां खुशबू धाकड़ ने अपनी सास पर गंभीर आरोप लगाया है। उसने कहा कि सास को बेटी पसंद नहीं थी और वह उसका इलाज नहीं करवाना चाहती थी। खुशबू ने बताया कि जब बेटी बीमार होती थी, तो उसकी सास कहती थी कि यह लड़की है, इसे मरने दो। खुशबू ने अपने पति और देवर से इलाज के लिए कहा तो उन्होंने उसे मारा। बच्ची को अस्पताल में इलाज कराने के लिए नहीं ले जा रहे थे।
सीएमएचओ ने क्या कहा?
इस मामले को लेकर सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषिश्वर ने बताया कि 1 अगस्त को दस्तक अभियान के दौरान दिव्यांशी की पहचान हुई थी। हमने परिवार को समझाया कि उसे अस्पताल में भर्ती करवा दें। लेकिन वे नहीं माने। फिर हमने गांव के सरपंच और लोगों को बुलाकर पंचायत की। उन्हें भी समझाया गया। इसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन परिवार वाले उसे घर वापस ले गए। हालत बिगड़ने पर उसे फिर अस्पताल लाया गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
बच्ची की मां ने सास पर लगाया गंभीर आरोप
बच्ची का नाम दिव्यांशी था। उसकी मां खुशबू धाकड़ ने अपनी सास पर गंभीर आरोप लगाया है। उसने कहा कि सास को बेटी पसंद नहीं थी और वह उसका इलाज नहीं करवाना चाहती थी। खुशबू ने बताया कि जब बेटी बीमार होती थी, तो उसकी सास कहती थी कि यह लड़की है, इसे मरने दो। खुशबू ने अपने पति और देवर से इलाज के लिए कहा तो उन्होंने उसे मारा। बच्ची को अस्पताल में इलाज कराने के लिए नहीं ले जा रहे थे।
सीएमएचओ ने क्या कहा?
इस मामले को लेकर सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषिश्वर ने बताया कि 1 अगस्त को दस्तक अभियान के दौरान दिव्यांशी की पहचान हुई थी। हमने परिवार को समझाया कि उसे अस्पताल में भर्ती करवा दें। लेकिन वे नहीं माने। फिर हमने गांव के सरपंच और लोगों को बुलाकर पंचायत की। उन्हें भी समझाया गया। इसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन परिवार वाले उसे घर वापस ले गए। हालत बिगड़ने पर उसे फिर अस्पताल लाया गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
You may also like
“मुझे गुदगुदी हो रही है यार” चलती ट्रेन में रातˈ को एक महिला ने अपने पति को दिया ऐसा संकेत जानकर चौंक जाएंगे आप
लोग आपको बौना या ठिंगना बोलकर चिढा़ते है तो चिंताˈ ना करे, बन जाइये लम्बू जी बस ये चीज़े खाएँ
पोते के प्यार में पागल हुई दादी 52 साल कीˈ उम्र में तीसरी बार रचाई शादी घरवालों ने लगाए जान से मारने की धमकी देने के आरोप
किरायेदारों के अधिकार: जानें नए नियम और प्रावधान
Chanakya Niti: इंसानों को गधे से सीखनी चाहिए ये 3ˈ बातें हर फील्ड में सफलता चूमेगी कदम