'सैयारा' की सुपर सक्सेस ने हर किसी का दिल जीत लिया है। बॉक्स ऑफिस पर इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ने 13 दिनों में अपने 45 करोड़ के बजट से 6 गुना अधिक 273.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। एक ओर जहां सिनेमाघरों में फैंस इसके दीवाने हुए जा रहे हैं, वहीं फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी इस सफलता से गदगद हैं। हाल ही कोमल नाहटा से बातचीत में मोहित ने 'सैयारा' के लीड एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा के बारे में कुछ मजेदार खुलासे किए हैं। मोहित बताते हैं कि दोनों ही होनहार अभिनेताओं में अभी बहुत कुछ ऐसा है, जो आम जनता ने नहीं देखा है। मोहित अहान के लिए कहते हैं कि वो लड़का तो 'फुल छपरी' है।
मोहित सूरी बातचीत के दौरान अहान पांडे की कास्टिंग के बारे में बता रहे थे। वह कहते हैं, 'सर, मैंने तो एक डायमेंशन भी इनमें नहीं छुआ है। मुझे याद है, शूटिंग के 30वें दिन, जब 50 फीसदी शूट हो चुका था। ये लड़का हमारे क्रिएटिव प्रोड्यूसर की तरफ मुड़ा और कहा- सुमन्ना, मैंने क्या किया था ऑडिशन में? ऐसा तो कोई ऑडिशन दिया ही नहीं था मैंने। मुझे बोला गया था, तुम इस रोल के लिए एकदम सही हो।'
मोहित बोले- वो बांद्रा का लड़का, फ्रंट बेंच वालों के लिए डांस करता है
मोहित कहते हैं कि अहान की एनर्जी बहुत ही इलेक्ट्रिक है, इतनी कि 'सैयारा' में उतने की जरूरत भी नहीं थी। डायरेक्टर ने बताया कि अहान पांडे पर्दे पर जो दिख रहे हैं, असल जिंदगी में उनका एक बिल्कुल ही अलग और दूसरा साइड है। मोहित बोले, 'जिस तरह वो डांस करते हैं। वह फ्रंट बेंच पर बैठने वालों के लिए नाचते हैं। आपने वो वीडियोज देखे नहीं है जो उसने अब हटा दिए। टिकटॉकर है ये लड़का। फुल छपरी है। एकदम भरा हुआ। गैटी गैलेक्सी वाला लड़का जो बांद्रा में है।'
अनीत पड्डा के बारे में किया ये खुलासा
मोहित सूरी आगे कहते हैं कि उन्हें 'सैयारा' में अहान की पर्सनैलिटी का ये वाला हिस्सा नहीं चाहिए था। लेकिन वो भविष्य में अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में अहान के इस हिस्से को भी एक्सप्लोर करना चाहेंगे। मोहित सूरी ने अहान के साथ ही अनीत पड्डा के बारे में भी खुलासा किया। बताया कि जब आप सोच भी नहीं सकते, अनीत तब अपनी कॉमिक टाइमिंग दिखा देती हैं।
मोहित सूरी बातचीत के दौरान अहान पांडे की कास्टिंग के बारे में बता रहे थे। वह कहते हैं, 'सर, मैंने तो एक डायमेंशन भी इनमें नहीं छुआ है। मुझे याद है, शूटिंग के 30वें दिन, जब 50 फीसदी शूट हो चुका था। ये लड़का हमारे क्रिएटिव प्रोड्यूसर की तरफ मुड़ा और कहा- सुमन्ना, मैंने क्या किया था ऑडिशन में? ऐसा तो कोई ऑडिशन दिया ही नहीं था मैंने। मुझे बोला गया था, तुम इस रोल के लिए एकदम सही हो।'
मोहित बोले- वो बांद्रा का लड़का, फ्रंट बेंच वालों के लिए डांस करता है
मोहित कहते हैं कि अहान की एनर्जी बहुत ही इलेक्ट्रिक है, इतनी कि 'सैयारा' में उतने की जरूरत भी नहीं थी। डायरेक्टर ने बताया कि अहान पांडे पर्दे पर जो दिख रहे हैं, असल जिंदगी में उनका एक बिल्कुल ही अलग और दूसरा साइड है। मोहित बोले, 'जिस तरह वो डांस करते हैं। वह फ्रंट बेंच पर बैठने वालों के लिए नाचते हैं। आपने वो वीडियोज देखे नहीं है जो उसने अब हटा दिए। टिकटॉकर है ये लड़का। फुल छपरी है। एकदम भरा हुआ। गैटी गैलेक्सी वाला लड़का जो बांद्रा में है।'
अनीत पड्डा के बारे में किया ये खुलासा
मोहित सूरी आगे कहते हैं कि उन्हें 'सैयारा' में अहान की पर्सनैलिटी का ये वाला हिस्सा नहीं चाहिए था। लेकिन वो भविष्य में अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में अहान के इस हिस्से को भी एक्सप्लोर करना चाहेंगे। मोहित सूरी ने अहान के साथ ही अनीत पड्डा के बारे में भी खुलासा किया। बताया कि जब आप सोच भी नहीं सकते, अनीत तब अपनी कॉमिक टाइमिंग दिखा देती हैं।
You may also like
क्या आप पहचान सकते हैं पेड़ में छिपे 10 भारतीय नेता?
पैर की नस चढ़ने के कारण और उपाय: जानें कैसे पाएं राहत
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 1 अगस्त 2025 : आज श्री दुर्गाष्टमी, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त
भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए नया नियम लागू किया
किन्नरों को दान में न दें ये चीजें, जानें क्यों