Next Story
Newszop

'हफ्ते में 1 बार करें सफेद पत्थर का इस्तेमाल,' चेहरा ऐसा कि चांदनी उतर आई हो, 4 समस्याओं का रामबाण इलाज

Send Push
आमतौर पर स्किन की समस्याएं किसी भी एक मौसम की मोहताज नहीं होती है। इंसान को किसी भी समय कोई भी परेशानी अपना शिकार बना सकती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आमतौर पर लोग स्किन प्रॉब्लम्स से बचाव के लिए क्या करते हैं? हम यकीन से कह सकते हैं कि ज्यादातर लोगों ने इस समय किसी ना किसी क्रीम या स्किन ट्रीटमेंट के बारे में सोचा होगा। अब अगर हम आपसे कहें कि आपको इस बात पर ध्यान देना है कि आपके पसंदीदा प्रोडक्ट्स ने अपने कहे अनुसार काम किया है? क्या आपको मनचाहा रिजल्ट मिल पाया है?
अगर आपका जवाब नहीं है, तो आप इन प्रोडक्ट्स में अपने पैसे आखिरकार बर्बाद ही क्यों कर रहे हैं। यहां हमने बर्बाद शब्द का इस्तेमाल किया है, क्योंकि इससे त्वचा को मनचाहा लाभ नहीं हो रहा है। साथ ही, स्किन में हो रहे बदलाव भी लॉन्ग टर्म में साथ नहीं रहने वाले हैं। यही कारण है कि लोगों को केमिकल युक्त चीजों से दूर रहने की सलाह दी जाती है। इस आर्टिकल में भी हम एक नेचुरल सफेद पत्थर के बारे में जानने वाले हैं।
डर्मेटोलॉजिस्ट ने दी सलाह image

जी हां, यहां हम जिस सफेद रंग के पत्थर की बात कर रहे हैं, वो कुछ और नहीं बल्कि फिटकरी है। वही फिटकरी जो हम सभी के घर में यूं ही पड़ी हुई मिल जाती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि फिटकरी से त्वचा को होने वाले फायदों की लिस्ट मनगढ़ंत नहीं है।

इसकी जानकारी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर संदेश गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर दी है। आइए अब फिटकरी के लाभ और इस्तेमाल का तरीका जान लेते हैं।


एक्ने से छुटकारा image

जी हां, फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। यही वजह है कि फिटकरी एक्ने के लिए फायदेमंद होती है। साथ ही, इसमें एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासे सुखाने और स्किन को साफ रखने में मदद करते हैं। इससे त्वचा अंदर से साफ होती है।



ब्लैकहेड्स से छुटकारा image

फिटकरी त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करती है। यही वजह है कि इस पत्थर के इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स की परेशानी को कम किया जा सकता है।




स्किन की रंगत में सुधार image

फिटकरी स्किन को गहराई तक साफ करती है और डेड स्किन हटाने में मदद करती है। ऐसे में स्किन की रंगत को धीरे-धीरे निखरने में मदद मिलती है। इससे दाग-धब्बे, टैनिंग और पिगमेंटेशन कम होते हैं।




बदबूदार पसीने से छुटकारा image

फिटकरी में नेचुरल एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बदबूदार पसीने को पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ते हैं। इससे बदबूदार पसीने की समस्या कम होती है। ये एक नेचुरल डियोड्रेंट की तरह काम करती है।




फिटकरी इस्तेमाल करने का सही तरीका​


कैसे करें इस्तेमाल? image
  • फिटकरी को लगाने के लिए आप इसके पत्थर को गीला करें और सीधा अपनी त्वचा पर लगा लें। ध्यान रखें कि 1 मिनट से ज्यादा नहीं लगाना है।
  • आप फिटकरी को पीसकर इसका पाउडर बना सकते हैं। इसको गुलाब जल में मिलाकर लगा सकते हैं। आप हफ्ते में एक बार इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए लगा सकते हैं।







(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

Loving Newspoint? Download the app now