झालावाड़: राजस्थान में झालावाड़ जिले के डग कस्बे में गुरुवार देर रात भारी बवाल और तनाव के बीच गुजरी। कस्बे की मेघवाल बस्ती स्थित एक घर में गुरुवार शाम शादी समारोह चल रहा था, वहां वीडियोग्राफी कर रहे लसुड़िया गांव के रहने वाले शंभूसिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शंभू सिंह के बदमाशों की कार टच हुई थी और इस बारे में शंभू सिंह ने उन्हें टोका तो सीधे उन्होंने गोली मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद प्रशासन ने गंगधार, भवानीमण्डी और पिड़ावा में शुक्रवार रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है। वारदात से गुस्साए लोगों ने एक समुदाय की दुकानों में लगाई आगइस वारदात से समारोह में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई। जब यह पता लगा कि वारदात के आरोपी दूसरे पक्ष के हैं। इसके बाद देखते-देखते कस्बे में भारी बवाल हो गया। युवक की हत्या से गुस्साई भीड़ ने बस स्टैंड के पास एक समुदाय की कुछ दुकानों में आग लगा दी। कस्बे में तनाव हो गया। आक्रोशित लोग थाने के सामने सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। क्षेत्र की दुकानें बंद करवा दी। हत्या के एक आरोपी को पुलिस ने दबोचापुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। झालावाड़़ एसपी ऋचा तोमर ने कहा कि पुलिस ने एक आरोपी रेहान को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। वारदात में काम में ली गई कार भी जब्त कर ली है। एसपी तोमर ने कहा मेघवाल मोहल्ले में शादी समारोह में शंभूसिंह फोटोग्राफी करने आया था। इसी दौरान एक नीले रंग की कार में कुछ अज्ञात व्यक्ति आए और शंभूसिंह पर फायरिंग कर दी। गोली उसके सीने में लगी, वह गंभीर घायल हो गया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने गुमटियों में आग लगा दी थी, इस दौरान रायपुर एसएचओ बन्नालाल घायल हो गए। इधर, कुछ लोगों ने जबरन क्षेत्र की दुकानें बंद करवा दीं। कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की गई। ऐसे में लोग डर के मारे घरों में घुस गए।
You may also like
Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants: Predicted XI, Match Preview, and Key Insights
बेटियों के बलात्कारियों से जब माँ ने कहा “अब्दुल अली एक-एक करके करो, नहीं तो वो मर जाएंगी ⤙
3 बार इंजीनियरिंग में फेल बेटे का खौफनाक काम, मर्डर का तरीका जान कांप गई रूह ⤙
भाजपा ने पूछा, झारखंड के मुख्यमंत्री उद्योग मंत्री के बजाय अपनी पत्नी को स्वीडन
फिरोजाबाद में महिला की हत्या: पति और देवरों ने किया बर्बरता से हमला