सुनील सोनकर, मसूरी। सोमवार की सुबह पहाड़ों की रानी मसूरी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो बड़े बैंकों में एक ईमेल पहुंचा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा की मसूरी ब्रांच को भेजा गया ये मेल धमकी से भरा था। मेल में लिखा था कि मसूरी के सभी लोगों के लोन माफ कर दिए जाएं, वरना बैंक को जलाकर लूट लिया जाएगा। साथ ही बैंक कर्मचारियों की हत्या की धमकी भी दी गई। ये ईमेल बीजेपी के मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नाम से भेजे जाने का दावा किया गया। इसके अलावा मेल में पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल और मीडिया प्रभारी जगजीत कुकरेजा के नाम भी जोड़े गए थे। हालांकि, जब पड़ताल हुई तो ये दोनों ईमेल फर्जी निकले।
मेल में क्या लिखा था?बैंकों को भेजे गए इस ईमेल में लिखा था, 'हम रजत अग्रवाल पुत्र श्री नरेश चंद्र अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा एवं मोहन पेटवाल, स्टेट बैंक मसूरी शाखा को निर्देश देते हैं कि मसूरी के सभी लोगों का ऋण माफ करें। अगर आप लोग मसूरी की जनता का ऋण माफ नहीं करोगे तो हम लोग अगले मंगलवार तुम्हारी शाखा से सभी कैश और जेवर ले लेंगे और आपके सभी कर्मचारियों और ग्राहकों की कनपटी पर बंदूक रखेंगे। हम लोग मसूरी के काफी शक्तिशाली लोगों में से हैं, तो हम पर कोई पुलिस जांच भी नहीं होगी। अगर हमारा बस चला तो अगले दो दिन में आधी रात को सहसपुर से गुंडे बुलाकर तुम्हारी ब्रांच में मिटटी का तेल डालकर आग लगा देंगे। अगर उसके बाद भी तुमने ऋण माफ नहीं किया तो हम लोग बुधवार तक सारे स्टेट बैंक, मसूरी शाखा के कर्मचारियों के घर में घुसकर गोली से उड़ा देंगे।'
'फर्जी हैं मेल, कार्रवाई की जाए'ईमेल मिलने के बाद एसबीआई मैनेजर सचिन शाह ने तुरंत मसूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और बैंक सहित कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग की। बैंकों में यह मेल मिलते ही कर्मचारी भी डरे हुए दिखे। इसके बाद कई शाखाओं में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, शहर में इस खबर के फैलते ही, सुबह से ही अफरातफरी का माहौल रहा। उधर, बीजेपी मंडल के मीडिया प्रभारी जगजीत कुकरेजा ने कहा कि रजत अग्रवाल के नाम से भेजे गए यह मेल पूरी तरह फर्जी है। कुछ विघटनकारी तत्व शहर का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। हम पुलिस से शीघ्र और सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं, ताकि दोषियों को सजा मिल सके।
घटना पर मसूरी कोतवाल देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आईटी सेल को सक्रिय कर दिया गया है और फर्जी मेल आईडी के स्रोत का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच की जा रही है। कोतवाल ने साफ कहा कि इस तरह सामाजिक माहौल बिगाड़ने वाले तत्व किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। दोषियों को पकड़ने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।
मेल में क्या लिखा था?बैंकों को भेजे गए इस ईमेल में लिखा था, 'हम रजत अग्रवाल पुत्र श्री नरेश चंद्र अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा एवं मोहन पेटवाल, स्टेट बैंक मसूरी शाखा को निर्देश देते हैं कि मसूरी के सभी लोगों का ऋण माफ करें। अगर आप लोग मसूरी की जनता का ऋण माफ नहीं करोगे तो हम लोग अगले मंगलवार तुम्हारी शाखा से सभी कैश और जेवर ले लेंगे और आपके सभी कर्मचारियों और ग्राहकों की कनपटी पर बंदूक रखेंगे। हम लोग मसूरी के काफी शक्तिशाली लोगों में से हैं, तो हम पर कोई पुलिस जांच भी नहीं होगी। अगर हमारा बस चला तो अगले दो दिन में आधी रात को सहसपुर से गुंडे बुलाकर तुम्हारी ब्रांच में मिटटी का तेल डालकर आग लगा देंगे। अगर उसके बाद भी तुमने ऋण माफ नहीं किया तो हम लोग बुधवार तक सारे स्टेट बैंक, मसूरी शाखा के कर्मचारियों के घर में घुसकर गोली से उड़ा देंगे।'
'फर्जी हैं मेल, कार्रवाई की जाए'ईमेल मिलने के बाद एसबीआई मैनेजर सचिन शाह ने तुरंत मसूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और बैंक सहित कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग की। बैंकों में यह मेल मिलते ही कर्मचारी भी डरे हुए दिखे। इसके बाद कई शाखाओं में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, शहर में इस खबर के फैलते ही, सुबह से ही अफरातफरी का माहौल रहा। उधर, बीजेपी मंडल के मीडिया प्रभारी जगजीत कुकरेजा ने कहा कि रजत अग्रवाल के नाम से भेजे गए यह मेल पूरी तरह फर्जी है। कुछ विघटनकारी तत्व शहर का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। हम पुलिस से शीघ्र और सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं, ताकि दोषियों को सजा मिल सके।
घटना पर मसूरी कोतवाल देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आईटी सेल को सक्रिय कर दिया गया है और फर्जी मेल आईडी के स्रोत का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच की जा रही है। कोतवाल ने साफ कहा कि इस तरह सामाजिक माहौल बिगाड़ने वाले तत्व किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। दोषियों को पकड़ने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।
You may also like
प्रयागराज मंडल : सितम्बर माह में टिकट चेकिंग अभियान में 61,039 यात्रियों से वसूला गया 3.89 करोड़ रुपये जुर्माना
शरद पूर्णिमा पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि की छटा हुई निराली
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की पूर्व संध्या पर छात्राओं काे विश्वविद्यालय में कराया गया शैक्षिक भ्रमण
मंगला राय राष्ट्रीय कुश्ती: चौथी पीढ़ी के पहलवानों ने अखाड़ा राेशन किया, रोमांचक मुकाबलों में दमखम दिखा
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना की तकनीकी ताकत और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रभाव