Next Story
Newszop

उपभोक्ताओं को झटका! हॉफ बिजली बिल योजना में बड़ा बदलाव, 400 नहीं अब इतने यूनिट तक देना पड़ेगा आधा पैसा, इन्हें मिलेगा लाभ

Send Push
रायपुर: राज्य सरकार द्वारा हॉफ बिजली बिल योजना के अंतर्गत दी जाने वाली छूट की सीमा में संशोधन किया गया है। अब प्रतिमाह दी जाने वाली 400 यूनिट की छूट के स्थान पर 100 यूनिट तक की मासिक खपत पर 50 प्रतिशत रियायत दी जाएगी। वर्तमान में राज्य के 45 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से लगभग 31 लाख परिवार ऐसे हैं जिनकी खपत 100 यूनिट प्रतिमाह से अधिक नहीं है।



हॉफ बिजली बिल की छूट सीमा के इस पुनरीक्षण के बावजूद इन 31 लाख जरूरतमंद सामान्य एवं कमजोर वर्ग के उपभोक्ता परिवारों को योजना का लाभ पहले की ही तरह मिलता रहेगा। प्रदेश के लगभग 70 प्रतिशत घरेलू उपभोक्ता परिवार हॉफ बिजली योजना से पूर्ववत् लाभान्वित होते रहेंगे।



गरीबी रेखा के परिवार भी शामिल

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इन 31 लाख परिवारों में 15 लाख बीपीएल परिवार भी शामिल हैं, जिन्हें पहले की तरह हॉफ बिजली बिल योजना का लाभ मिलता रहेगा। इन परिवारों को 30 यूनिट तक की मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत पहले की तरह प्राप्त होती रहेगी, साथ ही वे हॉफ बिजली बिल योजना के अन्य सभी लाभों से भी यथावत लाभान्वित रहेंगे। राज्य सरकार गरीब परिवारों को बिजली खर्च में राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है।



सोलर प्लांट को बढ़ावा

अधिकारियों ने बताया कि 400 यूनिट तक औसत खपत करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली बिल आमतौर पर 1000 रुपये से अधिक होता है, जो सोलर प्लांट की स्थापना के बाद लगभग शून्य हो जाएगा। इस प्रकार के उपभोक्ता हॉफ बिजली बिल योजना से मुफ्त बिजली बिल योजना की ओर अग्रसर होंगे, और दीर्घकालिक बचत प्राप्त करेंगे। उपभोक्ता स्वयं की छत पर उत्पादित बिजली के अतिरिक्त शेष बिजली को ग्रिड में प्रवाहित कर प्राप्त कर सकेंगे।



ऊर्जा विभाग ने जारी किया है लेटर

सोमवार को हाफ बिजली बिल योजना में बदलाव का लेटर ऊर्जा विभाग द्वारा जारी किया गया है। हालांकि लेटर में 3 अगस्त की तारीख डाली गई है। लेटर में सूर्यघर बिजली योजना के बारे में भी जानकारी दी गई है।

Loving Newspoint? Download the app now