गाजियाबाद: वेव सिटी क्षेत्र स्थित एकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज में पुरानी रंजिश को लेकर 8-10 छात्रों ने एक छात्र पर कॉलेज परिसर में ही हमला कर दिया। हमले में पीड़ित का सिर फट गया है। शोर सुनकर जब आसपास के छात्र और टीचर मौके पर पहुंचे तो उन्होंने आरोपियों करने से पीड़ित छात्र को बचाया।
इधर, छात्र के पिता की शिकायत पर चार छात्रों को नामजद समेत आठ-दस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए कालेज प्रशासन ने नामजद चारों छात्रों को सस्पेंड कर दिया है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिस अन्य आरोपी छात्रों की पहचान करने में जुटी है।
न्यू पंचवटी कॉलोनी निवासी नीरज मलिक ने बताया कि उनका बेटा हर्ष AKG इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटक की पढ़ाई कर रहा है। उसका फोर्थ, सेमिस्टर चल रहा है। छह नवंबर को बेटा कालेज गया था। इसर दौरान करीब 12 बजे बीटेक थंड ईयर के छात्र यशोधन, अभी त्यागी, चिराग नागर और विशाल पवार समेत 8-10 छात्रों ने बेटे पर हमला कर दिया।
आरोपियों ने पहले गालीगलौज की और विरोध पर हमला कर दिया। इससे उनके बेटे का सिर फट गया। उसके सिर से खून बहने से वह लथपथ हो गया। इसके बावजूद आरोपी काफी देर तक उसे पीटते रहे। चीख-पुकार सुन टीचर आए और उन्होंने बड़ी मुश्किल से उनके बेटे को बचाया।
इधर, छात्र के पिता की शिकायत पर चार छात्रों को नामजद समेत आठ-दस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए कालेज प्रशासन ने नामजद चारों छात्रों को सस्पेंड कर दिया है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिस अन्य आरोपी छात्रों की पहचान करने में जुटी है।
न्यू पंचवटी कॉलोनी निवासी नीरज मलिक ने बताया कि उनका बेटा हर्ष AKG इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटक की पढ़ाई कर रहा है। उसका फोर्थ, सेमिस्टर चल रहा है। छह नवंबर को बेटा कालेज गया था। इसर दौरान करीब 12 बजे बीटेक थंड ईयर के छात्र यशोधन, अभी त्यागी, चिराग नागर और विशाल पवार समेत 8-10 छात्रों ने बेटे पर हमला कर दिया।
आरोपियों ने पहले गालीगलौज की और विरोध पर हमला कर दिया। इससे उनके बेटे का सिर फट गया। उसके सिर से खून बहने से वह लथपथ हो गया। इसके बावजूद आरोपी काफी देर तक उसे पीटते रहे। चीख-पुकार सुन टीचर आए और उन्होंने बड़ी मुश्किल से उनके बेटे को बचाया।
You may also like

विदेशी औरतˈ देख, डोल गया युवक का दिल, कहा- डिनर पर चलोगी?, फिर ले गया कमरे में और कुंडी बंद कर…﹒

क्या आपकीˈ कमर पर भी पड़ते हैं ऐसे डिंपल? तो इसके फायदे भी जान लीजिए﹒

यह 5ˈ बातें जो सभी की बीवियां छुपाती हैं अपने पति से जानिये क्या है राज﹒

सफेद बालोंˈ को 3 दिन में जड़ से काला कर देगा यह 2 रुपये का चमत्कारी नुस्खा﹒

खोल रखीˈ थी पान की दुकान, चल रहा था गजब का खेल, पुलिस जब मौके पर पहुंची, उड़ गए होश﹒




