Next Story
Newszop

एक, दो नहीं पूरे 15000… खान सर की कलाई पर स्टूडेंट्स ने बांधी इतनी सारी राखी, Sir बोले- हाथ ही नहीं उठ रहा है!

Send Push
खान सर, सिर्फ एक टीचर नहीं बल्कि एक यूट्यूबर और इंफ्लूएंसर भी है, जो स्टूडेंट्स में काफी लोकप्रिय है। ऐसे में राखी के मौके पर उन्होंने अपनी स्टूडेंट्स के साथ राखी का त्योहार अनोखे अंदाज में मनाया है। जिसके कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। खान सर ने राखी बंधवाने के लिए एक भव्य आयोजन किया था। जिसमें 15 से ज्यादा छात्राओं ने उनकी कलाई पर राखी बांधी।

यह समारोह पटना के एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित किया गया था। जहां भारी संख्या में छात्राएं, जिनमें से ज्यादातर जो घर से दूर थीं, वे अपने शिक्षक, जिन्हें वे प्यार से भाई कहती हैं। उनके यानी खान सर के साथ रक्षाबंधन मनाने के लिए इकट्ठा हुई थी।
छात्रों से इमोशनल कनेक्शन… image

खान सर को छात्रों से उनके इमोशनल कनेक्शन के लिए भी जाना जाता है। साथ ही वह किफायती और आसान भाषा में पढ़ाने के लिए भी मशहूर है। ऐसे में वह अपनी वायरल वीडियोज में बहनों से राखी बंधवाने से लेकर उनके खाने-पीने के इंतजाम के बारे में भी अपने आयोजनकर्ताओं से बात करते नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में तो खान सर, ने 156 प्रकार के व्यंजन के इंतजाम की बात भी कही है।



मेरा सौभाग्य है कि…​ ​@PTI_News द्वारा X पर शेयर की गई वीडियो में खान सर स्टूडेंट्स की भीड़ के बीच हाथों में ढेरों राखियां लपेटे नजर आते हैं। ऐसे में जब PTI का माइक उन तक पहुंचता है, तो वह कहते है कि ‘यह मेरा सौभाग्य है कि मेरी स्टूडेंट्स मुझे राखी बांधते हैं। हमें अपनी समृद्ध संस्कृति की रक्षा करनी होगी। रक्षाबंधन भाई-बहन का त्योहार है। और यह धागा उनके बंधन और स्नेह का प्रतीक है।’
हाथ ही नहीं उठ रहा है!इस वीडियो में खान सर को यह कहते सुना जा सकता है कि ‘हाथ ही नहीं उठ रहा है।’ X पर @nedricknews ने यह वीडियो को ‘खान सर को लड़कियों ने बांधी 15 हजार राखी’ कैप्शन के साथ पोस्ट किया है। जिसमें वह अपनी भावनाएं बताते नजर आ रहे हैं। 

खान सर रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कहते है कि ‘इस कलयुग में हम इतने सौभाग्यशाली है कि इतनी राखी हमे बांधी गई है। अब हम उठेंगे कैसे, एक आदमी को तो हमें पकड़कर ले जाना होगा।’ साथ ही, खान सर अपनी बहनों को 99 रुपये में क्रैश कोर्स का गिफ्ट देते हुए राखी बांधने की जिम्मेदारी निभाने की बात करते भी नजर आते हैं।
सबसे पहली राखी… इस वीडियो को @HNTNEWSOFFICIAL नाम के हैंडल ने पोस्ट करते हुए लिखा- खान सर ने सबसे पहले दिव्यांग लड़की से राखी बंधवाई। रक्षाबंधन स्पेशल 2025
Loving Newspoint? Download the app now