आरा: बनारस और हावड़ा के बीच एक बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है। यह ट्रेन बिहार के जगदीशपुर प्रखंड से गुजरेगी। साथ ही भोजपुर जिले के उदवंतनगर और कोइलवर प्रखंड के कुछ हिस्सों को भी छुएगी। इसके लिए जगदीशपुर प्रखंड के कई गांवों में जमीन का चुनाव किया जा रहा है। भोजपुर के जिलाधिकारी ने इस बारे में एक नोटिस जारी किया है। उन्होंने जगदीशपुर के अंचलाधिकारी को बुलेट ट्रेन के रास्ते में आने वाली जमीन को चिह्नित करने के लिए कहा है। नोटिस में जमीन का प्रकार, कितनी जमीन चाहिए और किस खेसरा की जमीन है, यह सब जानकारी दी गई है। इन गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेनराष्ट्रीय उच्च रेल कॉर्पोरेशन (National High-Speed Rail Corporation) इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। जमीन की जानकारी मिलने के बाद उसे खरीदने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जगदीशपुर प्रखंड के भटौली, बिमवा, चकवा, दावा, हरदिया, हरिगांव, हेतमपुर, कटाईबोझ, कौरा, तीयर, उतरदाहा और तुलसी जैसे गांवों से यह बुलेट ट्रेन गुजरेगी। इसके लिए रूट का नक्शा तैयार हो गया है। यह भी तय हो गया है कि किस गांव में कितनी जमीन चाहिए। राजस्व कर्मचारी कर रहे गांवों के सर्वेजगदीशपुर के अंचलाधिकारी विश्वजीत निलांकार ने बताया कि पहले चरण में राजस्व कर्मी को काम दिया गया है। वे जगदीशपुर अंचल के उन गांवों में जा रहे हैं, जहां बुलेट ट्रेन के लिए रेल लाइन बनेगी। वे वहां जमीन मालिकों का नाम और पता पता कर रहे हैं। इसकी रिपोर्ट बनाकर जिला पदाधिकारी को दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि कौन सी जमीन सरकारी है, इसकी भी सूची बनाई जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही भूमि अधिग्रहण करने को लेकर कोई निर्देश आता है तो नोटिस निर्गत कर जमीन मापी कराने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।
You may also like
KL Rahul ने रचा नया कीर्तिमान, इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 9,000 रन और इंग्लैंड में गावरस्कर के खास क्लब में भी हुए शामिल
'नशे से दूरी – है जरूरी'' अभियानः केन्द्रीय मंत्री चौहान ने नशामुक्त भारत बनाने की दिलाई शपथ
दून मेडिकल कॉलेज मेें स्थापित होगा ऑर्गन बैंक
जब संविधान बचेगा तभी आरक्षण बचेगा: माता प्रसाद पाण्डेय
मप्रः शिवपुरी नगरपालिका के निलंबित उपयंत्री एवं सहायक यंत्री पर एफआईआर