Next Story
Newszop

राजस्थान में फिल्मी स्टाइल में बच्चा चोरी, नर्सिंग स्टाफ की ड्रेस पहनीं महिला सरकारी अस्पताल से ले गई 3 दिन का बच्चा

Send Push
राजसमंद : राजस्थान के राजसमंद जिले में सोमवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। इसमें नाथद्वारा के जिला अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की ड्रेस में एक महिला ने तीन दिन के नवजात शिशु की चोरी कर फरार हो गई। इसको लेकर सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें नर्सिंग स्टाफ की ड्रेस में एक महिला नवजात बच्चे को ले जाते हुए दिख रही है। इधर, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने महिला के तलाश शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।



नर्सिंग कर्मी की ड्रेस में चुराया नवजात बच्चे को



हैरान करने वाली इस घटना से नाथद्वारा के जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार सुखड़िया नगर निवासी विद्या पत्नी चेतन भील को आरोपी महिला जांच के बहाने अपने साथ ले गई। इस बीच आरोपी महिला ने बच्चों की बुआ को आधार कार्ड लाने के बहाने बाहर भेज दिया, तभी मौका पाकर आरोपी महिला नवजात बच्चे को लेकर फरार हो गई। यह पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जहां वह बच्चे को ले जाती हुई दिखाई दे रही है।।आरोपी महिला ने चेहरे पर मास्क पहन रखा है। जिसके कारण उसके चेहरे की पहचान नहीं हो पाई।



अस्पताल प्रशासन की सुरक्षा को लेकर उठे गंभीर सवाल



नाथद्वारा जिला अस्पताल में नवजात बच्चे की चोरी की घटना से सनसनी फैल गई है। अस्पताल में भर्ती प्रसूता महिलाओं में भय का माहौल है। नर्सिंग स्टाफ के ड्रेस में बच्चों की चोरी की घटना के बाद अस्पताल प्रशासन पर कई बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। इधर प्रसूता महिलाएं अब नर्सिंग स्टाफ को संदेह की नजरों से देखने लगी हैं। इधर, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी महिला की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।।पुलिस का दावा है कि वह जल्द बच्चों को हासिल कर लेगी।

Loving Newspoint? Download the app now