Next Story
Newszop

प्रेगनेंट औरत का मिक्सर ग्राइंडर चलाना कहीं खतरनाक तो नहीं? वाइब्रेशन का शिशु पर पड़ेगा कैसा असर

Send Push

गर्भवती महिलाओं के मन में कई तरह के सवाल होते हैं और अगर पहली बार मां बनने जा रही हों, तो मन में और भी ज्‍यादा संशय रहता है। बड़ी-बड़ी चीजों को लेकर ही नहीं बल्कि घर के छोटे-मोटे कामों को लेकर भी लगता है कि इसका बच्‍चे पर क्‍या असर पड़ेगा। लगभग हर भारतीय महिला प्रेग्‍नेंसी में भी घर के काम करती ही है और इसमें मिक्‍सर ग्राइंडर का इस्‍तेमाल करना भी शामिल है।

अब सवाल यह उठता है कि क्‍या प्रेग्‍नेंसी में मिक्‍सर ग्राइंडर का उपयोग करना सुरक्षित रहता है या फिर इसकी वाइब्रेशन से बच्‍चे को नुकसान पहुंच सकता है? गायनेकोलॉजिस्‍ट डॉक्‍टर तनुज लवानिया राय ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर के बताया है कि गर्भवती महिलाओं को मिक्‍सर ग्राइंडर का प्रयोग करना चाहिए या


देखें वीडियो​

मिक्‍सर ग्राइंडर का प्रेग्‍नेंसी पर असर image

गायनेकोलॉजिस्‍ट डॉक्‍टर तनुज लवानिया राय का कहना है कि इस बात को साबित करने के लिए कोई वैज्ञानिक प्रमाण मौजूद नहीं है कि मिक्‍सर ग्राइंडर का इस्‍तेमाल करने से शिशु को नुकसान हो सकता है। यहां तक कि इससे निकलने वाली वाइब्रेशन सुपरफीशियल होती हैं और गर्भाशय तक नहीं पहुंच पाती हैं।


शिशु तक नहीं पहुंचती हैं image

मिक्‍सर ग्राइंडर की सरफेस वाइब्रेशन गर्भाशय या शिशु को प्रभावित नहीं करती हैं। डॉक्‍टर राय का यह भी कहना है कि शिशु गर्भाशय के अंदर एम्निओटिक फ्लूइड से सुरक्षित रहता है जिससे उस तक मिक्‍सर की वाइब्रेशन नहीं पहुंच पाती हैं। अध्‍ययनों में भी सामने आया है कि होम एप्‍लायंसेस से गर्भवती महिला को कोई नुकसान नहीं होता है। इसमें मिक्‍सर ग्राइंडर भी शामिल है।


मिक्‍सर ग्राइंडर का शोर image

ये तो थी एक्‍सपर्ट की राय, अब कई महिलाओं को मिक्‍सर ग्राइंडर से निकलने वाली आवाज से शिशु की सेहत को नुकसान होने का डर लगा रहता है। बता दें कि शिशु को गर्भाशय में तेज आवाज से इंसुलेशन मिलता है जिससे उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। इसके अलावा मिक्‍सर ग्राइंडर चलाने में कोई बहुत मेहनत नहीं लगती है। यह मां के लिए भी एकदम सुरक्षित है।


क्‍या कहती हैं स्‍टडी image

Pubmed में प्रकाशित एक स्‍टडी में गर्भवती महिला पर बाहरी वाइब्रेशन के प्रभाव की जांच की गई थी। इसमें पाया गया कि लो इंटेंसिटी वाली वाइब्रेशन जो कि होम एप्‍लायंसेस से निकलती हैं, उनका भ्रूण की सेहत या विकास पर कोई असर नहीं पड़ता है। इस स्‍टडी भी यह भी बताया गया कि हल्की वाइब्रेशन प्रेग्‍नेंसी में सुरक्षित होती है और इससे मां को कोई शारीरिक असहजता नहीं होती है।


प्रेग्‍नेंसी में एप्‍लायंसेस यूज करने के टिप्‍स image

डिवाइस का इस्‍तेमाल करते समय पीठ पर अनावश्‍यक स्‍ट्रेस न डालें। आरामदायक पोजीशन में खड़ी या बैठी रहें। थोड़ी देर के लिए ही खड़ी रहें और जब थकान महसूस हो, तब आराम करें। अपने शरीर से मिलने वाले असहजता के संकेतों पर ध्यान दें। जब भी ऐसे संकेत मिलें, तुरंत आराम करें।

डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित रील पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Loving Newspoint? Download the app now